Sagar : घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात ने पत्थर मार कर कांच तोडा,थाने मे शिकायत
तीनबत्ती न्यूज : 25 अप्रैल ,2025
सागर ; कोतवाली थाना अंतर्गत कटरा नमक मंडी स्थित कीर्ति स्तम्भ के सामने खड़ी चार पहिया वाहन कार पर पत्थर मारकर कांच तोड दिया गया । कटरा वार्ड निवासी संतोष मेडीकल स्टोर के सामने खड़ी कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 2922 घर के बाहर खड़ी थी।गुरुवार शुक्रवार की रात मे एक बजे से तीन बजे के बीच अज्ञात बदमाश ने ईंट पटक कर कार के पीछे का कांच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वाहन मालिक संतोष जैन रांधेलीय ने कोतवाली पुलिस थाने मे लिखित मे शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही एक अन्य वाहन वैगन आर कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एल 3887 के फ्रंट का कांच क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच मे ले लिया है।
______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें