Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: युवा कांग्रेस नेअवैध शराब, जुआ-सट्टा और बढ़ते आपराधो के विरोध में थाने पर किया प्रदर्शन

Sagar News: युवा कांग्रेस नेअवैध शराब, जुआ-सट्टा और बढ़ते आपराधो  के विरोध में थाने  पर किया प्रदर्शन



तीनबत्ती न्यूज: 09 दिसंबर, 2025

सागर: जिला एवं शहर युवा कांग्रेस सागर के संयुक्त नेतृत्व में आज सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ-सट्टा और बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया।  थाना प्रभारी की गैर-हाजिरी पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे और थाने के बाहर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर प्रशासन रवैया पर जमकर नारे बाजी कर विरोध कर सीएसपी महोदय जी को ज्ञापन सौंपा।

जिला उपाध्यक्ष चक्रेश रोहित एवं  युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सागर साहू के नेतृत्व में पद्माकर सभागार से पैदल मार्च प्रारंभ होकर शक्ति एवं संघर्ष का संदेश देते हुए मोतीनगर थाना पहुंचकर, युवा कांग्रेस के साथियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों थाना प्रभारी की गैर-हाजिरी पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे और थाने के बाहर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।  कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए कटरबाजी,जुआ,सट्टा जैसी गतिविधियों पर सवाल उठाए और कानून-व्यवस्था में हो रही लापरवाही पर कड़ी आपत्ति दर्ज कर सीएसपी  को ज्ञापन सौंपकर कड़ी चेतावनी दी गई। 

शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश जाटव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अवैध शराब, जुआ सट्टा जैसी गतिविधियों खुलेआम चल रहा जैसे आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है अगर जल्द रोक नहीं लगाई गई और अपराधों पर नियंत्रण नहीं हुआ अन्यथा कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।  जिसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।  पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने चेतावनी देते कहा थाना मोतीनगर क्षेत्र अंतर्गत कटरबाजी जैसे अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ ऐसे स्थिति में आमजन में डर का माहौल बना हुआ है साथ पुलिस का लचर रवैया होने से गली मोहल्ले  में अवैध शराब, जुआ सट्टा का व्यापार बहुत तेज गति से बढ़ रहा है। असमाजिक गतिविधियां पर पुलिस प्रशासन बंद नहीं कराती है तो जल्द युवा कांग्रेस जिला अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेगी । प्रदेश सचिव जैद खान ने चेतावनी देते कहा आपके थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार गांजा जैसे नशीले पदार्थों का व्यापार बहुत तेजगति से बढ़ रहा जिसके कारण युवा पढ़ी के बच्चे इसका सेवन करने लगे आप गांजा जैसे नशीले पदार्थों का व्यापार को बंद करने का काम करेंगे । 

ये हुए शामिल

मुख्य रूप उपस्थित कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश जाटव, पप्पू गुप्ता,सिंटू कटारे,रमाकांत यादव, पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, युवा कांग्रेस पूर्व शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,शरद पुरोहित,जितेंद्र रोहन, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव द्वय जैद खान,अक्षय दुबे, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी, रीतेश रोहित,लीलाधर सूर्यवंशी,हेमराज रजक,हीरालाल चौधरी, ताहिर मासाब, चंदन सुहाने,दामोदर कोरी,संजय रोहिदास,समीर खान,आनंद हेलाचमन अंसारी,रवि सोनी,महेश अहिरवार, आदिल राईन, सुनील पावा,पवन जाटव, अलीम तज्जू भाईजान,संजय रैकवार,अरविंद पंथी, हरिश्चंद सोनवार,टीकाराम दीवान,श्रीदास रैकवार,अभिषेक तिवारी,पीयूष अवस्थी, आनंद अहिरवार,दीपक कुर्मी, आदिल राईन,आशु खान, सिकंदर राईन, सनी चौधरी, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive