
कोरोना के भय से परिजन नही पहुच रहे है अस्थियां उठाने मुक्तिधाम, ★ निगम कर्मचारियों ने नर्मदा नदी में विधि विधान से किया विसर्जनसागर । मुक्तिधाम में कोविड मरीजो के अन्तिमसँस्कार के बाद उनकी अस्थियां रखी हुई है। उनके परिजन कोरोना के भय से उठाने नही आ रहे है। या खुद पाजिटिव है तो इनके विसर्जन का संकट बना है। जिस कारण इनका विसर्जन भी नही हो पा रहा है। करीब एक महीने में 20 कोरोना संक्रमित मरीजो की अन्तिम सँस्कार के बाद अस्थियां मुक्तिधाम...