Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: रहली की कोपरा नदी मे डूबने से तीन नवयुवको की मौत : SDRF की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया शोक

SAGAR: रहली की  कोपरा नदी मे डूबने से तीन नवयुवको की मौत : SDRF की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया शोक


तीनबत्ती न्यूज: 26 सितंबर,2025

सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली थाना अंतर्गत बलेह पुलिस चौकी क्षेत्र से निकली कोपरा नदी मे डूबने से तीन नवयुवको की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच मे ले लिया है। ये नवयुवक दोस्तो के साथ नहाने गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया। SDRF की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी। गांववासियों की मदद से शव निकाले गए। इस हादसे पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दुख व्यक्त किया है। घटनास्थल पर अभिषेक भार्गव पहुंचे। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

रहली की कोपरा नदी में डूबने से तीन युवकों की दुखद मौत



यह भी पढ़ेमुख्यमंत्री डा यादव ने खेला शतरंज : मिशन शतरंज की शुरुआत की

नहाने गए थे युवक


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गढाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजौरा निवासी तीन युवक शुभम विश्वकर्मा, शिवम कुर्मी और राम राजा बुंदेला बासीपुरा स्थित कोपरा नदी के चकराघाट पर नहाने के लिए आये थे कि पानी के बहाव मे आने से तीनो युवक पानी मे डूब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी से तीनो युवको के शव बरामद किए गए और पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जहा से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिए गए है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फेल गई।

यह भी पढ़ेSAGAR: राजस्व की समीक्षा बैठकों में गैरहाजिर रहने वाला पटवारी सस्पेंड



समय पर नहीं पहुंची SDRF 

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि समय पर sdrf की टीम नहीं पहुंच सकी ।स्थानीय लोगों ने मदद की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ग्राम बादीपुरा के पास कोपरा नदी में दुखद घटना घटित हुई, जिसमें गुंजौरा निवासी तीन नवयुवकों  शिवम पिता श्री सेवा (उम्र 17 वर्ष), रामराजा पिता श्री वीरेंद्र बुंदेला (उम्र 17 वर्ष), शिवम पिता श्री जगन्नाथ विश्वकर्मा (उम्र 18 वर्ष) की डूबने से असमय मृत्यु हो गई।दुर्भाग्यवश SDRF दल समय पर नहीं पहुँच पाया, लेकिन हमारे ग्रामवासियों के सहयोग से तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया। सूचना प्राप्त होते ही दीपू (अभिषेक भार्गव) तुरंत मौके पर पहुँचे और एम्बुलेंस सहित आवश्यक व्यवस्थाएँ कीं।

यह भी पढ़ेसागर महापौर संगीता तिवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की

उन्होंने लिखा कि होनी को कोई टाल नहीं सकता, लेकिन इस कठिन और दुःखद घड़ी में किसी का सहारा बनना अपने आप में बड़ी बात है।  ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive