Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : न्यायालय परिसर में फर्जी नोटरी की जांच शुरू: कई जगह सिर्फ बोर्ड मिले ▪️पंजीकृत नोटरी ही कार्य करे , अधिकृत की जगह दूसरे कार्य करते मिले तो सूचना दे : कलेक्टर

SAGAR :  न्यायालय परिसर में फर्जी नोटरी की जांच शुरू: कई जगह सिर्फ बोर्ड मिले 

▪️पंजीकृत नोटरी ही कार्य करे , अधिकृत की जगह दूसरे कार्य करते मिले तो सूचना दे : कलेक्टर


तीनबत्ती न्यूज:  28 अगस्त 2025

सागर : कलेक्टर  संदीप जी आर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कहा कि न्यायालय परिसर में मौजूद नोटरी का बोर्ड लगाकर कार्य करने वाली फर्जी नोटरी व्यक्तियों की जांच की जा रही है जांच के उपरांत उन पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। एवं सही अधिकृत नोटरी से ही अपना कार्य संपन्न कराए एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संदीप जी आर ने बताया कि लगातार शिकायत प्राप्त होने पर यह कार्यवाही सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती आरती यादव एवं तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, नोटरी पब्लिक अधिकारी संघ के सचिव श्री शिवदयाल राजू बड़ोनिया के संयुक्त दल द्वारा आज फर्जी नोटरियों की जांच की गई जिसमें अनेक नोटरी लगे बोर्ड एवं टेबिल पर जब जांच दल पहुंचा तब वहां उपस्थित व्यक्ति संतोषजनक उत्तर देने में असमर्थ पाए गए सभी के नाम फोन नंबर लेख किए गए, सभी को नोटिस जारी कर अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित कराया जाएगा।



सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती आरती यादव ने बताया कि अधिकांश टेबलों पर नोटरी के बोर्ड लगे पाए गए किंतु कोई भी वैध नोटरी उपस्थित नहीं पाया गया, टेबिल पर उपस्थित व्यक्ति ने बताया कि मैं संबंधित अधिवक्ता का मुंशी हूं। जब उनसे लायसेंस एवं अन्य जानकारी ली गई तो न जानकारी दी गई और वहां से अन्यत्र चले गए। उन्होंने बताया कि सभी के नाम सूचीबद्ध किए जा रहे हैं और सूची को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।



जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सागर न्यायालय में राज्य के 22 एवं केन्द्र के 35 पंजीकृत नोटरी कार्यरत हैं किंतु इससे कई ज्यादा टेबिलों पर नोटरी के बोर्ड लगे हुए पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी पंजीकृत नोटरी अपने अपने लायसेंस एवं टेबिल पर कार्य करने वाले व्यक्ति का नाम सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर संदीप जी आर ने अपील की है कि न्यायालय परिसर में न्यायालय की गरिमा को देखते हुए सभी पंजीकृत नोटरी ही नियमानुसार कार्य करें और पंजीकृत नोटरी के नाम से यदि कोई व्यक्ति कार्य करता है तो इसकी सूचना दें जिससे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

________________

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive