बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नवगठित अंत्योदय समिति ने विधायक शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण▪️एमपीईबी के लाइन मैनो को सुरक्षा किट प्रदान की

नवगठित अंत्योदय समिति ने विधायक शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

▪️एमपीईबी के लाइन मैनो को सुरक्षा किट प्रदान की

सागर,28 अप्रैल,2023। नगर निगम की नव गठित दीनदयाल अंत्योदय समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे ने आज विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन के साथ बस स्टैंड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया और विधायक शैलेंद्र जैन तथा भारतीय जनता पार्टी संगठन के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया, उनके साथ सभी नव नियुक्त जिला अंत्योदय एवं नगर  अंत्योदय समिति के सदस्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,विनोद तिवारी,नरेश यादव,धर्मेंद्र खटीक,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा, रामनारायण यादव,कैलाश गुप्ता,सुबोध पराशर, राम स्वरूप यादव, डा दशरथ मालवीय,मेघा दुबे,नीरज जैन गोलू,रूपेश यादव,रीतेश तिवारी,अमित बसखिया, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,पलाश जैन,विकास केसरवानी,गौरव नामदेव,रिंकू राज,ब्रजेश त्रिवेदी,रानी चौधरी,सुनील गोस्वामी,अक्षय बलैया,हर्षा चौरसिया,लीना रैकवार,नीरज यादव,अभिषेक नामदेव,शैलेंद्र नामदेव,प्रह्लाद पटेल,गोलू कोरी, भरत अहिरवार,रूबी पटेल,संजय प्रजापति,नितिन साहू,संध्या इटोरया उपस्थित थे।

*एमपीईबी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 25 लाइन मैनो को सुरक्षा किट प्रदान की*


मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पूर्व क्षेत्र कंपनी नगर संभाग सागर द्वारा पावर हाउस पर लाइन मेन की सुरक्षा के उद्देश्य से सुरक्षा किट उपलब्ध कराई गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन थे, 
विधायक शैलेंद्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरे कार्यालय आकर गेडाम जी ने जब इस व्यवस्था के बारे में मुझे बताया की पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा लाइनमैन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था दी जा रही है तब मुझे काफी अच्छा लगा और मैंने पूछा की हमारे कितने साथी यह काम करते हैं और कितने लोगों को हम यह किट उपलब्ध करा रहे है,तब गेडाम जी ने बताया कि हमारे लगभग 70 लाइन मैन साथी है जिनमे से अभी हम 25 साथियों को सुरक्षा किट उपलब्ध करा रहे है,हमारे लाइन मैन भाईयो को "साथी"नाम  दिया गया है, उन्होंने कहा की सुरक्षा के अभाव में हमारा साथी काल के गाल में समा जाता है, सुरक्षा के साधनों के अभाव में असमय मृत्यु हो जाती है, जो व्यक्ति सबको प्रकाश देता है उसके परिवार में अंधेरा हो जाता है, अभी इनके लिए 25 किट आई है और लाइन मेन की संख्या लगभग  70 है,अतः शेष साथी भाईयो को अपनी ओर से सुरक्षा किट प्रदान करेंगे।यहां पर एक अच्छे नवाचार की यहां शुरुआत हुई है, उन्होंने बड़े हुए बिजली बिलों के बारे में एक उदाहरण देकर बताया की  थर्मामीटर एक मशीन है सिर्फ उसकी रीडिंग के आधार पर शरीर के तापमान का निर्धारण नहीं कर सकते उसी तरह मशीनों की रीडिंग से बिल की शत प्रतिशत गणना करना संभव नहीं है इसके लिए हम वास्तविक स्थिति का अध्ययन अवश्य करें।
उन्होंने कहा की हमारे लाइनमैन यूनिफॉर्म ने हो, नेम प्लेट लगाए हुए हो  इससे एक पहचान बनती है।
कार्यक्रम को कार्यपालन अभियंता पी के गेडाम एवं रविन्द्र दुबे कक्का ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में शैलेश सुमन,सुरेश धानुक,लखन लाल अहिरवार,रविंद्र दुबे कक्का,रामविवेक गौतम,राहुल जैन उपस्थित थे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive