Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आपकी महापौर आपके द्वार” अंतर्गतदो वार्डो में लगी जनचौपाल एवं मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण शिविर

“आपकी महापौर आपके द्वार” अंतर्गतदो वार्डो में लगी जनचौपाल एवं मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण शिविर 



तीनबत्ती न्यूज: 10 दिसंबर, 2025

सागर: महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु “आपकी महापौर आपके द्वार” जनचौपाल एवं मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण शिविर का आयोजन बुधवार 10 दिसंबर को नरयावली नाका एवं गांधी चौक वार्ड में किया गया। शिविर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी,  एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर,श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, पार्षद श्रीमती पूजा राधेश्याम सोनी,याकृति जड़िया उपस्थित थी।

____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________

महापौर ने कहा कि एसआईआर सर्वे के दौरान जिन मतदाताओं के नाम अनुपस्थित पाए गए हैं, उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने हेतु वार्ड पार्षद संबंधित बीएलओ के साथ मिलकर सक्रिय सहयोग करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है, जिससे लोगों को अपने कार्यों हेतु भटकना न पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों को लाभ दिलाने की कार्रवाई शिविर में प्राथमिकता से की जा रही है, इसलिए अधिक से अधिक लोग शिविर में उपस्थित होकर अपने आवेदन प्रस्तुत करें।


शिविर में क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का समाधान किया गया तथा मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर सर्वे) के अंतर्गत अनुपस्थित पाए गए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने संबंधी मार्गदर्शन भी दिया गया।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के कार्य की सराहना की

महापौर द्वारा आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल शिविर में नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किए जाने पर  सराहना करते हुए पूर्व पार्षद संतोष सोनी मारुति ने कहा कि महापौर जी द्वारा बहुत ही अच्छी पहल प्रारंभ की है इससे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। जो लोग निगम नहीं जा सकते हैं उनकी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Sagar News: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी से लौट रही थी पुलिस की BDDS टीम ▪️Bdds टीम का डॉग सुरक्षित

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना तिवारी ने कहा कि मैं पहली बार देख रहा हूं कि महापौर द्वारा सेवा का कार्य किया जा रहा है शिविर के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है मैं महापौर जी को धन्यवाद देता हूं। एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद याकृति जड़िया एवं सोमेश जड़िया ने भी आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल शिविर आयोजित करने की सराहना की। 

यह भी पढ़ें : Sagar News: सड़क हादसे में चार पुलिस जवानों की मौत एक घायल घायल आरक्षक को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के भेजा गया

इस अवसर पर  पार्षद प्रतिनिधि शैलेष जैन,सुधीर अग्रवाल, रामसेवक तिवारी ललित गुप्ता, प्रताप घोषी, माधव प्रसाद कटारे, नितिन पचौरी, सूरज चौरसिया, संध्या महेश लिटौरिया,उमा शुक्ला, राजेंद्र नगरिया, विनीत भट्ट, अमित भट्ट,श्याम तपा , निमिष जडिया,अशोक सोनी, गोपाल तिवारी, अजय तिवारी , प्रेमचंद बडकुल, ललित गुप्ता,दीपकतिवारी, ओमप्रकाश,आकाश अवस्थी ,संजय रावत,संतोष सेन दादा,जयकांत सोनी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive