Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव पर श्री गौर गोविंद मंदिर में होंगे अनेक आयोजन

श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव पर  श्री गौर गोविंद मंदिर  में होंगे अनेक आयोजन


तीनबत्ती न्यूज; 29 अगस्त ,2025

सागर: श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव पर अनेक आयोजन होंगे। सागर शहर के श्री गौर गोविंद मंदिर में सूक्ष्मरूप से सैकड़ो वर्ष से मनाया जाता था। इस दफा बड़े स्तर पर आयोजन की तैयारियां की गई है। तलैया जानकारी मंदिर के श्री फूलसिंह पंडा, डा पी एस ठाकुर और डा लक्ष्मी ठाकुर ने मीडिया को दी। 


ये होंगे आयोजन

श्री गौर गोविंद मंदिर में सात दिवसीय श्रीराधाष्टमी महामहोत्सव 27अगस्त 25 से शुरू हों चूके है। आगामी 02 सितंबर 25 तक रविशंकर वार्ड गौर गोविंद मंदिर में अनंत विभूषित श्री गुरु महाराज वासुदेव शरण "बिरही" विभूषित जी की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया जा रहा है।

प्रतिदिन प्रातः प्रभात-फेरी मंगला आरती, श्री हरिनाम संकीर्तन, श्रीमदभागवत पाठ दोपहर में 4:00 बजे से 6:30 बजे तक श्री राधा कृपाकटाक्ष पर विशेष कथा पं. श्री रसिक बिहारीदास भागवताचार्य द्वारा हो रही है। 01 व 02 सितंबर 2025 को श्री वृदावन से पधारे श्री रामानंद प्रभु जी द्वारा राधा प्राकट्य लीला पर कथा समय शम 4 से 8 बजे तक होगी।

जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

31 अगस्त रविवार को श्रीराधारानी के जन्म उत्सव पर सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक श्रीराधारानी का अभिषेक, 9:00 बजे से प्रेम भक्ति चंद्रिका का पाठ, 12 बजे दिन में श्री राधिका जी का प्राकाटय एवं महाआरती दर्शन भव्य फूल बंगला प्राकट्य में होगा, तत्पश्चात श्रीराधा तत्व पर प्रवचन तथा श्री राधे राधे मण्डल एवं अन्य मण्डल द्वारा बधाई गान इसके बाद 2 बजे दिन में नगर संकीर्तन शोभायात्रा गौर गोविंद मंदिर से प्रारंभ होकर के मुख्य मार्ग से होते हुए आदर्श गार्डन मोतिनगर में समापन होना जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे प्रभात फेरी मण्डल एवं भक्तगण शमिल होंगे। शोभायात्रा के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ ल महोत्सव का समापन होगा।


आकर्षण का केंद्र होंगे फूल बंगला और झांकी 

उन्होंने बताया कि श्री वृदावन धाम से पधारे भक्तों द्वारा फूल बंगला बनाया जाएगा जिसमें बैंगलोर, कन्नौज, शिमला, पुष्कर, कलकता एवं दिल्ली आदि जगहों से विभिन्न प्रकार के 150 विंवटल फूलों का उपयोग किया जाएगा।


________________

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive