
SAGAR : नमकीन फैक्ट्री का लाइसेंस नही पाये जाने पर संचालक पर प्रकरण दर्ज
सागर 27 अप्रैल 2022कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा टीम के साथ बुधवार को भीतर बाजार जवाहर गंज स्थित नमकीन फैक्ट्री महेश नमकीन भंडार पर छापामार कार्रवाई की गई।
जांच के दौरान नमकीन फैक्ट्री में कोई लाइसेंस नहीं पाया गया। गुणवत्ता परीक्षण हेतु उच्च नमकीन मसाले के सैंपल...