Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव पर श्री गौर गोविंद मंदिर में होंगे अनेक आयोजन

श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव पर  श्री गौर गोविंद मंदिर  में होंगे अनेक आयोजन


तीनबत्ती न्यूज; 29 अगस्त ,2025

सागर: श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव पर अनेक आयोजन होंगे। सागर शहर के श्री गौर गोविंद मंदिर में सूक्ष्मरूप से सैकड़ो वर्ष से मनाया जाता था। इस दफा बड़े स्तर पर आयोजन की तैयारियां की गई है। तलैया जानकारी मंदिर के श्री फूलसिंह पंडा, डा पी एस ठाकुर और डा लक्ष्मी ठाकुर ने मीडिया को दी। 


ये होंगे आयोजन

श्री गौर गोविंद मंदिर में सात दिवसीय श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव 27अगस्त 25 से शुरू हों चूके है। आगामी 02 सितंबर 25 तक रविशंकर वार्ड गौर गोविंद मंदिर में अनंत विभूषित श्री गुरु महाराज वासुदेव शरण "बिरही" विभूषित जी की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया जा रहा है।

प्रतिदिन प्रातः प्रभात-फेरी मंगला आरती, श्री हरिनाम संकीर्तन, श्रीमदभागवत पाठ दोपहर में 4:00 बजे से 6:30 बजे तक श्री राधा कृपाकटाक्ष पर विशेष कथा पं. श्री रसिक बिहारीदास भागवताचार्य द्वारा हो रही है। 01 व 02 सितंबर 2025 को श्री वृदावन से पधारे श्री रामानंद प्रभु जी द्वारा राधा प्राकट्य लीला पर कथा समय शम 4 से 8 बजे तक होगी।

जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

31 अगस्त रविवार को श्रीराधारानी के जन्म उत्सव पर सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक श्रीराधारानी का अभिषेक, 9:00 बजे से प्रेम भक्ति चंद्रिका का पाठ, 12 बजे दिन में श्री राधिका जी का प्राकाटय एवं महाआरती दर्शन भव्य फूल बंगला प्राकट्य में होगा, तत्पश्चात श्रीराधा तत्व पर प्रवचन तथा श्री राधे राधे मण्डल एवं अन्य मण्डल द्वारा बधाई गान इसके बाद 2 बजे दिन में नगर संकीर्तन शोभायात्रा गौर गोविंद मंदिर से प्रारंभ होकर के मुख्य मार्ग से होते हुए आदर्श गार्डन मोतिनगर में समापन होना जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे प्रभात फेरी मण्डल एवं भक्तगण शमिल होंगे। शोभायात्रा के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ ल महोत्सव का समापन होगा।


आकर्षण का केंद्र होंगे फूल बंगला और झांकी 

उन्होंने बताया कि श्री वृदावन धाम से पधारे भक्तों द्वारा फूल बंगला बनाया जाएगा जिसमें बैंगलोर, कन्नौज, शिमला, पुष्कर, कलकता एवं दिल्ली आदि जगहों से विभिन्न प्रकार के 150 विंवटल फूलों का उपयोग किया जाएगा।


________________

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

अंतिम हत्या के मामले मे सीरियल किलर आरोपी शिवप्रसाद को आजीवन कारावास

अंतिम हत्या के मामले मे सीरियल किलर आरोपी शिवप्रसाद को आजीवन  कारावास 




तीनबत्ती न्यूज: 29 अगस्त, 2025

सागर । सागर में अंतिम हत्या के मामले में सीरियल किलर के आरोपी षिवप्रसाद उर्फ हल्कू धुर्वे को भा.द.वि. की धारा- 302 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) प्रषांत सक्सेना जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया ।  मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक सौरभ डिम्हा ने की। 


जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनॉक 31.08.22 को रात्रि लगभग 01 बजे सिर मे चोट लगने से आहत मंगल को उसका भतीजा सचिन जिला अस्पताल लेकर पहुॅचा, आहत के माथे पर फटा हुआ घाव था ड्यूटी डाक्टर ने घटना की सूचना थाना प्रभारी गोपालगंज को दी । आहत गंभीर अवस्था में होने से उसे बी.एम.सी. सागर रिफर किया गया बीएमसी सागर मे। उप.निरी. एन.एस. ठाकुर ने आहत मंगल अहिरवार के बताने पर धारा- 307 भादवि की देहाती नालिसी लेख की जिसमे उसने बताया कि वह संत रविदास वार्ड में रहता है ग्राम रतौना में भारत पेट्रोल पंप के सामने मकान बनाने में मिस्त्रीगिरी का काम करता है रात करीब 09 बजे वह खाना खाकर अकेला सो रहा था कोई अज्ञात व्यक्ति उसे सोते समय जान से मारने की नियत से फावड़े से सिर मे बायी तरफ और सामने माथे मे प्राणघातक चोट पहॅुचाई वह चिल्लाया तो वह व्यक्ति फावड़ा लेकर भाग गया। फिर वह भारत पेट्रोल पंप पर गया वहॉ काम करने वाले लोगो को घटना बताई  108 ऐबुलेंस से उपचार के लिये तिली अस्पताल आया। घटना स्थल थाना मोतीनगर क्षेत्र होने से थाना मोतीनगर में अज्ञात हमलावर के विरूद्ध देहाती नालिसी के आधार पर धारा- 307 की प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गई । विवचेना के दौरान एफएसएल की टीम, फिंगर पिं्रट की टीम ने घटना स्थल पर पहुॅचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया, घटना स्थल का नक्षा तैयार किया गया , अंगुल चिन्ह् विषेषज्ञ सेवालाल चौधरी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर संभावित चिन्ह् लेकर पंचनामा तैयार किया गया।विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध; किये गये आहत मंगल की हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिस पर से प्रकरण में 302 भादवि का इजाफा किया गया। विवचेना के दौरान आरोपी षिवप्रसाद को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसके आधार पर घटना स्थल से घटना से संबधित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये,जप्तषुदा समस्त सामग्री को परीक्षण हेतु एफएसएल सागर भेजा गया । थाना-मोतीनगर द्वारा धारा 302 भा.दं.सं., के अंतर्गत आरोपी के विरूद्ध विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा मामले में  29 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया गया एवं दस्तावेजों को प्रदर्षित एवं विचारण के दौरान जप्तषुदा सामग्री को भी आर्टिकल कराया गया व तर्क प्रस्तुत किये गये । अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया एवं दण्ड के प्रष्न पर आरोपी को मृत्युदंड से दंडित करने के लिये तर्क प्रस्तुत किये गये । जहॉ विचारण उपरांत अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) श्रीमान प्रषांत सक्सेना जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया। 

  

Share:

सागर: लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच से एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा सहकारी समिति के प्रबंधक और दो अन्य को ▪️खरीदी केंद्र पर किसानों की मूंग को बताया खराब : ग्रेडिंग बदलवाने के एवज में मांगे दो लाख रुपए

सागर: लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच से एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा सहकारी समिति के प्रबंधक और दो अन्य को

▪️खरीदी केंद्र पर किसानों की मूंग को बताया खराब : ग्रेडिंग बदलवाने के एवज में मांगे दो लाख रुपए



तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त ,2025
सागर : मध्यप्रदेश में सरकार मूंग की खरीदी कर रही है। खरीदी केंद्रों में किसानों के साथ भ्रष्टाचार होने की ढेर शिकायतें सामने आ रही है। ताजा मामला सागर जिले का सामने आया है। लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले के केसली में सहकारी समिति के प्रबंधक सहित तीन लोगों को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है । एक सरपंच द्वारा किसानों की मूंग को वेयर हाउस में मूंग तुलवाकर रखवाने के दौरान खराब बताकर उसकी ग्रेडिंग बदलवाने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत  ली गई । इसके लिए सरपंच से दो लाख रुपए रिश्वत में मांगे थे। 
पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश  है। 
___________

वीडियो देखने क्लिक करे

_____________

मूंग खरीदी केंद्र का मामला

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा के मुताबिक मूंग उपार्जन केंद्र का मामला है।
सागर जिले के देवरी के ग्राम पड़‌रई बुजुर्ग के सरपंच दिनेश सिंह राजपूत पिता मोहन सिंह राजपूत उम्र 42 वर्ष , निवासी ग्राम मुर्रई ने एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें किसानों से मूंग को वेयरहाउस में रखे जाने के समय खराब बताया और ग्रेडिंग बदलवाने के एवज में रिश्वत मांगी जाना बताया । लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज जरुवा वेयर हाउस ,केसली ,जिला सागर में संतोष चौबे सहायक प्रबंधक सेवा सहकारी समिति जरूआ तहसील  केसली समिति , सहायक राजेश पाण्डे (प्राईवेट व्यक्ति )एव शिविका वेयर हाऊस सहजपुर का  संचालक दिव्यांश  तिवारी(प्राईवेट व्यक्ति) को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।



सरपंच ने की थी शिकायत

ग्राम पड़‌रई बुजुर्ग तह देवरी के सरपंच दिनेश सिंह ने इसकी शिकायत की थी जानकारी के मुताबिक ऐसे किसान जिन्होंने वर्ष 2025 में मूँग के उपार्जन हेतु सेवा सहकारी समिति जरुआ तहसील  केसली में रजिस्ट्रेशन कराया हैं । उनके मूँग की तुलाई आवेदक दिनेश सिंह  द्वारा कराई गई है ।  लगभग 371 क्विंटल मूंग की तुलाई  हो चुकी है ।

वेयर हाउस में जमा करने के दौरान बताया खराब मूंग को

पूरे मॉल को  जब शिविका वेयर हाऊस में जमा करने हेतु भेजा गया तो उसके संचालक दिव्यांश तिवारी द्वारा माल ख़राब ग्रेडिंग का बतला कर रखने से मना कर दिया गया।  इस पर  आवेदक द्वारा सहायक प्रबंधक सेवा सहकारी समिति जरूआ  संतोष चौबे से संपर्क कर बात की एवं माल वापस करने हेतु कहा तो सेवा सहकारी समिति जरूआ तहसील केसली समिति के सहायक प्रबंधक संतोष चौबे  द्वारा उनके सहायक राजेश पाण्डे एवं शिविका वेयर हाऊस सहजपुर के संचालक दिव्यांश तिवारी के साथ मिल कर मूँग की ग्रेडिंग  रिपोर्ट को सही करके उसे  वेयर हाऊस में रखवाने  एवं  माल की टी सी बनाने के बदले में 02 लाख रु की मांग की गई ।
इस पर आवेदक द्वारा व्यथित होकर लोकायुक्त पुलिस सागर को कार्यवाही हेतु शिकायती आवेदन दिया गया । पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर द्वारा शिकायत का सत्यापन करने हेतु निरीक्षक रोशनी जैन को अधिकृत किया गया । शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपीगण आवेदक से 01 लाख रुपये लेकर कार्य करने के लिए सहमत हो गए । अग्रिम कार्यवाही के दौरान आज  28 अगस्त को आरोपी संतोष चौबे को आवेदक से 01 लाख रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया ,आरोपी द्वारा आवेदक से रुपये लेकर अपने साथी  अजय सिंह घोषी को दे दिए थे इसीलिए अजय सिंह घोषी(प्राइवेट व्यक्ति ) को भी इस प्रकरण में सह आरोपी बना कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

ये रहे टीम में
ट्रैप की कार्यवाही में ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक रोशनी जैन  ट्रैप टीम* - निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक रंजीत सिंह एवं ट्रैप दल शामिल रहा।

________________

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण संबंधी लंबित प्रकरणों के समाधान हेतु कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण संबंधी लंबित प्रकरणों के समाधान हेतु  कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा


तीनबत्ती न्यूज: 28 अगस्त ,2024

सागर: जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में आज महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर सागर को सोपा गया। जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष  महेश जाटव नें कहा कि राज्य सरकार तत्काल पिछड़ा बर्ग के खिलाफ लगाई गई अधिसूचना को वापस ले,यदि ऐसा किया जाता है,तो 90% समस्या स्वतः समाप्त हो जाएगी और ओबीसी वर्ग को उसका विधिसम्मत लाभ मिल सकेगा।

ज्ञापन के बिंदु निम्नानुसार है -

1. दिनांक 08 मार्च 2019 को राज्य सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर ओबीसी आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% किया गया।

2. इस अध्यादेश को एक छात्रा द्वारा न्यायालय में चुनौती दी गई। परिणामस्वरूप उच्च न्यायालय द्वारा केवल सीमित अंतरिम आदेश दिया गया।

3. तत्पश्चात 14 अगस्त 2019 को विधानसभा में संशोधन अधिनियम पारित कर अधिसूचित किया गया। आज तक इस अधिनियम पर न तो उच्च न्यायालय और न ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कोई स्थगन आदेश पारित किया गया है। अतः यह कानून राज्य में शिक्षा एवं रोजगार दोनों क्षेत्रों में प्रभावी है।

4. वर्तमान में लगभग 70 याचिकाएँ सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं। इनमें से अधिकांश याचिकाएँ ओबीसी वर्ग द्वारा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दायर की गई हैं।

5. परंतु राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना स्वयं कानून के विपरीत है, जिससे विवाद की स्थिति बनी हुई है।ज्ञापन का वाचन पूर्व जिलाध्यक्ष शहर जगदीश यादव नें तथा आभार कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने व्यक्त किया।


ये हुए शामिल 

इस अवसर पर जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिँह मुहासा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, अमित रामजी दुबे,  आनंद हेला गुरमीत सिंह इल्ले,पिछड़ा वर्ग नेता रमाकांत यादव,जितेंद्र रोहण,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, विजय साहू,पार्षद शिवशंकर यादव,हीरालाल चौधरी, रामकुमार पचौरी, सुरेंद्र चौबे, अभिषेक गौर,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, पप्पू गुप्ता, चक्रेश सिघई,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, शैलेंद्र तोमर, एडवोकेट बी.डी, पटेल,जतिन चौकसे, वसीम खान,मोंटू यादव,प्रमिला सिंह,पार्षद रिचा सिंह,रौशनी वसीम खान,ताहिर भाई,जितेंद्र चौधरी, गंगाराम अहिरवार,भैयन पटेल, धर्मेंद्र चौधरी, रवि सोनी,प्रदीप पांडे,आनंद हैला, बाबू मछंदर, ब्लॉक अध्यक्ष गण योगराज कोरी, समीर खान,फिरदोस कुरैशी,धन सिंह अहिरवार, जाहिद ठेकेदार, लीलाधर सूर्यवंशी,हरिश्चंद्र सोनवार, हेमराज रजक शरद पुरोहित, टीकाराम दीवान,धर्मेंद्र तोमर, रोहित मांडले,नीलेश अहिरवार,वीरेंद्र राजे,सागर साहू, चक्रेश रोहित, गणेश पटेल, निखिल जैन, सुनील ठाकुर, गजेंद्र ठाकुर, अजय ठाकुर, प्रभात जैन,पवन पटेल,बृजेंद्र नगरिया कुंदन जाट,अशरफ खान, मनोज पवार, कुंजी लाडिया,पुष्पेंद्र सैनी,रजिया खान, सुरेश पंजवानी,किरण सोनी, गीता कुशवाहा,अक्षत कोठारी, महेश अहिरवार, आनंद अहिरवार,निखिल चौकसे,प्रणव राजपूत, दीपक कुर्मी, दिनेश रावत,शेरखान, दुलीचंद सकवार,जयदीप तिवारी,अक्कू पठान, सुनील पावा, धीरज वाल्मीकि, रामबाबू कुर्मी,नीरज, पीयूष अवस्थी, अंकुर यादव सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR: निजी स्कूलों के निरीक्षण में मिली कई कमियां : 10 स्कूलों को नोटिस जारी

SAGAR: निजी स्कूलों के निरीक्षण में मिली कई कमियां : 10 स्कूलों को नोटिस जारी


तीनबत्ती न्यूज : 28 अगस्त, 2025

सागर :  कलेक्टर संदीप जी आर ने निजी विद्यालयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लू वेल्स फाउंडेशन स्कूल सहित 10 निजी विद्यालयों को चेतावनी पत्र जारी किए हैं, साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निरीक्षण की दौरान जो भी कमी पाई गई है उनमें सुधार नहीं किया गया तो मान्यता समाप्त की कार्रवाई की जाएगी ।
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा विगत दिवस निजी विद्यालयों की निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण के बाद कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।

इन स्कूलों के नोटिस जारी 

जिसमें कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा 10 निजी विद्यालय को कारण बताओं नोटिस दिए गए हैं। जिनमें 10 निजी विद्यालयों को नोटिस दिए गए जिसमें सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल राहतगढ़ , ब्लू वेल्स फाउंडेशन स्कूल सागर, बी बी एम हायर सेकेंडरी, बी बी एम कान्वेंट स्कूल, एम एम एम डी हायर सेकंडरी स्कूल, पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल गौरझामर, डिग्निटी पब्लिक स्कूल केसली, थॉमस कान्वेंट स्कूल राहतगढ़ एवं एम एम रीजनल स्कूल सागर शामिल है।

इन नियमों का उल्लंघन हुआ

निजी विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों में मुख्यतः अभिभावकों/छात्र/छात्राओं से फीस शुल्क नगद प्राप्त कर रसीद दी जाती है जबकि म.प्र. निजी विद्यालय (फीस एवं अन्य विषयों का विनिमयन) नियम 2017 में दिये गये निर्देशानुसार फीस ऑनलाईन सीधे खातें में जमा की जाना चाहिए। परन्तुं आपके द्वारा म.प्र. निजी विद्यालय (फीस एवं अन्य विषयों का विनिमयन) नियम 2017 की धारा 06 एवं 09 तथा मध्यप्रदेश निजी विधालय फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनिमय नियम की धारा 06 एवं 09का उल्लंघन पाया गया। निजी संस्था के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के संबंध में संस्था का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में सहायक संचालक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र जिला सागर के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जांच समिति को निम्नानुसार कमिया पाई गई। जूता मोजा, टाई वेल्ट विंटवेयर एवं ट्रेक सूट आदि क्रय करने हेतु तीन दुकान अधिकृत की गई। जिसमें ताम्रकार साड़ी सेंटर, विट्टू गारमेंट एवं यूनिक कलेक्शन शामिल हैं।

संस्था कें द्वारा शासन एवं वरिष्ट कार्यालय स्पष्ट रूप से आदेश प्रसारित किये गये है कि किसी भी प्रकार से अभिभावकों को किसी विशेष दुकान के बच्चों की स्कूल सामग्री क्रय किये जाने हेतु दवाब नही बनाया जावेगा वह किसी भी दुकान से कय करने हेतु स्वतत्र है परन्तु इससे यह सिद्ध होता है कि आपके के द्वारा उपरोक्त विशेष दुकान से क्रय करने हेतु अभिभावकों को दवाब बनया गया होगा आपके द्वारा उक्त उलघंन किया जाना पाया गया।

म.प्र. निजी विद्यालय (फीस एवं अन्य विषयों का विनिमयन) नियम 2017 की धारा 06 एवं 09 तथा मध्यप्रदेश निजी विधालय फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनिमय नियम की धारा 06 एवं 09का उल्लंघन पाया गया अतः आपको कड़ी चैतावनी दी जाती है कि आप फीस अधिनियम 2017 में दिये गये नियमों का पालन सुनिश्चित करें। अन्यथा आपकी विधालय की मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होगे।

कलेक्टर ने कड़ी चेतावनी दी है कि आप फीस अधिनियम 2017 में दिये गये नियमों का पालन सुनिश्चित करें। अन्यथा विद्यालय की मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होगे।

________________

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR : न्यायालय परिसर में फर्जी नोटरी की जांच शुरू: कई जगह सिर्फ बोर्ड मिले ▪️पंजीकृत नोटरी ही कार्य करे , अधिकृत की जगह दूसरे कार्य करते मिले तो सूचना दे : कलेक्टर

SAGAR :  न्यायालय परिसर में फर्जी नोटरी की जांच शुरू: कई जगह सिर्फ बोर्ड मिले 

▪️पंजीकृत नोटरी ही कार्य करे , अधिकृत की जगह दूसरे कार्य करते मिले तो सूचना दे : कलेक्टर


तीनबत्ती न्यूज:  28 अगस्त 2025

सागर : कलेक्टर  संदीप जी आर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कहा कि न्यायालय परिसर में मौजूद नोटरी का बोर्ड लगाकर कार्य करने वाली फर्जी नोटरी व्यक्तियों की जांच की जा रही है जांच के उपरांत उन पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। एवं सही अधिकृत नोटरी से ही अपना कार्य संपन्न कराए एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संदीप जी आर ने बताया कि लगातार शिकायत प्राप्त होने पर यह कार्यवाही सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती आरती यादव एवं तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, नोटरी पब्लिक अधिकारी संघ के सचिव श्री शिवदयाल राजू बड़ोनिया के संयुक्त दल द्वारा आज फर्जी नोटरियों की जांच की गई जिसमें अनेक नोटरी लगे बोर्ड एवं टेबिल पर जब जांच दल पहुंचा तब वहां उपस्थित व्यक्ति संतोषजनक उत्तर देने में असमर्थ पाए गए सभी के नाम फोन नंबर लेख किए गए, सभी को नोटिस जारी कर अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित कराया जाएगा।



सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती आरती यादव ने बताया कि अधिकांश टेबलों पर नोटरी के बोर्ड लगे पाए गए किंतु कोई भी वैध नोटरी उपस्थित नहीं पाया गया, टेबिल पर उपस्थित व्यक्ति ने बताया कि मैं संबंधित अधिवक्ता का मुंशी हूं। जब उनसे लायसेंस एवं अन्य जानकारी ली गई तो न जानकारी दी गई और वहां से अन्यत्र चले गए। उन्होंने बताया कि सभी के नाम सूचीबद्ध किए जा रहे हैं और सूची को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।



जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सागर न्यायालय में राज्य के 22 एवं केन्द्र के 35 पंजीकृत नोटरी कार्यरत हैं किंतु इससे कई ज्यादा टेबिलों पर नोटरी के बोर्ड लगे हुए पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी पंजीकृत नोटरी अपने अपने लायसेंस एवं टेबिल पर कार्य करने वाले व्यक्ति का नाम सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर संदीप जी आर ने अपील की है कि न्यायालय परिसर में न्यायालय की गरिमा को देखते हुए सभी पंजीकृत नोटरी ही नियमानुसार कार्य करें और पंजीकृत नोटरी के नाम से यदि कोई व्यक्ति कार्य करता है तो इसकी सूचना दें जिससे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

________________

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रबंधन में सुधार कर उसे बेहतर बनाये : विधायक शैलेंद्र जैन

वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रबंधन में सुधार कर उसे बेहतर बनाये : विधायक शैलेंद्र जैन 


तीनबत्ती न्यूज: 27 अगस्त ,2025

सागर : जरा सा भी वेस्ट वॉटर व खुले में बहता हुआ सीवेज  जल स्रोतों में न मिले, अपशिष्ट जल पर्यावरण कुआँ, तालाब, बावड़ी नदियों या सतही जल निकायों को प्रदूषित न करे और विभिन्न प्लांटों से प्राप्त ट्रीटेड वॉटर की एक भी बूंद वेस्ट न हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट आदि के प्रबंधन में सुधार करें और प्रबंधन बेहतर बनाएं। उक्त निर्देश विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने निगमायुक्त  राजकुमार खत्री और निगमाध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार के साथ  लाखा बंजारा झील किनारे मोंगा बधान के पास बने वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर दिये। उन्होंने कहा की शहर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने का उद्देश्य ही यही है की जल के उपयोग और प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सके। सागर शहर को जीरो लिक्विड डिस्चार्ज शहर के रूप में विकसित करना हमारा प्रयास है, ताकि जल एवं पर्यावरण के संरक्षण के हमारे सामूहिक प्रयास शतप्रतिशत सफल हों। पेयजल की एक भी बूंद बर्बाद न हो यह हमारा प्रयास होना चाहिए। उन्होंने झील की पेरीफेरी में बिछाई गई नालाटेपिंग पाईपलाईन से प्रतिदिन बहकर आने वाले वेस्ट वॉटर और यहां प्लांट के माध्यम से ट्रीट होने वाले  ट्रीटेड वॉटर की सेम्पलिंग कराने के निर्देश देते हुए कहा की दिन में अलग-अलग समय पर सेम्पल लेकर पानी की गुणवत्ता का परीक्षण करें। उन्होंने वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट संचालक और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए कहा की शहर की नालियों में सीवर और वेस्ट वॉटर न बहे इसका समुचित प्रबंध करें। आवश्यकता पड़े तो सीवर प्रोजेक्ट प्रबंधक झील के पास मोंगा बधान से होते हुए शीतला माता मंदिर तक एक पाईप लाईन बिछाएँ और बिना ट्रीट किया हुआ पानी इस पाईप लाईन से शीतलामाता पंपिंग स्टेशन पर पहुंचाकर ट्रीट करने का प्रबंध करें। शहर में जहाँ भी सीवर के हॉउस होल्ड कनेक्शन होना बांकी हैं उन्हें सीवर लाईन में जोड़ने का कार्य शीघ्र पूरा करें। ताकि नालियों में सीवेज बिल्कुल भी न बहे। 

उन्होंने कहा की मोंगा जो की अभी नाले के रूप में बह रहा है।अनुपयोगी बना हुआ है इसे एक स्वच्छ जल की नहर के रूप में विकसित किया जा सकता है इसके जैसे चौड़े जल ग्रहण क्षमता वाले नाले-नहर आदि को चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार चेकडेम बनाकर गेट लगाएं और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट से प्राप्त होने वाला ट्रीटेड वॉटर यहां स्टोर करें। इस ट्रीटेड स्वच्छ जल से इसके आसपास का ग्राउंड वॉटर रिचार्ज सिस्टम बेहतर होगा। जलग्रहण क्षमता बढ़ने से यहां के कुआँ बावड़ी आदि जल के स्रोतों का जल स्तर बढ़ेगा। यह स्वच्छ जल नागरिकों के लिए कपड़े धुलाई, वाहन धुलाई, सिंचाई जैसे अन्य द्वितीयक कार्यों में उपयोगी बनेगा और मीठे पानी पेयजल पर निर्भरता कम होगी। मीठे पानी के स्रोतों पर दवाब कम होगा। इसके साथ ही स्वच्छ जल में नौकयान व अन्य गतिविधियां भी संचालित करने के अवसर बढ़ेगे।निरीक्षण के दौरान नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स सहित ठेकेदार एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रस्तावित श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थल का किया निरीक्षण


विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर में बनने वाले आवासीय श्रमोदय विद्यालय हेतु प्रस्तावित भूमि स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ निर्माण एजेंसी बीडीसी के डीजीएम एवं पटवारी भी मौजूद रहे। विधायक जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय निर्माण के लिए अविलंब टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करके जल्द टेंडर जारी करें। उल्लेखनीय है कि लगभग ₹40 करोड़ की लागत से 1120 सीटर आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। यह विद्यालय विशेष रूप से श्रमिक परिवारों के मेधावी बच्चों को समर्पित होगा।विद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित होगा, जिसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत कक्षा 5वीं के उपरांत प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।सुविधाओं की दृष्टि से विद्यालय में आधुनिक कंप्यूटर लैब, समृद्ध पुस्तकालय, विशाल खेल मैदान तथा इनडोर–आउटडोर खेल सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी, जिससे छात्रों का समग्र बौद्धिक एवं शारीरिक विकास सुनिश्चित हो सके।


________________

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive