Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: चाइनीज़ मांझे या डोर का विक्रय करने वालों पर कार्रवाई जारी

Sagar: चाइनीज़ मांझे या डोर का विक्रय करने वालों पर कार्रवाई जारी


तीनबत्ती न्यूज : 03 जनवरी ,2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश के तत्काल बाद जिले के राजस्व अधिकारियों, पुलिस प्रशासन के द्वारा चाइनीज मांझे या डोर का विक्रय करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर आज शहर की अनेक दुकानदारों के यहां कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर चाइनीज मांझे या डोर का इस्तेमाल न करें और इसी प्रकार अन्य किसी भी ऐसी डोर के इस्तेमाल से भी बचें जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना हो। 


उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने इस संबंध में आज कलेक्टर के निर्देश पर सागर शहर में संचालित होने वाली दुकानों पर चाइनीज माँजा के संबंध में निरीक्षण किया जिसमें गुलाब स्टोर भीतर बाजार, पंकज (प्रतिका) स्टोर नया बाजार
,सिंघई किराना, कल्लू स्टोर रमपुरा वार्ड शामिल हैं। उन्होंने बताया  कि चाइनीज धागा , माँजा नही बेचने के सख्त निर्देश दिए गए। एसडीएम को लगातार मॉनिटरिंग और कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। जो भी व्यक्ति चाइनीज मांझा विक्रय करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और सामान की जब्ती भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सागर जिले में चाइनीज मांझा का विक्रय नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सड़क पर चाइनीज मांझा के माध्यम से पतंग का प्रदर्शन न किया जाए और ऐसा किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

चाइनीस मांझा एवं दवा दुकानों का किया जा रहा है लगातार निरीक्षण

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के सभी विकासखंडों में दवा दुकानों एवं मांझा/पतंग डोर बेचने वाली दुकानों का सघन निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा विगत दिवस निर्देश दिए गए थे कि सागर जिले की किसी भी दुकान पर पतंग के लिए चाइनीज मांझा नहीं बिकना चाहिए एवं दवाइयों की दुकानों का सघन निरीक्षण हो और करवाई की जाए। इसी परिपेक्ष्य में रहली विकासखंड में दवाइयों की दुकानों का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर श्री प्रशांत सुमन एवं नायब तहसीलदार श्री अनिल अहिरवार के द्वारा किया गया। इसी प्रकार बिलहरा, बंडा ,शाहगढ़, राहतगढ़ में चाइनीज मांझा एवं दवाइयों की दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की गई।


 कलेक्टर के आदेशानुसार बंडा एसडीएम श्री गगन बिसेन द्वारा, बंडा क्षेत्र में चाइनीज मांझा जब्त करने की कार्यवाही की गई है। तहसील रहली के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर के साथ किया गया। सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को शासन की गाइडलाइन अनुसार नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। राहतगढ़ में एसडीएम श्री अशोक सेन के द्वारा भी अनेक दुकानों का निरीक्षण किया गया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive