
टैक्स बार एसोशिएशन सागर ने दिये कलेक्टर को एक लाख एक हजार रुपये का चेक और फेस मास्कसागर । कोविड 19 आपदा से निपटने में मदद करने में समाज सेवी और संगठन खुलकर मदद कर रहे है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक को टैक्स बार एसोसिएशन सागर के सदस्यों द्वारा एकत्रित की गई राशि एक लाख एक हजार रुपये नगद और वैश्विक महामारी कोरोना 19 के नियंत्रण के लिए फ्रंट लाईन पर कार्य करने वालो को मास्क दिए। टेक्स बार संघ ने कहा कि सागर जिले में ...