Editor: Vinod Arya | 94244 37885

क्षत्रिय समाज का दशहरा मिलन समारोह 4 अक्टूबर को : समाज ने महाराणा प्रताप स्टेडियम प्रस्ताव का स्वागत किया ▪️ जैसीनगर का नाम बदलने को लेकर सहमति बनाई जाएगी

क्षत्रिय समाज का दशहरा मिलन समारोह 4 अक्टूबर को : समाज ने महाराणा प्रताप स्टेडियम प्रस्ताव का स्वागत किया

▪️ जैसीनगर का नाम बदलने को लेकर सहमति बनाई जाएगी


तीनबत्ती न्यूज :  28 सितंबर 2025

सागर : रविवार को आयोजित क्षत्रिय समाज जिला सागर की एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 4 अक्टूबर, शनिवार को दोपहर 3 बजे होटल रायल पैलेस, किला कोठी, सागर में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया है। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें क्षत्रिय कुल शिरोमणि वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के लिए सागर नगर निगम स्टेडियम के सामने स्थान चयन का प्रस्ताव एवं सागर नगर निगम द्वारा स्टेडियम का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्टेडियम करने के निर्णय का समाज ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। 

जैसीनगर का नाम बदलने को लेकर सहमति बनाई जाएगी

इसके अतिरिक्त, बैठक में जैसीनगर का नाम बदलकर जय शिव नगर करने के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श हुआ। यह प्रस्ताव हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जैसीनगर प्रवास के दौरान सामने आया था, जिसे मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दी थी। हालांकि, समाज ने इस मुद्दे पर व्यापक सहमति की आवश्यकता पर बल देते हुए निर्णय लिया कि जब तक सर्वसम्मति नहीं बन जाती, तब तक इस प्रस्ताव को शासन स्तर पर नहीं भेजा जाएगा। इस संबंध में जैसीनगर में एक अन्य बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें सभी पक्षों से चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस आशय का निवेदन सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत को प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए आवश्यक आश्वासन दिया।  समाज ने इस अवसर पर एकजुटता और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया। दशहरा मिलन समारोह में समाज के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के साथ-साथ आपसी भाईचारे को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

ये हुए शामिल

बैठक में क्षत्रिय समाज सागर के संयोजक कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, कार्यवाहक अध्यक्ष हरिराम सिंह कैथोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, जैसीनगर जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह नयाखेड़ा, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह औरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह सागोनी, संतोष सिंह, नीरज सिंह नयाखेड़ा, सनल सिंह, विक्रम सिंह, देशराज अन्नू, संदीप भापेल, रवि सिंह सहित समाज के कई अन्य स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive