Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर सहायक यंत्री सस्पेंड

अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर सहायक यंत्री सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज :  13 नवम्बर 2025
सागर
: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने जनपद पंचायत हटा जिला दमोह में पदस्थ सहायक यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अमर सिंह आदिवासी को अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर तकनीकी स्वीकृति जारी करने पर निलंबित कर दिया। सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने हेतु बुलाने के बाबजूद उपस्थित नहीं हुए। सहायक यंत्री द्वारा प्रस्तुत तकनीकी स्वीकृति की पंजी की छायाप्रति का परीक्षण करने पर पाया गया कि ऐसे 20 कार्यों की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई है जिनकी तकनीकी स्वीकृति जारी करने के अधिकार सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी द्वारा को नहीं थे।
उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेछाचारिता का द्योतक है, जिस पर कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सहायक यंत्री अमर सिंह आदिवासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया महापौर संगीता सुशील तिवारी ने ▪️महापौर ने वृद्ध महिला का मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनवाया

“आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया  महापौर  संगीता सुशील तिवारी ने 

▪️महापौर ने वृद्ध महिला का मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनवाया


तीनबत्ती न्यूज : 12 नवंबर 2025

सागर:  नगर निगम द्वारा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने डाॅ. हरीसिंह गौर एवं इंद्रानगर वार्ड से किया।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में " आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया महापौर संगीता सुशील तिवारी ने

__________


कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य शहर के हर वार्ड तक पहुंचकर नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका स्थल पर ही निराकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि “आपकी महापौर आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से नगर निगम प्रशासन नागरिकों के बीच जाकर संवाद स्थापित करेगा, जिससे योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति आएगी।


मौके पर ही निपटाएंगे समस्याएं

महापौर ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को वार्डवार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संबंधित वार्ड के नागरिक सीधे महापौर एवं अधिकारियों से अपनी शिकायतें, सुझाव और आवश्यक मांगें रख सकेंगे। नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहकर समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों, मजदूरों, महिलाओं एवं आम नागरिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नगर निगम भी इसी दिशा में कार्य करते हुए शासन की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।

महापौर की अपील

महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने वार्डों को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नागरिक यदि अपने आस-पास की समस्याओं जैसे सड़क, जल निकासी, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सफाई आदि की सूचना समय पर देंगे तो निगम प्रशासन उन्हें जल्द से जल्द हल करने का प्रयास करेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव प्रस्तुत किए। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को कई शिकायतों के मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए तथा कुछ मामलों में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

जनचौपाल में नागरिकों ने नालियों की सफाई, जल निकासी, पेयजल व्यवस्था, सड़कों के रखरखाव, स्ट्रीट लाइट, आवास योजनाओं एवं संपत्ति कर से संबंधित विषयों पर चर्चा की। महापौर ने कहा कि निगम का प्रयास है कि शहर के प्रत्येक क्षेत्र का संतुलित विकास हो और किसी भी नागरिक को असुविधा का सामना न करना पड़े।


महापौर ने बुजुर्ग महिला श्रीमति मीरा चंदानी के घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया*

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने जनचौपाल के दौरान वृध्द महिला श्रीमति मीरा चंदानी जो कि 70 वर्ष से अधिक उम्र होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं, उनके घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया। इसके साथ ही संपत्तिकर एवं कचरा बिलों का मौके पर ही सुधार कराया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं संबल कार्ड, वृध्दावस्था पेंशन, पी.एम.स्वनिधि योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन पर्ची, जलप्रदाय, लोककर्म विभाग, राजस्व विभाग, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बी.एल.सी.विवाह पंजीयन, अतिक्रमण आदि के आवेदन शिविर में दिये गये। जिनका निराकरण करने के निर्देश महापौर ने संबधित अधिकारियों को दिये।  

कार्यक्रम में पार्षद शिवशंकर यादव ने महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ.सुशील तिवारी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता  रिशांक तिवारी, पूर्व पार्षद  हर्षवर्धन चौबे, श्री ओमप्रकाश सोनी एडव्होकेट, श्रीमति सुषमा यादव, श्री राहुल तिवारी, नीरज तिवारी, दिनेश दुबे, श्री रामकुमार द्विवेदी, श्री जगत तिवारी, अर्पित अग्रवाल, कमोद राजपूत, मोहन शास्त्री, तनुज गौतम,  एडवोकेट अमन गौतम, संजय राय, बलराम साहू, अश्विनी तिवारी, सुरेन्द्र गौतम,रवि जयसवाल,गोलू पांडेय, अतुल तिवारी,अजय तिवारी, सहित उपायुक्त श्री .एस.एस.बघेल, सहायक यंत्री संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, श्री रामाधार तिवारी, दिनकर शर्मा, श्रीमति आशिमा तिर्की, सिटी मैनेजर श्री विक्रम जैन, एस.आई. शशांक रावत, अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सागर शहर में जलकर की नई दरें लागू: सामान्य वर्ग को 200 रु और अजा के लिए 125 रुपए : व्यवसायिक और अन्य उपयोग की दरें तय: नवंबर माह से भरना होगा टैक्स

सागर शहर में जलकर की नई दरें नवंबर माह से लागू: सामान्य वर्ग को 200 रु और अजा के लिए 125 रुपए : व्यवसायिक और अन्य उपयोग की दरें तय




तीनबत्ती न्यूज: 12 नवंबर, 2025

सागर: नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने निगम परिषद साधारण सम्मिलन दिनांक 27.09.2025  में लिये गये निर्णय के परिपालन में नगर निगम क्षेत्र के समस्त जलकर उपभोक्ताओं के लिये जलकर की दरों में 01 नवम्बर 2025 से प्रभावशील दरें लागू करने के आदेश जारी किये है। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में " आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया महापौर संगीता सुशील तिवारी ने

__________

जिसमें घरेलू कनेक्शन 1/2 इंच साईज सामान्य वर्ग हेतु रू. 200/-, अनु.जा.वर्ग के लिये रू. 125/-, 3/4 इंच साईज सभी वर्गो के लिये रू. 1180/-, 1 इंच साईज रू. 2100/-, इसके अलावा व्यवसायिक नल कनेक्शन सभी वर्गो के लिये 1/2 इंच साईज रू. 1050/-, 3/4 इंच साईज रू. 2360/-, 01 इंच साईज रू. 4200/- एवं बल्क सप्लायी रू. 15/- प्रति हजार लीटर। उपरोक्त दरों में प्रत्येक 2 वर्ष में 5 प्रतिशत की जलकर की वृध्दि की जावेगी। 

निगमायुक्त ने आदेश में जलप्रदाय शाखा एवं राजस्व अधिकारी को निर्देश दिये है कि निगम परिषद में लिये गये निर्णय अनुसार 1 नवम्बर 2025 से बढ़ी हुई दरों अनुसार बिल जारी कर वसूली की जावे तथा मांग पंजी में मांग संशोधित की जावे।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

डॉ गौर विवि: इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

डॉ गौर विवि: इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन 


तीनबत्ती न्यूज: 12 नवंबर,2025

सागर । भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल एवं एआईसीटीई के तत्वावधान में आयोजित स्मार्ट  इंडिया हैकथॉन 2025 में विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की टीम “Disaster X” का ग्रैंड फिनाले के लिए चयन हुआ है । इस टीम में अखलेश अहिरवार, कृष्णा कुमार साहू, ओम कुमार, प्रिंस, शान चौबे एवं रिया झा शामिल हैं। 

यह भी पढ़ेंडा गौर विवि: इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई इतिहास से जुड़े विषयों पर केंद्रित प्रदर्शनी : भारी संख्या में देखने आए छात्र छात्राएं और नागरिक गण

संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष वर्मा ने इस उपलब्धि पर टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। ज्ञात हो कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025 में देशभर के विभिन्न संस्थानों के 13,91,884 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से नवाचारपूर्ण समाधान प्रस्तुत करने वाली चुनिंदा टीमों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया है । छात्रों की इस उपलब्धि पर डॉ. अभिषेक बंसल (कोऑर्डिनेटर, प्लेसमेंट एवं स्टार्टअप सेल) एवं डॉ. पी. एस. सिंह सहित संस्थान के शिक्षकगण सतीश चौरसिया, डॉ. बीरेश गुप्ता, डॉ. संध्या पाठक, ऋचा जैन, शिवम् भल्ला, शिखर पुरोहित, विवेक भार्गव, आकृति जैन, डॉ. मुनेश्वर, दिलीप पवार, नंदिनी जैन, माधवी कोरी, कमलेश राठौर, दीक्षा जैन, एवं डॉ. शैरी नाशिर  ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ दी ।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR : स्कूलों में मिले शिक्षक गैरहाजिर , कटा एक दिन का वेतन : प्राचार्यों को दिया नोटिस ▪️शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो - कलेक्टर

SAGAR : स्कूलों में मिले शिक्षक गैरहाजिर , कटा एक दिन का वेतन : प्राचार्यों को दिया नोटिस

▪️शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो :  कलेक्टर


तीनबत्ती न्यूज: 12 नवंबर 2025

सागर: जिले में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर  संदीप जी आर द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए है कि शासकीय विद्यालयों में  शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो इस हेतु विद्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण किया जाए। इसी प्रकार  शासकीय विद्यालयों में कार्यरत लोकसेवकों को ई-अटेन्डेंस लगाये जाने के संबंध में बार-बार निर्देशित किया जा रहा है। इसी परीपेक्ष्य में जिला के शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी सागर श्री अरविंद जैन द्वारा बंडा विकासखंड के  भेड़ाखास, चौका, भडराना, गड़र  एवं  छापरी का औचक निरीक्षण किया गया।

____________

देखने क्लिक करे

सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

____________




एकीकृत शासकीय हाईस्कूल भेड़ाखास विकासखंड बंडा निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री आर.डी. अहिरवार प्राथमिक शिक्षक, श्री मयंक जैन अतिथि शिक्षक, श्री शनि जैन अतिथि शिक्षक एवं श्रीमती रानी द्विवेदी अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। एवं अतिथि शिक्षक की उपस्थिति पंजी में दिनांक 10,11,12 नवम्बर 2025 के हस्ताक्षर नहीं पाये जाने तथा विद्यालय में छात्र-छात्राओं के उपस्थित न पाये जाने पर प्रभारी प्राचार्य श्री हरगोविंद रावत माध्यमिक शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।



एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला चौका विकासखंड बंडा निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री आशीष कुमार जैन प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री रचना गौढ़ प्राथमिक शिक्षक, श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर प्राथमिक शिक्षक, श्री श्रवण कुमार मिश्रा प्राथमिक शिक्षक एवं श्री नीरज अहिरवार अतिथि शिक्षक्त अनुपस्थित पाये गये एवं विद्यालय के मुख्य द्वार पर दरवाजा न होने से पशु विचरण करते पाये गये, विद्यालय में छात्र-छात्रा उपस्थित नहीं पाये जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।


एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला भडराना विकासखंड बंडा - निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री संजय उपाध्याय माध्यमिक शिक्षक के उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं पाये गये अतः कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं श्री महेन्द्र कुमार जैन अवकाश पर पाये गये।



एकीकृत शासकीय हाईस्कूल गड़र विकासखंड बंडा निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाया गया किंतु-विद्यालय में साफ सफाई न पाये जाने पर प्रभारी प्राचार्य श्री प्रभात गुप्ता माध्यमिक शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

शासकीय हाईस्कूल छापरी विकासखंड बंडा निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाया गया एवं श्रीमती रेखा साहू माध्यमिक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर पाई गई।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं कार्यरत अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की गई।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive