
झील की दुर्दशा कर जनभावनाओं से भाजपा ने किया खिलवाड़ :: राजकुमार पचौरी
सागर.28 अप्रैल,2023 : शहर की लाखा बंजारा झील (तालाब) के जीर्णोंद्धार और सौंदर्यीकरण के नाम पर हुए भाजपा शहरवासियों की जनभावना से खिलवाड़ रही है। झील की दयानीय स्थिति किसी से भी छुपी नहीं है। न तो ठीक से यहां डि-सिल्टिंग की गई और न ही सौंदर्यींकरण के काम। फिर भी भाजपा के जनप्रतिनिधि पोस्टर चिपकाकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि झील की दुर्दशा और उसकी...