Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भ्रामक रिपोर्टिंग से मंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने पर हाईकोर्ट गंभीर ▪️मंत्री गोविंद राजपूत के आवेदन पर 9 अक्टूबर तय की सुनवाई

भ्रामक रिपोर्टिंग से मंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने पर हाईकोर्ट गंभीर

▪️मंत्री गोविंद राजपूत के आवेदन पर 9 अक्टूबर तय की सुनवाई



तीनबत्ती न्यूज: 26 सितम्बर,2025

सागर/जबलपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने माननीय उच्च न्यायालय में एक आवेदन प्रस्तुत कर माननीय उच्च न्यायालय की कार्यवाही को कुछ समाचार पत्रों एवं एक यूट्यूब चैनल द्वारा गलत ढंग से प्रकाशित और प्रसारित करते हुए उनकी सियासी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले भ्रामक समाचारों के विरुद्ध अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए उचित निर्देश जारी किये जाने का अनुरोध किया है।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सर्राफ की खंडपीठ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आवेदन पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मामले में अगली सुनवाई की तारीख 9 अक्टूबर 2025 निर्धारित की है।

दरअसल, मंत्री राजपूत के विरुद्ध विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए शपथ पत्र को लेकर एक याचिका दायर की गई थी। इस मामले में 25 सितंबर एक सामान्य सुनवाई  हुई। मंत्री ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत के संज्ञान में यह बात रखी कि सुनवाई की कार्यवाही को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया तथा पारित आदेश से विपरीत समाचार प्रकाशित-प्रसारित किए गए, जिससे उनकी छवि को धक्का लगा है।

गौरतलब है कि सागर निवासी एक याचिकाकर्ता ने मंत्री श्री राजपूत के परिवार से जुड़ी शैक्षणिक संस्था की संपत्तियों का उल्लेख शपथ पत्र में निजी संपत्ति के रूप में नहीं करने एवं  विक्रय पत्रों से पृथक राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज खसरा नंबरों के आधार पर इन संपत्तियों को छिपाने और आशिक परिवर्तनों को नहीं दर्शित करने को लेकर मंत्री राजपूत सहित भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त के विरुद्ध याचिका प्रस्तुत की है। हालांकि, न्यायालय द्वारा अब तक इस संबंध में किसी भी पक्ष को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।

मंत्री राजपूत ने भ्रामक रिपोर्टिंग पर कड़ा एतराज जताते हुए अदालत से उचित निर्देश जारी करने की मांग की है। अब पूरे मामले की सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी।

Share:

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली, एवं हस्ताक्षर अभियान किया ग्रामीण कांग्रेस नें ▪️राहतगढ़ के चौक पर पुष्पवर्षा क़र भूपेंद्र मुहासा का स्वागत हुआ

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली, एवं हस्ताक्षर अभियान किया ग्रामीण कांग्रेस नें 

▪️राहतगढ़ के चौक पर पुष्पवर्षा क़र भूपेंद्र मुहासा का स्वागत हुआ


तीनबत्ती न्यूज: 26 सितम्बर,2025

सागर: जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा और कांग्रेस नेता नीरज शर्मा के नेतृत्व में राहतगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चलाया गया और हस्ताक्षर कराए गए। इस मौके पर एक सभा भी आयोजित की गई। 

विधानसभा स्तरीय बैठक 

संगठन की बैठक कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के निवास के पास जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुहासा नें संगठन की मजबूती की बात कहीं। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति है, सारे कार्यकर्त्ता एकजुटता सें संगठन को ताकत दें।कार्यकर्ताओ के लिए शीघ्र ही प्रशिक्षण शिविरो का आयोजन किया जाएगा, जिससे अच्छे एवं वैचारिक रूप सें मजबूत  कार्यकर्त्ता बनेगे। बैठक को प्रत्याशी रहे पं नीरज शर्मा नें सम्बोधित करते हुए कहा कि में सुरखी के कार्यकर्ताओ का ऋणी हूँ, आपके सुख दुःख और संघर्ष में सदैव साथ रहूँगा।  सहप्रभारी मनोज कपूर एवं स्थानीय नेताओं नें भी बैठक में अपनी बात रखी।संचालन नगर पालिका अध्यक्ष गोलू राय नें किया।

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली निकाली 

बैठक के पश्चात् विशाल रैली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में कांग्रेस जन हाथो में वोट चोर गद्दी छोड़ की तख्तीया लेकर चल रहे थे, रैली का आरम्भ नीरज शर्मा के निवास सें आरम्भ हुआ, वोट चोर रैली झण्डा चौक पहुंची जहाँ युवा नेता रईस कुरैशी के नेतृत्व में सेकड़ो कार्यकर्त्ताओ नें अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा का नागरिक अभिनन्दन किया, रैली नें झंडा चौक पर एवं विशाल जनसभा का रूप ले लिया।

 जन सभा आयोजित हुई

सभा को सम्बोधित करते  जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने कहा कि कांग्रेस नेता श्री राहुल गाँधी वोट चोरी पर पूरे देश को जागरूक कर रहे है, हस्ताक्षर अभियान के माध्यम सें राहुल गाँधी की बात का समर्थन करें। सुरखी में हम आने वाला चुनाव 50000 वोट से जीतेंगे। लेकिन उसके पहले हमें अपने भीतर के जयचंदों की पहचान करना है।यह जिम्मेदारी कांग्रेस के एक एक कार्यकर्त्ता की है।सुरखी का चुनाव वोट चोरी का बड़ा उदाहरण है । नीरज शर्मा के साथ में पूरी ताकत के साथ खड़ा हूँ।  सभा में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे  नीरज शर्मा नें कहा कि मुझे चुनाव कैसे हराया गया यह क्षेत्र की जनता भली भाती जानती है। पर में हारने के बाद भी घर नहीँ बैठा, आप लोगो के सुख दुःख में हमेशा शामिल रहा। विधायक भले ही न बना हूँ, पर संघर्ष में आपके साथ खड़ा हूँ। और खड़ा रहूँगा।

ये रहे शामिल

प्रमुख लोगो में  प्रहलाद पटेल, निरंजन मामा, प्रभु मिश्रा, बंटी चौबे, डॉक्टर वीरेंद्र लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष गोलू राय, बृजेश सिंह ठाकुर, लाल मियां भाई, फहीम कुरेशी,गोलू चौबे,  प्रणव राजपूत,मनोज पवार,नसीम कुरैशी, नंदकिशोर भारती, सलीम पार्षद, अनिल ताम्रकार, रुस्तम साह पार्षद, राजू अहिरवार, युसूफ राजू, पटेल, मुन्नालाल अहिरवार, मुफफा कुरैशी, रईस कुरेशी, शादाब मंसूरी, विनोद मुहासा, शोएब कुरैशी, अबू हुरेरा सागर से नीलोफर चमन अंसारी पार्षद, रिचा सिंह पार्षद,वसीम पार्षद, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, नूरुल पठान, सहित हजारों की संख्या में लोगो नें सभा एवं हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।उक्त आशय की जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने दी।

Share:

आयकर की राशि डकार गए राहतगढ़ बीईओ : समग्र शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग

आयकर की राशि डकार गए राहतगढ़ बीईओ : समग्र शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग


तीनबत्ती न्यूज: 26 सितम्बर, 2025

सागर। राहतगढ़ ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षकों के फरवरी माह से विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आयकर की तीसरी किश्त की कटौती तो कर ली गई लेकिन यह राशि आयकर विभाग में जमा नहीं किए जाने से शिक्षक डिफाल्टर हो गये हैं और उन्हें नोटिस मिल रहे हैं। वही बीईओ एनके तंतुवाय भ्रामक बयान देकर शिक्षकों को गुमराह कर रहे हैं। इस संबंध में समग्र शिक्षक संघ  ने संभागायुक्त एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि शिक्षकों के वेतन से प्रतिमाह आयकर की राशि काटी जाती है और इसे आयकर में जमा करने का दायित्व संबंधित ब्लॉक के बीईओ का होता है। सागर जिले के सभी ब्लॉकों के बीईओ द्वारा  शिक्षकों की आयकर कटौती की राशि जमा कर दी गई, लेकिन राहतगढ़ बीईओ एनके तंतुवाय ने सीए के साथ मिलकर कमीशनबाजी के चक्कर में सैकड़ों शिक्षकों की राशि आयकर विभाग में जमा ही नहीं की। लगभग छह माह पूर्व फरवरी में आयकर की राशि करवा चुके शिक्षकों ने ई फाइलिंग करवाई तो पता चला कि राशि आयकर विभाग में जमा ही नहीं की गई। अब शिक्षकों को ई फाइलिंग न कर पाने के कारण आयकर विभाग से नोटिस मिल रहे हैं।

 बीईओ तंतवाय कर रहे गुमराह:

शिक्षकों का कहना है कि आयकर जमा करने की  जिम्मेदारी बीईओ की होती है लेकिन जब से राहतगढ़ का प्रभार एन के तंतुवाय को मिला है तब से हर वर्ष आयकर  ई फाइलिंग करने में दिक्कत आती है। बीईओ और सीए की सांठगांठ से कमीशन बाजी की जा रही है। शिक्षकों ने बताया कि बीईओ ने न ही संकुल और न ही शिक्षकों को कभी निर्देश दिए कि वह स्वयं सीए के पास जाकर ई फाइलिंग करवाए। वहीं सिर्फ राहतगढ़ ब्लाक के बीईओ कह रहे हैं कि शिक्षकों को स्वयं सीए के पास जाकर आडिट कराना था। यह हास्यास्पद नियम सिर्फ राहतगढ़ ब्लाक में ही लागू है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई थी लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।


सैकड़ों शिक्षक रिटर्न भरने से वंचित:

एन.के तंतुवाय की   मनमानी के चलते शिक्षक उमा शुक्ला, मंजूलता राय, हेमलता पचौरिया, सरिता ताम्रकार, सपना जैन, सरिता गुप्ता, सबीहा सुल्तान, उदय पवार, सूरज सौर, बबीता दुबे, पुरुषोत्तम रिछारिया, सरिता यादव, तारिक खान, माधुरी जैन,महेश अहिरवार, महेंद्र सिंह ठाकुर, हरिओम पाठक, नवनीता विनोदे, वर्षा चौरसिया, रामदीन अहिरवार, संतोष अहिरवार, महेंद्र गौतम, सुषमा जैन, विनोद जैन  के अलावा राहतगढ़, मैहर, झिला जरुआखेड़ा, पीपरा एवं सिहोरा संकुल के सैकड़ों शिक्षक हैं जो बीईओ की मनमानी के कारण ई रिटर्न फाइल नहीं कर सके हैं। समग्र शिक्षक संघ ने कलेक्टर एवं संभागायुक्त से बीईओ एन.के तंतवाय पर कार्रवाई की मांग की है।

बीईओ का कहना:

राहतगढ़ बीईओ एन.के तंतुवाय का कहना है कि मैंने संकुलों के लिए आयकर जमा कराने के लिए मौखिक कहा था। जिम्मेदारी किसकी, के सवाल को वह टाल गए और कहा कि स्टाफ कम है इसलिए राशि जमा नहीं कर सके।

Share:

SAGAR: रहली की कोपरा नदी मे डूबने से तीन नवयुवको की मौत : SDRF की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया शोक

SAGAR: रहली की  कोपरा नदी मे डूबने से तीन नवयुवको की मौत : SDRF की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया शोक


तीनबत्ती न्यूज: 26 सितंबर,2025

सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना अंतर्गत बलेह पुलिस चौकी क्षेत्र से निकली कोपरा नदी मे डूबने से तीन नवयुवको की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच मे ले लिया है। ये नवयुवक दोस्तो के साथ नहाने गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया। SDRF की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी। गांववासियों की मदद से शव निकाले गए। इस हादसे पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दुख व्यक्त किया है। घटनास्थल पर अभिषेक भार्गव पहुंचे। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

रहली की कोपरा नदी में डूबने से तीन युवकों की दुखद मौत



यह भी पढ़ेमुख्यमंत्री डा यादव ने खेला शतरंज : मिशन शतरंज की शुरुआत की

नहाने गए थे युवक


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गढाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजौरा निवासी तीन युवक शुभम विश्वकर्मा, शिवम कुर्मी और राम राजा बुंदेला बासीपुरा स्थित कोपरा नदी के चकराघाट पर नहाने के लिए आये थे कि पानी के बहाव मे आने से तीनो युवक पानी मे डूब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी से तीनो युवको के शव बरामद किए गए और पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जहा से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिए गए है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फेल गई।

यह भी पढ़ेSAGAR: राजस्व की समीक्षा बैठकों में गैरहाजिर रहने वाला पटवारी सस्पेंड



समय पर नहीं पहुंची SDRF 

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि समय पर sdrf की टीम नहीं पहुंच सकी ।स्थानीय लोगों ने मदद की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ग्राम बादीपुरा के पास कोपरा नदी में दुखद घटना घटित हुई, जिसमें गुंजौरा निवासी तीन नवयुवकों  शिवम पिता श्री सेवा (उम्र 17 वर्ष), रामराजा पिता श्री वीरेंद्र बुंदेला (उम्र 17 वर्ष), शिवम पिता श्री जगन्नाथ विश्वकर्मा (उम्र 18 वर्ष) की डूबने से असमय मृत्यु हो गई।दुर्भाग्यवश SDRF दल समय पर नहीं पहुँच पाया, लेकिन हमारे ग्रामवासियों के सहयोग से तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया। सूचना प्राप्त होते ही दीपू (अभिषेक भार्गव) तुरंत मौके पर पहुँचे और एम्बुलेंस सहित आवश्यक व्यवस्थाएँ कीं।

यह भी पढ़ेसागर महापौर संगीता तिवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की

उन्होंने लिखा कि होनी को कोई टाल नहीं सकता, लेकिन इस कठिन और दुःखद घड़ी में किसी का सहारा बनना अपने आप में बड़ी बात है।  ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

सागर की श्रद्धांजलि योजना प्रदेश के लिए मॉडल बनेगी : आप और आगे बढ़े सरकार आपके साथ है: मुख्यमंत्री डॉ यादव

सागर की श्रद्धांजलि योजना प्रदेश के लिए मॉडल बनेगी : आप और आगे बढ़े सरकार आपके साथ है: मुख्यमंत्री डॉ यादव


तीनबत्ती न्यूज:  25 सितम्बर 2025

सागर; सागर जिले में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के लिए कलेक्टर  संदीप जी आर के द्वारा शुरू की गई श्रद्धांजलि योजना संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए मॉडल बनेगी एवं आप सभी और आगे बढ़े इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी है। उक्त विचार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत 100 से अधिक लाभान्वित ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए सागर में व्यक्त किए। 


इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद सागर श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर में कहा कि सागर कलेक्टर के द्वारा श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से सभी विभागों में 100 से अधिक अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। यह योजना न केवल सागर के लिए बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए मॉडल बनेगी और इसी योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के द्वारा कम समय में सभी दस्तावेजों की जांच करने के उपरांत जो पीड़ित व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति इतनी बड़ी संख्या में प्रदान की गई है सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि आप सभी इस अनुकंपा नियुक्ति से और आगे बढ़ें सरकार आपके एवं आपके परिवार के लिए हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार का कोई जाता है तो जिसके परिवार पर पहाड़ टूटता है इस दुख को वही परिवार समझ सकता है। आज सागर में प. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर जो इतना महत्वपूर्ण कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि आज पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने पूरे हुए। 


कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल पश्चात से ही उन्होंने 1 वर्ष में 100 अनुकंपा नियुक्ति श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से कम समय में दी है और हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य किया है इस कार्य से संबंधित परिवार को एक संबल प्रदान हुआ है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कलेक्टर को निर्देश दिए की इस प्रकार के कार्य आगे लगातार जारी रखें और लाभान्वित करते रहे।

Share:

सनातन संस्कृति, जियो और जीने दो के भाव से जीवन जीना ही हमारी पहचान :सीएम डॉ. मोहन यादव ▪️विधायक शैलेन्द्र जैन की पहल पर सागर में वाचनालय निर्माण की घोषणा

सनातन संस्कृति, जियो और जीने दो के भाव से जीवन जीना ही हमारी पहचान :सीएम डॉ. मोहन यादव

▪️विधायक शैलेन्द्र जैन की पहल पर सागर में वाचनालय निर्माण की घोषणा


तीनबत्ती न्यूज: 25 सितम्बर,2025

सागर।महाकवि पद्माकर सभागार, मोतीनगर चौराहा, सागर में आज भारतीय जनता पार्टी जिला सागर एवं सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर कार्यकर्ता दिवस गोष्ठी और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन से की। मंच पर उन्होंने कन्या पूजन भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर जीने की प्रेरणा देती है। हमारी परम्पराएं सनातन संस्कृति की हैं, जिसका कभी अंत नहीं होगा। हम वसुधैव कुटुम्बकम् और सर्वे भवन्तु सुखिनः के भाव को जीवन में धारण करते हैं।  पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का एकात्मबोध दर्शन हमें सिखाता है कि जैसे हमारे प्राण हैं, वैसे ही पेड़-पौधे, जल, वायु और प्रकृति के हर घटक में जीवन है। यही कारण है कि हमारे देश में पर्व-त्योहार भी प्रकृति की पूजा से जुड़े हुए हैं।


डॉ. यादव ने कहा कि हस्ती मिटती नहीं मिटाने से, यह हमारी सनातन संस्कृति है। हम जियो और जीने दो के मूल सिद्धांत पर चलते हुए जीवन और प्रकृति में संतुलन बनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज 85 करोड़ लोगों को भोजन की व्यवस्था दी जा रही है। यह सेवा ही सच्चे अर्थों में प्रकृति और मानवता की सेवा है। मुख्यमंत्री ने जीवन के सूक्ष्म और बाह्य शरीर, पंचभूतों, चेतना और समाज में सेवा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनियों से लेकर साधु-संतों तक सभी की परंपराएं प्रकृति से जुड़ी रही हैं और यही सनातन संस्कृति का आधार है।

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन की मांग और घोषणा

सागर विधायक  शैलेन्द्र कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यकर्ता दिवस गोष्ठी हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए नवचेतना और ऊर्जा का संचार करने वाला है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सागर में एक वाचनालय (लाइब्रेरी) का निर्माण कराया जाए, जहाँ पं. दीनदयाल जी सहित महान विभूतियों से जुड़े प्रेरणादायी साहित्य उपलब्ध हो। इस साहित्य से युवा पीढ़ी प्रेरित होकर आगे बढ़ सके।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक जैन की इस मांग को तुरंत स्वीकार करते हुए घोषणा की कि  प्रत्येक संभाग, जिला और नगर स्तर पर गीता भवन निर्माण कराने का संकल्प लिया गया है। सागर में भी हम इसी भाव से वाचनालय का निर्माण कराएंगे।विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह घोषणा निश्चित रूप से सागर की युवा पीढ़ी को नए आयाम देगी।

जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि प्रदेश के मुखिया आज हमारे बीच हैं। वे मुख्यमंत्री से पहले एक समर्पित कार्यकर्ता हैं और हमेशा कार्यकर्ताओं के बीच रहते हैं। उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी का विचार था – “दरिद्र नारायण की सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है”। इसी ध्येय वाक्य को चरितार्थ कर हमारी सरकार अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सुविधाएँ पहुँचा रही है।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव,सांसद श्रीमती लता बानखेड़े,नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, बंडा विधायक श वीरेंद्र सिंह लोधी,भाजपा संभागीय प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी, जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा उपस्थित रहे।

सम्रोह में योगाचार्य विष्णु आर्य सहित विभिन्न वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया

ये रहे मोजूद

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सारोठिया, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, विष्णु आर्य, कृष्णवीर सिंह ठाकुर, जगन्नाथ गुरैया, मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखिया, नीरज यादव, मेघा दुबे, नीलम अहिरवार, मनीष चौबे, विक्रम सोनी, यश अग्रवाल, शैलेश केसरवानी, जाहर सिंह, प्रासुख जैन, नितिन सोनी, धरमू राय, डॉ. विनोद पंथी, जिनेश साहू, रीतेश तिवारी, धर्मेन्द्र खटीक, हेमंत यादव, देवेंद्र अहिरवार, कन्हई पटेल, नीरज गोलू कोरी, अमन चौरसिया,  रामू ठेकेदार, मनोज चौरसिया, डब्बू साहू, नीरज जैन, विशाल खटीक, देवेंद्र पप्पू फुसकेले, आलोक केसरवानी, सविता साहू, वैदेही पुरोहित, याकृति जड़िया, पूजा राधेश्याम सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share:

मुख्यमंत्री डा यादव ने खेला शतरंज : मिशन शतरंज की शुरुआत की

मुख्यमंत्री डा यादव ने खेला शतरंज : मिशन शतरंज की शुरुआत की

तीनबत्ती न्यूज:  25 सितम्बर 2025

सागरमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सागर में मिशन शतरंज का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कलेक्टर श्री संदीप जी आर की अभिनव पहल जिसके माध्यम से जिले के विद्यालयों में शतरंज सिखाने का कार्य शुरू किया गया है । इसी को आज जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रम प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को शतरंज खेलते हुए प्रदर्शनी स्थल पर रखा गया था। मुख्यमंत्री ने शतरंज देखकर तत्काल छात्र भौतिक सिंह जाट के साथ बैठकर शतरंज खेला।

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सीएम डा मोहन यादव ने खेला शतरंज : बढ़ाया हौसला

__________


 मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सफेद गोटी को चुना और खेलना शुरू किया। खेल में राजा, रानी, उट, घोड़ा, हाथी, प्यादा गोटियों को चलना शुरू किया। मुख्यमंत्री को खेलते देख मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत हतप्रभ रह गए और कहा कि आज मैने पहली बार मुख्यमंत्री को शतरंज खेलते देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विद्यार्थियों के मानसिक विकास के लिए अच्छी पहल है। इससे विद्यार्थियों को मानसिक विकास होगा जिससे वह आंगे बढ़ सकेंगे।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को लगाया गले




मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जैसीनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कलाकारों से मिले और उनकी प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने कलाकारों को अपने गले लगाकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कलाकारों से चर्चा की और कहा कि है सभी बुंदेली वाद्ययंत्र और बुंदेली प्रस्तुतियां बहुत ही सराहनीय अच्छी है।


Share:

किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों का दिया जाएगा मुआवजा : मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश में प्रथम बनाया जाएगा : सीएम डा यादव ▪️मुख्यमंत्री ने की जैसीनगर से मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत

किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों का दिया जाएगा मुआवजा  : मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश में प्रथम बनाया जाएगा : सीएम डा यादव 

▪️मुख्यमंत्री ने की जैसीनगर से मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत


तीनबत्ती न्यूज :  25 सितंबर 2025

सागर: प्रदेश कें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में जहां भी सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि अथवा बीमारी के कारण खराब हुई है। ऐसे सभी क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सोयाबीन की फसल का सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि सर्वे के पश्चात किसानों को क्षतिग्रस्त सोयाबीन की फसल का समुचित मुआवजा भी दिया जा रहा है। मख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सोयाबीन की फसल का एमएसपी रेट 5300 रू. निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को भी यही रेट दिया जाएगा। किसी भी किसान को घाटा नहीं सहने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में धान पर भी बोनस बढ़ाया गया है। किसानों को भावांतर भुगतान योजना के माध्यम से उनके खाते में बोनस का पैसा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एमएसपी से कम दर पर फसल बेची जाती है तो फसल का घाटा सरकार द्वारा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों की जिदंगी अच्छी और खुशहाल बने इसके लिए किसान सम्मान निधि केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लाड़ली बहनों के जीवन में खुशियां लाने के लिए लाड़ली बहनों को दीपावली की भाईदूज से हर माह 1500 रू. की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास योजनाएं चलाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत जैसीनगर में पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर आयोजित मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि के साथ-साथ पशुपालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। आज मध्यप्रदेश दुग्ध उत्पादन में तीसरे स्थान पर है। मध्यप्रदेश को हम दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पहले नंबर पर लाने का प्रयास कर रहे है। इसके लिए मध्यप्रदेश में किसानों को गाय पालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौशाला खोलने पर किसानों को लभगग 40 लाख रू. की राशि मुहैया कराई जा रही है। जिसमें 10 लाख रू. का अनुदान दिया जा रहा है।पं. दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करते हुए मध्यप्रदेश सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गाय और मोर पंख का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गौवंश हत्या को प्रतिबंधित करने का सख्त कानून बनाया है, इस कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त सजा का प्रावधान भी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार मध्यप्रदेश में गौवंश के संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरकार ने गाय के संरक्षण हेतु प्रति गाय 40 रू. तक का खर्च बढ़ाया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं बुंदेलखंड की 

सिंगल विंडो का शुभारंभ

समारोह में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प कार्यक्रम एवं सिंगल विंडो पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा कि सिटी गैस पोर्टल के माध्यम से गांव -गांव तक गैस का कनेक्शन घर-घर तक मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इसकी शुरुआत जैसीनगर से हो रही है। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो के माध्यम से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से कंपनियों द्वारा घर घर गैस कनेक्शन देने का काम किया जाएगा।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश में राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए प्रदेश में आज मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। इससे राशन लेने वालों की कतार खत्म हो जाएगी। हर परिवार का नाम एसएमएस मोबाइल पर होगा। राशन वितरण कार्यक्रम में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में घर घर तक गैस का वितरण पाईप लाईन के माध्यम से होगा। इस कार्य की भी आज से शुरुआत हुई है। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक बेहतर और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से वर्ष में 2 बार ग्राम सभाओं में राशन लेने वाले हितग्राहियों के नामों का वाचन किया जाएगा।

समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद डा. श्रीमती लता वानखेडे ने कहा यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है जिसने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी परिवार भूखा ना सोए। हर नागरिक को उसके अधिकार का राशन समय पर और सम्मान पूर्वक मिले यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है। खाद्य सुरक्षा और नागरिक आपूर्ति को लेकर प्रदेश सरकार की योजनाएं प्रदेश की जनता की ताकत बन रही हैं। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को अनाज, गेहूं, चावल आवश्यक वस्तुएं रियायती दर पर मिल रही हैं। फ्री राशन योजना के तहत लाखों परिवार बिना किसी शुल्क के मासिक राशन मिल रहा है। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत अब प्रदेश के नागरिक देश के किसी भी राज्य में जाकर अपना राशन ले सकते हैं। यह प्रवासी मजदूरों और कामगारों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है।

समारोह को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, विधायक नरयावली श्री प्रदीप लारिया ने भी संबोधित किया। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लगभग 215 करोड़ के निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प योजना एवं सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सिंगल विंडो पोर्टल का शुभारंभ किया गया। समारोह में विधायक बीना श्रीमती निर्मला सप्रे, श्री श्याम तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, श्री अरुणोदय चौबे, श्रीमती पारुल साहू, श्री अभय दरे, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती हिमानी खन्ना, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, एसपी श्री विकास शाहवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जैसीनगर को नगर परिषद बनाने की घोषणा की : बेवस नदी परियाजना को मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सागर जिले के जैसीनगर में आयोजित अन्न सुरक्षा संकल्प जागरूकता कार्यक्रम में सागर जिले में विभिन्न विकास कार्याें की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जैसीनगर को नगर परिषद बनाने, जैसीनगर का नाम जैसीनगर से बदलकर जयशिवनगर रखने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सागर जिले में बेवस नदी परियोजना की स्वीकृति की घोषणा की, वहीं जैसीनगर में महाविद्यालय के अधूरे कार्य को पूर्ण कर उसका नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने की घोषणा की। वही जैसीनगर में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मसुरयाही-तोडा मार्ग लगभग 25 कि.मी. के निर्माण की घोषणा की।



मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लगभग 215 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सागर जिले के जैसीनगर में आयोजित अन्न सेवा जागरुकता शुभारंभ समारोह में लगभग 215 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह स्थल पर लगभग 155.30 करोड़ की  लागत के 29 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया वहीं मुख्यमंत्री ने लगभग 59.69 करोड़ की लागत के 16 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।  लोकार्पित कार्यों में जनपद बीना में 386.87 लाख रुपए की लागत से निर्मित शासकीय पी.जी.महाविद्यालय में 06 अतिरिक्त कक्ष, नरयावली में मोठी में 147 लाख रुपए की लागत से हाई स्कूल, नरयावली में जरुआखेड़ा में 1000.43 लाख रुपए की लागत से निर्मित 06 ट्रेड भवन, 60 सीटर बालक छात्रावास , 01-एफ, 02-एच, 04-आई टाईप आवास गृह, न. नि. सागर में 640.27 लाख रुपए की लागत से निर्मित संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, जनपद जैसीनगर में 211.60 लाख रुपए की लागत से निर्मित  02 नग एफ टाईप एवं 02 नग जी टाईप आवास गृह, जनपद रहली के ग्राम चौरई तहसील गढ़कोटा में 742.59 लाख रुपए की लागत से निर्मित कैथ नदी पर भटुआ तक पहुॅचमार्ग हेतु पुलनिर्माण पहुॅचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य, जनपद रहली हिनोता-गढ़ाकोटा मार्ग में 430.02 लाख रुपए की लागत से निर्मित गधेरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल, जनपद रहली में 938.38 लाख रुपए की लागत से निर्मित चनौआ-हर्दी-जूना-जामघाट मार्ग के कि.मी. 19/10 में कैथ नदी पर उच्च स्तरीय पुल पहुंचमार्ग,  जनपद जैसीनगर में 1159 लाख रुपए की लागत से निर्मित पड़रई से ढकरई तक मार्ग, नगर परिषद बिलहरा में 11.500 लाख रुपए की लागत से निर्मित राधाकृष्ण  मंदिर के पास सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम निर्माण कार्य एवं सौन्दमर्यीकरण लनागत 63 लाख, वार्ड क्रमांक 05 में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत सामुदायिक भवन लागत 15 लाख, वार्ड क्रमांक 11 सींगना में सामुदायिक भवन लागत 7.3 लाख, वार्ड क्रमांक 06 में मेन रोड से लक्ष्मी साहू एवं बालक ब्रांच से दयाली कोरी तक सी.सी.रोड लागत 10.85 लाख, वार्ड क्रमांक 12 में स्कूल से शिवशरण तक सी.सी.रोड लागत 5 लाख एवं नगर परिषद सुरखी में 200 लाख रुपए की लागत से निर्मित पं.दीनदयाल उपाध्यागय बस स्टेण्ड  का लोकार्पण किया।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर प्रवास के दौरान जनपद राहतगढ़ में भैंसा से पथरिया तिगड्डा मार्ग निर्माण लंबाई 4-60 किमी लागत 555 लाख, ग्राम झिला से मुरली बासौदा मार्ग निर्माण लंबाई 5-60 किमी लागत 728 लाख, जलंधर जिला सागर में शास0 प्रा0 बा0 शालाका निर्माण कार्य लागत 43 लाख, जनपद जैसीनगर में ग्राम तेंन्दूडाबर से सेमरा गोपालमन मार्ग लंबाई 5-50 किमी लागत 538 लाख, जनपद जैसीनगर में ग्रामबांसा से सरखडी मार्ग निर्माण लंबाई 5-00 किमी 500 लाख, ग्राम सहजपुरी बुजुर्ग से सहजपुरी खुर्द मार्ग निर्माण लंबाई 2-40 किमी लागत 330 लाख, ग्राम बिलहरा, बेरखेडी, निटर्री मार्ग निर्माण लंबाई 5-75 किमी लागत 895 लाख, ग्राम घाटसेमरा से किल्लाई मार्ग निर्माण लंबाई 3-00 किमी लागत 306 लाख, ग्राम केवलारी से सहजपुरी बुजुर्ग मार्ग निर्माण लंबाई 2-50 किमी लागत 308 लाख, मोकलपुर पहुंचमार्ग निर्माण कार्य लंबाई 3-90 किमी लागत 800 लाख, जुझारपुरा से महुआखेडा मार्ग लंबाई 3-00 किमी लागत 455 लाख,


जनपद बीना में खिमलासा  में शास0 प्रा0 बा0 शाला का निर्माण कार्य लागत 43 लाख, खिमलासा में शासकीय मा0शाला का निर्माण कार्य लागत 51 लाख, जनपद रहली में छिरारी में शासकीय मा0शाला का निर्माण कार्य लागत 51 लाख, न.पा. गढाकोटा में 100 सीटर केजीबीव्ही टाइप-3 छात्रावास भवन का निर्माण कार्य लागत 179 लाख, न.नि. सागर  में शासकीय कन्या पी.जी.महाविद्यालय में छात्रावास निर्माण कार्य लागत 129 लाख, जनपद बीना  में भानगढ़ में उपतहसील, (370 वर्गमीटर) का निर्माण कार्य लागत 179 लाख, सागर जिले के एस.एच.-14 से पडरिया मार्ग के कि.मी. 2/8 में सिलार नदी पर जलमग्नीय पुलनिर्माण कार्य लागत 840 लाख, सागर जिले के ग्राम नौगांव में नौगांव-बरोदिया मार्ग में गणेषा नदी पर जलमग्नीय पुलनिर्माण कार्य लागत 937 लाख, शासकीय महाविद्यालय, बीना में बाउंड्री वॉल का निर्माण लागत 131 लाख,  जनपद पंचायत भवन बीना लागत 525.67 लाख,  नगरपरिषद बिलहरा में वार्डक्रमांक 11 में मंगल भवन निर्माण कार्य लागत 200 लाख,  वार्डक्रमांक 11 में खेल स्टे्डियम निर्माण कार्य लागत 200 लाख, वार्ड क्रमांक 05 एवं 06 में कार्यालय भवन से बस स्टेसण्ड  तक रोड चौड़ीकरण एवं चौराहा निर्माण कार्य  लागत 63 लाख, उपयोगिता जल प्रबंधन (लिक्विड वेस्टं मैनेजमेंट)निर्माण कार्य लागत 500 लाख,  न.नि. सागर में आयुर्वेद कॉलेज का निर्माण लागत 5155 लाख, पं.दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में उन्नयन कार्य लागत 120 लाख, जनपद सागर में जनपद पंचायत भवन का निर्माण लागत 525.67 लाख एवं बीटी रोड़ बाग खैजरा से चावड़ा लंबाई 2-5 किमी निर्माण लाख 242.72 लाख  का भूमिपूजन किया।




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive