
लोक नृत्य मोनिया पर नाचते गाते नजर आए लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गवसागर। बुन्देलखण्ड अंचल में दीवाली के एक महीने तक पूरे कार्तिक माह में लोकनृत्यों की धूम रहती है। सागर जिले के रहली में दीवाली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में बुंदेलखंड एवं आसपास के अंचलो में बेहद प्रसिद्ध लोक नृत्य "मोनिया" का वृहद समागम हुआ। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक व मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री...