Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा : जैन समाज के युवकों पर तोड़फोड़ का आरोप : दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच ▪️हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध ▪️सागर शहर में स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात ▪️एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की

Sagar: मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा : जैन समाज के युवकों पर तोड़फोड़ का आरोप : दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच : हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध

▪️सागर शहर में स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात 

▪️एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की

                     क्षतिग्रस्त मंदिर

तीनबत्ती न्यूज : 04 जनवरी ,2025

सागर । संभागीय मुख्यालय सागर में कोतवाली थाना से चंद मीटर दूरी पर एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद हंगामा हो गया। शहर में तनावपूर्ण हालात निर्मित हो गए। लोगों ने आरोप लगाया कि जैन समाज के कुछ युवक नकाब पहनकर आए थे, उन्होंने तोड़फोड़ की। साथ ही कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। इस घटना में लापरवाही सामने आने पर दो पुलिस कर्मियों को लाईं अटैच कर दिया गया है। स्थिती तनावपूर्ण होने के कारण शहर में खासतौरा कोतवाली थाना क्षेत्र के इलाको में  पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस पेट्रोलिंग जारी है। वहीं इन इलाकों में छोटे छोटे समूहों में लोग जमा है । रात में  कई जगह नारेबाजी और पथराव की भी घटनाएं सामने आई है। इस दौरान दूसरे पक्ष से भारी संख्या में जैन समाज की महिलाएं और लोग भी कोतवाली के पास पहुंच गए। बड़ी समझ्याएश और वाटर केनन के हल्के प्रयोग के बाद माहौल शांत हुआ। पूरे मामले में पुलिस प्रशाशन की जमकर किरकरी हुई है।

यह भी पढ़े04 जनवरी 2025 को बुध ग्रह का धनु राशि में प्रवेश : जाने क्या असर होगा राशियों पर▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय



कोतवाली का घेराव किया लोगो ने : वाटर केनन मंगाई : हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध

इस घटना से गुस्साए विहिप, वजरंग दल हिंदू संगठन,  सराफा बाजार से जुड़े लोग ,सोनी और जड़िया समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सागर विधायक शैलेंद्र जैन, पुलिस थाना प्रभारी नवीन जैन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। 

धरने पर विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे, शिवशंकर मिश्रा, बीजेपी नेता लक्ष्मण सिंह, कपिल स्वामी, हिन्दू जागरण मंच के डा उमेश सराफ, सराफा एसोशिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी, सोनी संगठन से जुड़े कमलेश सोनी,पवन जड़िया, पूर्व पार्षद विनोद सोनी, सपन ताम्रकार, महेश सोनी पीपर वाले, विनोद जड़िया, जागेश्वर सोनी, अरविंद सोनी , नरेंद्र सोनी , विवेक सोनी ,माखन सोनी सहित हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। कोतवाली पर धरना देने से पूरे शहर का बड़े बाजार की तरफ का यातायात प्रभावित हुआ। एलिवेटेड कारीडोर से आगे रास्ता बंद हो गया। करीब पांच घंटे धरना चला। इस दौरान जैन समाज की महिलाएं और लोग इकठ्ठा हो गए। मौके पर वाटर केनन लारिया बुलाई गई। अन्य थानों से पुलिस बल आया। एएसपी  लोकेश सिन्हा , सीएसपी यश बिजोरिया सहित अनेक पुलिस अधिकारी पहुंचे।करीब 5 घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म कराया।

             एएसपी लोकेश सिन्हा

ये है पूरा मामला: बीजेपी पार्षद के परिजन घायल

सागर के बड़ा बाजार क्षेत्र में जैन मंदिर ट्रस्ट की जगह खाली कराने को लेकर समाज सक्रिय है। पिछले एक महीने से विवाद हो था है। एक मकान और एक दुकान खाली कराने पर भी विवाद की स्थिति बनी थी। इसी दौरान जड़िया गली में एक मंदिर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यह मंदिर सोनी और जड़िया समाज की कुलदेवी , गौड़ बाबा का मंदिर कहा जाता है। दावा है कि ये मंदिर करीब 200 साल पुराना है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहीं पर जैन समाज के लोग अपना धार्मिक स्थल बना रहे हैं। इसको लेकर कुलदेव की मड़िया हटाने की चर्चा चल रही थी। पिछले दो तीन दिन से इसको लेकर जैन मंदिर ट्रस्ट और जड़िया समाज से चर्चा चल रही थी। कोई सहमति बनती इस दौरान शनिवार को जैन समाज के करीब 30 से ज्यादा युवक चेहरों पर कपड़ा बांधकर आए और मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान तोड़फोड़ रोकने की कोशिश करने पर बाबू जड़िया, अनुज जड़िया और चीकू घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में घायल लोग बीजेपी पार्षद याकृति जड़िया के चचेरे भाई और भतीजे है । प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी को भी हटाने की मांग की।

  ( घायल बाबू जड़िया और अनुज जड़िया )

दो पुलिसकर्मी लाईन अटैच

कोतवाली थाने पर करीब 5 घंटे तक प्रदर्शन चला। तनाव के बाद भी एसपी और कलेक्टर मौके पर नहीं पहुंचे। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने मोर्चा संभाला। एएसपी लोकेश सिन्हा के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसमें मोनू जैन महाकाल और आदर्श जैन सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।  धार्मिक स्थल के पास ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सतीश रावत और आरक्षक अखिलेश को लाइन अटैच किया गया है। दोनों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है।

इस दौरान एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश भी की। केसोसिन डालते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने में ले गए। तत्काल उस पर पानी डाला।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  



Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com