Sagar : नेत्र चिकित्सालय में कलेक्टर ने किया निरीक्षण : प्रभारी डॉक्टर सहित 9 कर्मचारियों मिले गैर हाजिर : सभी को कारण बताओ नोटिस :
तीनबत्ती न्यूज:26 अप्रैल ,2025
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने शुक्रवार को इन्दिरा नेत्र चिकित्सालय, सागर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में प्रभारी अधिकारी डॉ. भरत तोमर सहित 9 कर्मचारी ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही के चलते चिकित्सालय का नियमित कार्य प्रभावित हुआ और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कलेक्टर ने इस गंभीर अनियमितता पर नाराजगी जताई और अधीक्षक/प्रभारी अधिकारी डॉ भरत तोमर सहित 9 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इनको दिया नोटिस
डीएनबी डॉ जस्मीन कौर, फार्मासिस्ट - एम.आर. गर्ग, दीप्ती कुर्मी, सागर गोयल, नर्सिंग आफिसर - अर्पणा यादव, प्रीति प्रजापति, वार्डवाय - महेंद्र सिंह, छोटेलाल धानक एवं आया रेखा लडिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नोटिस अनुसार प्रभारी अधिकारी सहित 9 कर्मचारियों की अनुपस्थिति और अस्पताल की मॉनिटरिंग में कमी उनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाती है, जो विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाती है। प्रभारी अधिकारी को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है, अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी एवं एक दिन का वेतन भी काटा जा सकता है।
कलेक्टर ने शुक्रवार को किया था निरीक्षण
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने इंदिरा नेत्र चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और स्टाफ से अस्पताल में आने वाले, स्वास्थ्य परीक्षण करने वालों की संख्या एवं संसाधन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर, दवा वितरण केंद्र , पंजीकरण केंद्र, प्रशिक्षण केंद्र सहित अन्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बीड़ी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद डॉक्टर से अस्पताल के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल के संबंध में संपूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। अस्पताल परिसर एवं भवन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें