खुरई में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने दस करोड़ की लागत से गीता भवन का भूमिपूजन किया
तीनबत्ती न्यूज: 09 दिसंबर, 2025
खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले गीता भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गीता के ज्ञान से प्रकाशित यह भवन यह धर्म, ज्ञान, शिक्षा और संस्कारों का केंद्र बनेगा। कार्यक्रम में उन्होंने फुटबाल के राष्ट्रीय टूर्नामेंट में राज्य स्तर से चयनित खुरई की छात्रा जयश्री पंत को अपनी और से 25 हजार की राशि, मेडल और शाल श्रीफल से सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, भूपेन्द्र सिंह ने खुरई नपा क्षेत्र में गीता भवन की स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित युवाओं, छात्र छात्राओं से कहा कि ज्ञान व शिक्षा के लिए गीता विश्व का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है। गीता जी से जीवन जीने की कला मिलती है, जिससे दुनिया में अनेक जीवन संवर गये। गीता भवन ज्ञान का मंदिर बनेगा। उन्होंने बेटियों से कहा कि अच्छी शिक्षा, खेलकूद की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जिस फील्ड में जिसकी रुचि हो उस पर फोकस कर आप आगे बढ़िए। कैरियर की फील्ड चुनने में माता पिता की इच्छा से ज्यादा स्वयं की रुचि को महत्व देकर निर्णय लें। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी श्रेष्ठ विद्वान, वैज्ञानिक, खिलाड़ी, चिकित्सक गरीबी और संघर्षों से निकल कर सफल हुए हैं। ऐसे सफल लोगों को अपना आदर्श बनाएं और स्मरण रखें कि व्यक्ति की पूजा उसकी जाति और धन से नहीं होती ब्लकि शिक्षा और योग्यता से होती है।
पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई में बेहतर स्कूल, नये पाठ्यक्रमों वाले कालेज, बहुत से जिम, इंडोर स्टेडियम, बेडमिंटन कोर्ट्स बनाए गए हैं ताकि आपकी सफलता का मार्ग बने। आपको प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दस वर्षों में एकमात्र कृषि महाविद्यालय खुरई में खोला गया है। 15 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बन रहा है। हमारा सपना यहां यूनिवर्सिटी और मेडीकल कालेज बनाना है जिसे हम सभी सच होते देखेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार तीन वर्षों से खुरई स्वच्छता में नंबर वन है।
उन्होंने कहा कि हनौता बांध के पास 25 एकड़ में बन रहे पिकनिक स्पाट में वाटर स्पोर्ट्स, बच्चों का मनोरंजन, रेस्तरां जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जहां परिवार सहित पर्यटन हेतु जा सकेगा। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा खुरई में जो भी परिवार आवासीय पट्टों से वंचित रह गए हैं उनके सर्वे का काम 31 दिसंबर तक चलेगा। आप सभी वार्ड मुहर्रिर, पटवारी से संपर्क कर अपने नाम दर्ज करा सकते हैं। कठिनाई होने पर एसडीएम, सीएमओ, पार्षद से मदद ले सकते हैं। उन्होंने सभी भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी सर्वे कार्य में वंचितों के नाम जुड़वाने में सहयोग करें।
निरीक्षण किया परियोजनाओं का
पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने जगदीशपुरा स्थित औद्योगिक विकास साइट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बीना नदी परियोजना का पानी आते ही उद्योग और कारखानों की स्थापना बड़े पैमाने पर आरंभ होगी। खेती किसानी में समृद्धि आएगी जिससे सभी को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो जाएगा।
वार्डों में 55 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरूनानक वार्ड में 35 लाख की लागत से सीसी रोड तथा नाली निर्माण कार्य और 20 लाख की लागत से आंबेडकर चौराहा से गायत्री मंदिर भूसा मंडी तक बीटी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने एकीकृत शास कन्या माध्यमिक शाला की छात्राओं के आग्रह पर इस स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के नवनिर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खुरई में एक ऐसा भव्य मंदिर भविष्य में निर्मित कराएंगे जिसके दर्शन करने देश भर से श्रद्धालु खुरई आएं। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित जनों को सागर के रुद्राक्ष धाम मंदिर में नवनिर्मित दक्षिण मुखी हनुमान जी मंदिर की आगामी 31 जनवरी से 6 फरवरी को आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा व श्री रामकथा में सपरिवार पधारने का आग्रह किया।
कार्यक्रम को वरिष्ठ पार्षद देशराज यादव, मनोज राय तथा रामशास्त्री शुक्ला ने भी संबोधित किया। कन्यापूजन के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ, संचालन वरिष्ठ पार्षद नीतिराज पटेल व विकास पांडे ने किया। आभार बलराम यादव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्वनिधि योजना के तीन हितग्राहियों को राशि के चेक वितरण किए गए। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्नी बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, तीन मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, रविन्द्र सिंह, राजपाल राजपूत, एसडीएम मनोज चौरसिया, वरिष्ठ नेता विजय जैन बट्टी, नीतिराज पटेल, प्रवीण गढ़ौला, कांशीराम मास्टर, दिलीप सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष, ओम प्रकाश, कुंबर सिंह रारोन, परमानंद यादव सिसोदिया, मूरत सिंह पिपरिया, बलराम यादव, प्रवीण जैन, राजेश सीएमओ खुरई, सीएफओ मीना कश्यप, राम शास्त्री, पार्षद मनोज राय, दिलीप सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, विकास पांडे, कल्लू यादव, विक्रम अहिरवार, विनोद राजहंस, जितेंद्र सिंह धानौरा, सहित, महिला मोर्चा की पदाधिकारी, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
______________











0 comments:
एक टिप्पणी भेजें