Editor: Vinod Arya | 94244 37885

चुनरी यात्रा: सागर में आस्था का महाकुंभ, माँ हरसिद्धि को चढ़ाई 1100 मीटर लंबी चुनरी

चुनरी यात्रा:  सागर में आस्था का महाकुंभ, माँ हरसिद्धि को चढ़ाई 1100 मीटर लंबी चुनरी

तीनबत्ती न्यूज: 28 सितम्बर, 2025

सागर। ममतामयी जगत जननी मां 'हरसिद्धि मंदिर बाघराज' में नवरात्र की सप्तमी पर मातारानी को 1100 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई। हजारों लोग शहर में निकली भव्य चुनरी यात्रा में शामिल हुए। ढोल-ताशे, डीजे, बैंडबाजों के साथ लोग हाथों से ​माता की दिव्य चुनरी को थामे निकले। चुनरी यात्रा जहां से भी निकली, फूलों की बरसात की गई। यात्रा का जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने भक्ति-भाव से स्वागत किया। 


माता रानी की चुनरी यात्रा के आयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद प्रजापति ने चुनरी यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र के पावन पर्व पर मातारानी की भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता है। यह छठवां वर्ष है। सोमवार को सुबह 11 बजे से मां हरसिद्धि माता मंदिर, राजीव नगर वार्ड, भोपाल रोड से सिद्धपीठ मां हरसिद्धि माता मंदिर बाघराज मंदिर तक चुनरी यात्रा निकाली गई है। नवरात्रि के अवसर पर सागर शहर केवल एक धार्मिक अनुष्ठान का ही नहीं, बल्कि एक विशाल सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव का केंद्र बन गया। यह आयोजन मात्र एक यात्रा न रहकर पूरे शहर की सामूहिक भक्ति और एकता की मिसाल बन गया।


जगह जगह स्वागत, झाकियां अखाड़े

चुनरी यात्रा में शहर सहित ग्रामीण इलाकों से आए करीब 10 हजार श्रद्धालु शामिल हुए। चुनरी लेकर यात्रा दोपहर करीब 3 बजे बाघराज मंदिर दरबार पहुंची, जहां विशेष पूजन-अर्चन कर मातारानी को 1100 मीटर की चुनरी समर्पित की गई। इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे मौजूद थे। यात्रा में श्री राम दरबार, श्री राधा-कृष्ण और भगवान लवकुश की जीवंत झांकियां, अखाड़े का मलखम्ब शामिल थे। आयोजकों में प्रमुख रूप से विनोद प्रजापति सहित राजकुमार प्रजापति, बिट्टू प्रजापति, सचिन प्रजापति, राजू पटेल, शिवम सोनी, कैलाश प्रजापति, सूरज प्रजापति, गोपाल प्रजापति, मोहन कुशवाहा सहित पार्षद अशोक साहू, याकृति जड़िया सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 

पूर्वगृहमंत्री, सांसद, पूर्व विधायक शामिल हुए




मातारानी की चुनरी यात्रा में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व​ विधायक भूपेंद्र सिंह, सांसद लता वानखेड़े, पूर्व विधायक सुनील जैन, पार्षद जित्तू खटीक, महेश साहू दालमिल, संतोष साहू बालाजी ,सिंटू कटारे सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजवेवी शामिल हुए। 

जनप्रतिनिधियों और शहरवासियों ने किया स्वागत

भोपाल मार्ग पर स्थित मां हरसिद्धि मंदिर से प्रारंभ हुई चुनरी यात्रा का मोतीनगर चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। इसी प्रकार चमेली चौक, रामबाग तिराहा, साहू समाज मंदिर, बड़ा बाजार, सराफा बाजार, इतवारा बाजार, विवेकानंद वार्ड, केशवगंज, काकागंज, पिपरिया से लेकर मंदिर द्वार तक सैकड़ों जगह लोगों ने स्वागत कर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

Share:

क्षत्रिय समाज का दशहरा मिलन समारोह 4 अक्टूबर को : समाज ने महाराणा प्रताप स्टेडियम प्रस्ताव का स्वागत किया ▪️ जैसीनगर का नाम बदलने को लेकर सहमति बनाई जाएगी

क्षत्रिय समाज का दशहरा मिलन समारोह 4 अक्टूबर को : समाज ने महाराणा प्रताप स्टेडियम प्रस्ताव का स्वागत किया

▪️ जैसीनगर का नाम बदलने को लेकर सहमति बनाई जाएगी


तीनबत्ती न्यूज :  28 सितंबर 2025

सागर : रविवार को आयोजित क्षत्रिय समाज जिला सागर की एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 4 अक्टूबर, शनिवार को दोपहर 3 बजे होटल रायल पैलेस, किला कोठी, सागर में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया है। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें क्षत्रिय कुल शिरोमणि वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के लिए सागर नगर निगम स्टेडियम के सामने स्थान चयन का प्रस्ताव एवं सागर नगर निगम द्वारा स्टेडियम का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्टेडियम करने के निर्णय का समाज ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। 

जैसीनगर का नाम बदलने को लेकर सहमति बनाई जाएगी

इसके अतिरिक्त, बैठक में जैसीनगर का नाम बदलकर जय शिव नगर करने के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श हुआ। यह प्रस्ताव हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जैसीनगर प्रवास के दौरान सामने आया था, जिसे मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दी थी। हालांकि, समाज ने इस मुद्दे पर व्यापक सहमति की आवश्यकता पर बल देते हुए निर्णय लिया कि जब तक सर्वसम्मति नहीं बन जाती, तब तक इस प्रस्ताव को शासन स्तर पर नहीं भेजा जाएगा। इस संबंध में जैसीनगर में एक अन्य बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें सभी पक्षों से चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस आशय का निवेदन सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत को प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए आवश्यक आश्वासन दिया।  समाज ने इस अवसर पर एकजुटता और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया। दशहरा मिलन समारोह में समाज के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के साथ-साथ आपसी भाईचारे को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

ये हुए शामिल

बैठक में क्षत्रिय समाज सागर के संयोजक कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, कार्यवाहक अध्यक्ष हरिराम सिंह कैथोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, जैसीनगर जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह नयाखेड़ा, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह औरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह सागोनी, संतोष सिंह, नीरज सिंह नयाखेड़ा, सनल सिंह, विक्रम सिंह, देशराज अन्नू, संदीप भापेल, रवि सिंह सहित समाज के कई अन्य स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Share:

SAGAR : कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना

SAGAR :  कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर  पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर 2/025

सागर : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुर्माना लगाया गया।  

इन पर लगाया जुर्माना

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी जुर्माना आदेश के अनुसार जनपद पंचायत बंडा के सतीश तिवार, सचिव, ग्राम पंचायत -कार्यालय ग्राम पंचायत बिहारीपुरा जनपद सागर, जितेंद्र राजपूत, सचिव, ग्राम पंचायत सरखडी  जैसीनगर, संतोष तिवारी, सचिव, ग्राम पंचायतचकेरी जैसीनगर, रामकुमार चौबे पंचायत साजी बंडा, जमना दुबे,  ग्राम पंचायत कलराहो बंडा, रामकुमार चौबे, ग्राम पंचायत पिडरूआ बंडा,  रणवीर सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत चकेरी बिनैका बंडा, गौर कृष्ण दास ठाकुर ग्राम पंचायत कंदारी बंडा, राजेंद्र ठाकुर  ग्राम पंचायत वीजरी बण्डा, भगवानदास बैरागी, ग्राम पंचायत नैनधरा बंडा, भगवान सिंह लोधी  ग्राम पंचायत चारौधा अण्डा, हरिकांत दुबे,  ग्राम पंचायत बरखेरा सिकंदर रहली, कुंजन लोधी,  ग्राम पंचायत बाकोरी केसली, नरेंद्र पाल,  ग्राम पंचायत नयानगर केसली, सतीश तिवारी ग्राम पंचायत खेरीकला केसली, संतोष राजपूत धावरीउमरिया केसली, कमल अहिरवार ग्राम पंचायत केसली जनपद केसली, बलवंत सिंह, पंचायत देहुक्षुआ केसली, तुलसीराम विश्वकर्मा मोहासा केसली, रामप्रकाश यादव, पलोहा केसली, लखन राय केरपानी केसली, निरंजन खरे, खटोला  केसली, रमेश दुबे महुआखेडा केसली, लखन लोधी  मडखेरा जनपद देवरी, गणेश सिंह ग्राम पंचायत वीना देवरी, कमल सिंह राजपूत पिपरिया पाठक देवरी, रामकुमार शुक्ला सुना पंजारा देवरी, शरद कुमार दुबे  रामखिरिया देवरी, संतोष विश्वकर्मा रेडोन मालगुजारी मालथौन, अखिलेश जैन सागोनी मालथौन, महेश सेन जुझारपुरा मालथौन, चंद्रभान विश्वकर्मा उजनेट मालथौन राजेंद्र सिंह सादपुर शाहगढ, भानुप्रताप सिंह, पुराशाहगढ़ जनपद शाहगढ़ पर कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।

Share:

कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन तीनबत्ती दुर्गा पंडाल में हुआ संपन्न

कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन तीनबत्ती दुर्गा पंडाल में हुआ संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर, 2025

सागरशहर सेवादल परिवार पिछले कई वर्षों से शहर के अलग अलग स्थानों पर माह के अंतिम रविवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम करता आ रहा है। सितंबर माह के इस अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार ने गौर मूर्ति के नजदीक,तीन बत्ती पर एकता काली कमेटी के दुर्गा पंडाल की छत्रछाया में संपन्न हुआ‌। संयोगवश मातृशक्ति का पर्व नवरात्रि,बेटी दिवस और अन्तिम रविवार एक साथ होने पर मुख्य अतिथि शिवांगी चौबे द्वारा ध्वजारोहण किया गया‌। मुख्य अतिथि शिवांगी द्वारा सर्वप्रथम सभी देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेरे लिये बहुत ही गौरवान्वित करने वाला पल है कि नवरात्रि के इतने पावन और पवित्र पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सम्मान मुझे मिला।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव किरणलता सोनी ने भाई बहन के पवित्र प्रेम पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिये शर्मनाक बयान की अपने उद्बोधन में निंदा की।शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बताया कि बेटी दिवस पर यह कार्यक्रम संयोग से आयोजित होना बड़े सौभाग्य की बात है। लगभग 6 वर्षों में इस शहर में मासिक ध्वजारोहण का यह 74 वां आयोजन है।कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी,गांधीवादी नेता और वरिष्ठ कांग्रेसी सुखदेव तिवारी की धर्मपत्नी विधावती तिवारी, शिक्षाविद् जे पी पांडे,वरिष्ठ कांग्रेसी इम्तियाज हुसेन के स्वर्गवास पर दुःख व्यक्त करते हुए इन सबकी आत्मा शांति हेतु मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।

ये हुए शामिल 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू गुप्ता,जितेन्द्र रोहण,हरिश्चंद्र सोनवार,प्रेम नारायण विश्वकर्मा,शरद पुरोहित, दीनदयाल तिवारी,लीलाधर सूर्यवंशी, भैयन पटेल,नितिन पचौरी,हेमराज रजक,कल्लू पटेल,प्रवीण यादव,राहुल खटीक,पंकज सोनी,लल्ला यादव,रवि जैन,पप्पू सैनी,जुगल यादव,बांबू मछंदर, हरिनारायण कोरी,देवेन्द्र वाल्मीकि, कपिल चंदेलिया,छोटू वाल्मिकि,हरिओम चौबे,पीयूष सेन,सुहानी फहीम अंसारी पप्पू सेन चौरसिया,मीना ठाकुर के साथ एकता काली कमेटी दुर्गा मां के पुजारी पं.पवन चौबे,पं.अनुज कृष्ण शास्त्री आदि जन उपस्थित रहे



Share:

हरसिद्धि माई रानगिर में 410 किलो के पीतल से बने दो शेर अर्पित किए पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने

हरसिद्धि माई रानगिर में 410 किलो के पीतल से बने दो शेर अर्पित किए पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने


तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर, 2025
सागर: मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के प्रसिद्ध देवी तीर्थ रानगिर में माता हरसिद्धि मंदिर के दिव्य दरबार में नवरात्रि पर पीतल से बने दो शेर को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने अर्पित किए पूरे विधि विधान से इनको विराजित किया गया है। नवरात्रि पर माई के दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। 


बड़े पैमाने पर सौंदर्यकरण

सिद्ध तीर्थ हरसिद्धि माई रानगिर मे शक्ति की उपासना के पावन नवरात्रि पर्व पर बड़े पैमाने पर सौंदर्यकरण निर्माणकार्यों और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक गोपाल भार्गव द्वारा कराया जा रहा है। एक बड़े धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में यह स्थान स्थापित हो चुका है। 


वैष्णोदेवी मंदिर की तरह विराजे शेर 

पूर्व मंत्री भार्गव ने कल शनिवार को  सिद्ध तीर्थ माँ हरसिद्धि के दिव्य दरबार में 410 किलोग्राम शुद्ध पीतल से निर्मित दो भव्य शेर पूरे विधि-विधान से पूजन कर माता को अर्पित किए। 
इस शेरों को शुद्ध पीतल से बनाया गया है। पीतल नगरी मुरादाबाद से इनको बनवाया गया है। प्रसिद्ध मंदिर वैष्णो देवी में विराजे शेर की भांति इनको बनवाया गया है। 
पूर्व मंत्री ने कहा कि ये शेर अब माँ के द्वार पर विराजमान होकर देवी दरबार की दिव्यता, भव्यता और आस्था की गरिमा को और भी बढ़ाएँगे।


मुख्य द्वार चौड़ा होने से श्रद्धालुओं को सुविधा

मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यों की श्रृंखला अंतर्गत गर्भगृह के द्वार का चौड़ीकरण एवं इटालियन ग्रेनाइट द्वारा सौंदर्यीकरण किया गया है।पूर्व की व्यवस्था में जहाँ एक समय में केवल एक श्रद्धालु ही देवी माँ के दर्शन कर पाता था, वहीं अब द्वार चौड़ा होने से एक साथ चार-पाँच श्रद्धालु माता रानी के दर्शन कर पाएंगे।



गर्भगृह एवं मंदिर की दीवारों पर इटालियन मार्बल व ग्रेनाइट का कार्य होने से मंदिर की सुंदरता और भी भव्य हो उठी है। साथ ही मठ के ऊपर चाँदी का आवरण अत्यंत आकर्षक व शोभायमान हो रहा है। इन नए परिवर्तनों से देवी प्रतिमा और गर्भगृह दिव्य एवं अलौकिक आभा से आलोकित हो उठे हैं।
उन्होंने बताया कि साथ ही, रानगिर में देहार नदी पर झूला पुल का निर्माण कार्य भी तीव्र गति से प्रगति पर है।जो शीघ्र ही श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों के लिए सुविधा प्रदान करेगा।

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 सितंबर से 05 अक्टूबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 29 सितंबर से 05 अक्टूबर 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज: 28 सितंबर,2025

जय श्री राम 

हम सभी मानव सोते समय और कभी-कभी जागते हुए भी सपने देखते हैं । सपनों के बारे में एक कवि ने कहा है :-

कुछ  उजले, कुछ गहरे, कुछ मीठे, 

कुछ कड़वे सपने आते हैं। 

कभी उम्मीदों के पंखों पर सवार, 

कभी टूटे सपनों के टुकड़ों से उलझ जाते हैं।

अर्थात यह सपने कभी उम्मीद के पंखों पर सवार होते हैं और कभी टूट जाते हैं  ।  मैं पंडित अनिल पांडे आज आपको 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 के बीच में उम्मीद वाले और गैर उम्मीद वाले दिनों के बारे में  साप्ताहिक राशिफल के  माध्यम से आपको बताऊंगा ।

इस सप्ताह सूर्य और मंगल कन्या राशि में, गुरु मिथुन राशि में, शुक्र कर्क राशि में वक्री शनि मीन राशि में और वक्री राहु कुंभ राशि में रहेंगे । बुध प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 2 अक्टूबर के 3:29 रात से तुला राशि में प्रवेश करेगा । 

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि:-

सबसे पहले मैं आपके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में बताता हूं। आपका आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है । धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं आएंगी  परंतु अगर आप सतर्कता पूर्ण ढंग से कार्य करेंगे तो धन आ सकता है ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी । आपके संतान को कष्ट हो सकता है ।  संतान से आपको इस सप्ताह सहयोग मिलने की कम उम्मीद है ।  भाई बहनों के साथ संबंध थोड़े तनाव पूर्ण हो सकते हैं । शत्रुओं से इस सप्ताह आपको डरने की आवश्यकता नहीं है । इस सप्ताह आपके लिए एक 2 और 3 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।   आपके व्यापार में उन्नति होगी  ।  संतान की भी उन्नति हो सकती है ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी ।   व्यवसाय में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए ।   आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी गिरावट हो सकती है  ।  माता जी या पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं । 29 और 30 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि :-

इस सप्ताह आपके परिवार में सामान्यतः स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा । आपको और आपके संतान को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपको अपने भाग्य पर विश्वास नहीं करना चाहिए ।  वरन कोई भी कार्य करने के लिए परिश्रम का सहारा लेना चाहिए ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव रहेगा ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  । आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।   इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 सितंबर शुभ है ।  एक , दो और 3 अक्टूबर को आपको कोई कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें । शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव के दर्शन दर्शन करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद मिल सकती है । परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है । आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ा खतरा है ।  आपको अपनी प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहना चाहिए ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे ।  व्यापार ठीक चलेगा ।  व्यवसाय में आपको अपने सहकर्मियों का अच्छा सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 , 2 और 3 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रह करके ही कोई कार्य करना है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में दरार पड़ सकती है  ।  व्यापार में लाभ होगा ।  वाहन चलाते समय आपको सावधान रहना चाहिए  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं । अगर विंश्रोत्री दशा तथा अंतर्दशा ठीक है तो विवाह तय भी हो सकता है ।   माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।   आपका और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है ।  शत्रुओं पर आप आसानी से विजय प्राप्त कर सकते हैं ।  शत्रु समाप्त भी हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  एक ,दो और तीन अक्टूबर को आपको सावधानी पूर्वक कार्यों को संपन्न करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि :-

इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में अत्यंत वृद्धि होगी ।  आत्मविश्वास के कारण आपके कई कार्य संपन्न हो सकते हैं ।  व्यापार उत्तम रहेगा ।  परिवार में पिताजी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  व्यवसाय में आपको अपने सहकर्मियों का थोड़ा बहुत सहयोग मिल सकता है   परंतु  ज्यादा सहयोग की अपेक्षा न करें ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी ।  आपका परिश्रम आपको सफल बनाएगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  चार और 5 अक्टूबर को आपको कार्यों को सचेत रहकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है । अतः आपको चाहिए कि अगर कचहरी का कोई कार्यलंबित है तो उसको करने का प्रयास करें । भाग्य से आपको सामान्य मदद ही मिल पाएगी । आपके क्रोध में वृद्धि हो सकती है ।  संतान से इस सप्ताह आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  । इसी प्रकार आपको अपने भाई बहनों से भी इस सप्ताह कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं हो सकता है  ।  शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे  । आपकी प्रतिष्ठा में आपके प्रयासों से वृद्धि हो संभव है  ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए एक , दो और तीन अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए फलदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  29 और 30 सितंबर को भाग्य से आपको गुरु चंद्र योग के कारण अच्छी मदद प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  । प्रयास करें।  निश्चित रूप से  आपको धन लाभ होगा ।  पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें ।  व्यवसाय में भी आपको अपने सहकर्मियों तथा सहयोगियों से सचेत रहने की आवश्यकता है ।  अपने संतान से आपको इस सप्ताह सहयोग मिल सकता है  ।  भाग्य से कोई विशेष उम्मीद ना रखें ।  अपने परिश्रम पर ही विश्वास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और 5 अक्टूबर कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिनों में भी आपके कार्य हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने की उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने व्यवसाय में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है।  आपको चाहिए कि व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छा प्रयास करें  । अगर आप कर्मचारी हैं तो आपको थोड़ा कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको धन लाभ की मात्रा कम रहेगी ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे ।  भाई बहनों से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  संतान का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान को उनके कार्य क्षेत्र में सफलता भी प्राप्त हो सकती है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 सितंबर कार्यों को करने के लिए फलदाई हैं ।   सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपको भाग्य से भरपूर मदद मिलेगी ।  व्यवसाय उत्तम चलेगा  ।  परिवार के लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  धन लाभ हो सकता है  परंतु उसकी मात्रा कम रहेगी ।  आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा रहेगी ।   आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक , दो और तीन अक्टूबर कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  29 और 30 सितंबर को आपको कार्यों को बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि:-

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के  प्रस्ताव आएंगे । गलत रास्ते से धन आने का योग है । दुर्घटनाओं से आप बचेंगे ।  आपको अपने संतान से सहयोग कम मात्रा में मिलेगा ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपके या आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है ।  इस सप्ताह आपको भाग्य के भरोसे नहीं रहना चाहिए । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास कर कार्यों को संपन्न करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अक्टूबर  कार्यों को करने हेतु उचित हैं  ।  एक , दो और तीन अक्टूबर को आपको सावधानी पूर्वक कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

इस सप्ताह आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी । आपके जीवन साथी को उत्तम वस्तुएं प्राप्त हो सकती हैं  ।  आपके जीवन साथी को सफलताएं भी मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं ।  दुर्घटनाओं से आपको सचेत रहना चाहिए ।  कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 सितंबर लाभदायक है  । चार और पांच अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

सभी राशियों के  जातकों के कष्टों को दूर करने के लिए मैं एक आसान और शत-शत फल देने वाला उपाय बताता हूं।  अगर आप ज्यादा तकलीफ में हैं  तो आपको चाहिए कि आप मेरी पुस्तक नासे रोग हरे सब पीरा में दिए गए हनुमान चालीसा के मंत्रों का संपुट पाठ करें और हनुमान जी की कृपा से अपने दुखों को समाप्त कर सुख प्राप्त करें ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

SAGAR: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण : एक भी छात्र नहीं मिला स्कूल में , छात्रों की उपस्थिति का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला: साईंस के प्रैक्टिकल का कोई लेखाजोखा नहीं

SAGAR: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण : एक भी छात्र नहीं मिला स्कूल में , छात्रों की उपस्थिति का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला: साईंस के प्रैक्टिकल का कोई लेखाजोखा नहीं

तीनबत्ती न्यूज: 27   सितम्बर 2025 
सागर : सागर जिले में सरकारी स्कूलों के बुरे हाल है। पिछले दो महीने से चल रहे निरीक्षण में  लगभग एक सैकड़ा शिक्षक गैर जुल्हाजिर मिले। तो कही स्कूल बंद मिली। छात्र बाहर खड़े मिले। अधिकांश स्कूलों में शासन की गाइड लाइन के मुताबिक पढ़ाई लिखाई का शेड्यूल नहीं मिला। तो कही पर स्कूली किताबें को कबाड़े में बेच दिया गया। ताजा निरीक्षण में तो स्कूल में विद्यार्थी ही नहीं मिले। 

एक भी विद्यार्थी नहीं मिला स्कूल में

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसाहरी विकासखंड खुरई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान संस्था में एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं पाया गया अर्थात निर्धारित समय से पूर्व विद्यार्थियों को विद्यालय से छोड़ा गया. विद्यार्थियों के संस्था में न मिलने के कारण उनके शैक्षणिक स्तर का परीक्षण नहीं किया जा सका. संस्था प्राचार्य ने अवगत कराया कि संस्था में कक्षा नवमी से 12वीं तक कुल 269 विद्यार्थी दर्ज हैं लेकिन आज संस्था में कितने विद्यार्थी उपस्थित हुए मुझे जानकारी नहीं.यह पूछने पर कि कल और परसों कितने विद्यार्थी संस्था में उपस्थित हुए थे इस पर भी उन्होंने कोई सकारात्मक उत्तर नहीं दिया. इस संबंध में जब उनसे संधारित किए गए अभिलेख उपलब्ध कराने की बात की गई तो उन्होंने अवगत कराया कि ऐसा कोई अभिलेख संधारित नहीं किया जाता है. 

शिक्षकों की दैनिक दैनिन्दिनी संधारित नहीं

संस्था में उपस्थित 10 नियमित शिक्षकों में से दैनिक दैनिन्दिनी अवलोकन हेतु मंगाए जाने पर मात्र पांच ने ही प्रस्तुत की जो मात्र 8-10 दिनों की ही लिखी गई थी अर्थात सत्र प्रारंभ से आज दिनांक तक संधारित नहीं पाई गई.
एक शिक्षक को छोड़कर किसी ने भी पाठ्यक्रम को इकाई बार समय अनुसार विभाजित नहीं किया अतः किसी भी तरह की पाठ योजना ही नहीं बनाई गई.किसी भी तरह की संस्था में शिक्षण सामग्री भी तैयार नहीं की जाती है.

त्रैमासिक परीक्षा नहीं हुआ परिणाम तैयार : शासन के निर्देशों का जमकर उल्लंघन

दिनांक 16 सितंबर से पूर्व त्रैमासिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाना था जिसे तैयार नहीं पाया गया. मात्र कक्षा 12वीं का त्रैमासिक परीक्षा पंजी अवलोकिता कराई गई. इसी कारण दिनांक 16 सितंबर 2025 को शासन द्वारा निर्देशित पालक शिक्षक बैठक का आयोजन भी नहीं किया गया.अभिलेख मांगने पर प्राचार्य ने असमर्थता व्यक्त की. बेसलाइन टेस्ट के उपरांत किस प्रकार ब्रिज कोर्स की कक्षाएं संचालित की गई प्राचार्य सहित शिक्षकों को न तो कोई जानकारी थी और न ही किसी प्रकार का अभिलेख संधारित पाया गया.
शासन के निर्देशानुसार पृथक पृथक कक्षाएं विभाजित कर संचालित नहीं की गई. तात्पर्य यह है कि होशियार और कमजोर विद्यार्थियों को एक ही कक्षा में बैठकर सामान्य शिक्षण कार्य कराया गया जो शासन के निर्देशों का खुला उल्लंघन है कक्षा ग्यारहवीं 12वीं के भौतिक रसायन एवं जीव विज्ञान के शिक्षकों से प्रायोगिक कार्य की जानकारी लेने पर अभिलेख मात्र रसायन विज्ञान की शिक्षक उपलब्ध करा सके शेष के पास किसी प्रकार का अभिलेख संधारित ही नहीं पाया गया।

Share:

सेवा पखवाड़े पर स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर लगा: बाजार भ्रमण कर जीएसटी के फायदे बताए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

सेवा पखवाड़े पर स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर लगा: बाजार भ्रमण कर जीएसटी के फायदे बताए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने


तीनबत्ती न्यूज: 27 सितंबर,2025

मालथौन। सेवा पखवाड़े से प्रेरणा लेकर सेवाभावना को जीवन भर करने संकल्पित हों। स्वदेशी अपनाइए, स्वदेशी का मंत्र ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्प को पूरा करने का रास्ता है।  जीएसटी कम होने से गरीब और मध्यम वर्ग का जीवन आसान हुआ है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर में आए जनसमुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किए हैं। 

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सेवा जीवन भर करते जाने का काम है, इसे आदत बना लीजिए। सेवा से जीवन में धर्म, आध्यात्मिक,मानसिक सुख शांति मिलती है और ईश्वर की कृपा आती है। सेवाभावी व्यक्ति को ही समाज स्मृति में रखता है जो जनता के दिलों पर भी राज करता है। उन्होंने कहा कि सेवा के कई स्वरूप हैं। स्वच्छता, रक्तदान, गौसेवा, वृक्ष लगाना, नशे की बुराई को खत्म करना, गरीब असहायों की सहायता और अन्याय व शोषण से पीड़ितों की रक्षा करना यह सब सेवा ही के रूप हैं।


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जीवनदान सबसे बड़ा दान है और हम इसे रक्तदान के माध्यम से कर सकते हैं। रक्तदान से किसी का जीवन बचता है और रक्तदाता के स्वास्थ्य को लाभ होता है। रक्त कृत्रिम रूप से नहीं बनता, मनुष्य ही मनुष्य को दे सकता है। रक्तदान ऐसी सेवा है जिसे करने में धन भी खर्च नहीं होता इसलिए अमीर गरीब सभी इसे सेवा के रूप में अपना सकते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर को सेवा प्रकल्प के रूप में अपनाया है। मुझे चाहने वालों ने पिछले 11 वर्षों में इन शिविरों में रक्तदान कर 14000 यूनिट से अधिक रक्त दिया जिससे अस्पतालों में हजारों लोगों की जान बची। अब हमारे कार्यालय से प्रतिदिन 4-5 गरीब जरूरतमंदों को रक्तदान की व्यवस्था की जाती है। हम सेवा के लिए निमित्त बन सके यह अवसर देने के लिए ईश्वर के आभारी होना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी अस्पतालों में दवा उपकरणों की उपलब्धता,पार्कों व वार्डों की स्वच्छता और अपने क्षेत्र के परिवारों के हितग्राही मूलक योजनाओं के काम कराने की जिम्मेदारी निष्ठा व लगाव से निभा कल भी बहुत बड़ी सेवा कर सकते हैं। 


पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने 390 वस्तुओं को जीएसटी कम करके बहुत सस्ता कर दिया है। उन्होंने सामानों की सूची मंच से पढ़ी और कहा कि यह सूची प्रिंट करा कर गांव गांव भेज रहे हैं ताकि आप सभी कम हुई कीमतों पर ही सामान खरीदें। उन्होंने बताया कि कृषि उपकरणों, खाद, दवाइयों आदि पर जीएसटी कम होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। छोटे वाहन, स्कूटर तथा मकान बनाने के लिए सीमेंट,ईंट, रेत आदि सामग्री भी सस्ती हुई है जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। कार्यक्रम के पश्चात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर के बाजारों में भ्रमण पर निकले और दूकान दारों व उपभोक्ताओं से भेंट करते हुए उन्हें जीएसटी दरों के घटाए जाने की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने हाथ में "घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार" की तख्तियां उठा रखी थीं व नारे लगा रहे थे। 



 उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नवरात्रि पर 25 लाख नये उज्जवला गैस कनेक्शन बहिनों को वितरित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर को हम सभी बुराइयों के प्रतीक रावण को जलाएंगे और अपने भीतर ,मन और स्वभाव में व्याप्त बुराइयों को भी समाप्त करने का संकल्प लेंगे। 


उन्होंने कहा कि गरीबों की जमीनों पर कब्जा, उनका शोषण, सरकारी जमीनों पर कब्जा करके प्लाट और दूकानें बेचने वालों की प्रवृत्ति भी रावण जैसी ही है जिससे हम खुरई विधानसभा क्षेत्र में लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मालथौन में एक माह में 40 एकड़ सरकारी जमीन कब्जे से मुक्त कराई है और जो और बची होगी वह भी मुक्त कराएंगे। 30 एकड़ सरकारी जमीन के आवासीय पट्टे गरीबों को बांटे जाएंगे। जो कब्जा ,शोषण जैसे गलत काम करते हैं वे समझ लें कि एक दिन आपका भी नंबर आएगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में हमें प्रभु श्री राम के राम राज्य की संकल्पना को साकार करके दिखाना है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि किसी गरीब से अन्याय व शोषण न खुद करेंगे और न ही किसी और को करने देंगे। हम सभी मिलकर गरीब के अधिकारों की रक्षा करेंगे।  पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मालथौन में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद होने का मामला विधानसभा में उठाया था, अब इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे ताकि फसलों का सर्वे होकर फसल बीमा मिल सके। खाद की समस्या पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिले में खाद पर्याप्त भेजी गई लेकिन जिले में खाद वितरण में असमानता और गड़बड़ी हुई है।

सेवा पखवाड़े पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 70 बीपी शुगर के मरीज,25 हड्डी के मरीज,80 स्त्री रोग विशेषज्ञ मरीज,10 दंत रोग,40 मेडिसिन मरीजों सहित कुल 225 मरीजों का उपचार कर दवाएं दी गई। रक्तदान शिविर में 10 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। 


पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वच्छ सर्वे में खुरई नपा के नंबर वन आने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्र के चारों नगरीय निकायों के सीएमओ खुरई नपा से राजेश मेहतेल, बरोदिया कलां नपं से संजय समुद्रे, मालथौन नपं से प्रभु नारायण खरे व बांदरी सीएमओ को प्रमाणपत्र वितरित किए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देवेंद्र सिंह व बांदरी मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर ने दिया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व कन्याओं के पादुकापूजन से हुआ।  कार्यक्रम में मंडल भाजपा अध्यक्ष मालथौन अरविंद सिंह लोधी, बरोदिया कलां मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव, मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष श्रीमती मालती अहिरवार, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह दरी, बांदरी नपं अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ लोधी, बरोदिया कलां नपं अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, एसडीएम मनोज चौरसिया, बीएमओ विक्रांत गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, रावराजा राजपूत, वीरेंद्र सिंह बुंदेला, दुर्गसिंह परिहार, सीमा राय, रानी बुंदेला, आशीष पटैरिया, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, चुन्नी लाल पटेल, रामकुमार बघेल, बादाम सिंह सिसौदिया, गोपाल सिंह लोधी, गोविंद सिंह बनखिरिया, राजेंद्र सिंह रामछांयरी, कोमल यादव, शंभूदयाल मिश्रा, बलराम सिंह राजपूत, इस्हाक भाई, द्वारका सोनी, खुशाल सिंह, भैय्यन यादव, वीर सिंह यादव कोलुआ, तहसीलदार मालथौन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive