Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : कोरोना के भय से अपने नहीं पहुँचे खारी उठाने, नगर निगम कर्मचारी बरमान में करेंगे अस्थि विसर्जन

SAGAR : कोरोना के भय से अपने नहीं पहुँचे खारी उठाने, नगर निगम कर्मचारी बरमान में करेंगे अस्थि विसर्जन

सागर । कोरोना के भय से जब अपने ही खारी उठाने नहीं पहुँचे तो नगर निगम के कर्मचारियों ने एक मिसाल पेश की। उन्होंने स्वयं बीड़ा उठाया और अब वे बरमान पहुँच कर पूरे विधिविधान से अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कोरोना से मृत्यु होने पर 20 शवों का काकागंज मुक्तिधाम में निगम के कर्मचारियों द्वारा विधि विधान से कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये अंतिम संस्कार किया गया। परंतु, जब उनकी खारी उठाने के लिए अभी तक कोई नहीं आया तो इस स्थिति में निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार के निर्देश पर नगर निगम के कर्मचारी उन शवों की खारी लेकर कल बरमान रवाना होगे और वहाँ पहुँचकर विधि विधान से अस्थि विर्सजन का कार्य सम्पन्न करायेंगे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com