Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर मेयर संगीता सुशील तिवारी को भाजपा ने दिया कारण बताओ नोटिस : महापौर परिषद में बदलाव किया पार्टी हाईकमान की बगैर अनुमति के

सागर मेयर संगीता सुशील तिवारी को भाजपा ने दिया कारण बताओ नोटिस : महापौर परिषद में बदलाव किया पार्टी हाईकमान की बगैर अनुमति के 


तीनबत्ती न्यूज : 26 अप्रैल ,2025

सागर: मध्य प्रदेश के नगर निगम सागर की महापौर संगीता तिवारी को बीजेपी संगठन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मेयर ने महापौर परिषद (मेम्बर इन काउंसिल) के दो सदस्यों को हटाकर अन्य पार्षदों को नियुक्त किया है। इस मामले की पार्टी हाईकमान में शिकायत की गई । इस मामले में सागर में बीजेपी की गुटबाजी भी उभरकर सामने आई है। महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी और विधायक शैलेंद्र जैन के बीच लगातार मतभेद बढ़े है। 

उधर सागर जिले की बीना नगरपालिका में अध्यक्ष द्वारा गठित प्रेसीडेंट इन काउंसिल भी विवाद में आ गई। जिसके मामले में नपा अध्यक्ष लता सकवार ने इसे भंग करने और पार्टी पदाधिकारियों की सहमति से गठन करने की बात पार्टी हाईकमान के समक्ष कही।

यह रहा नोटिस : तीन दिन में मांगा जवाब

प्रदेश महामंत्री और प्रभारी भगवानदास सबनानी ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर महापौर संगीता सुशील तिवारी को  कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। महापौर को प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है, वरना उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी।



नोटिस के अनुसार आपके द्वारा नगर निगम सागर में महापौर परिषद के सदस्यों का परिवर्तन पार्टी प्रदेश नेतृत्व के बगैर अनुमति के किया गया है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा आपको आज दिनांक-26 अप्रैल, 2025 को प्रदेश कार्यालय बुलाया गया था। आपके द्वारा महापौर परिषद का पुर्नगठन बिना प्रदेश नेतृत्व की अनुमति के करना अनुशासहीनता के दायरे में आता है, साथ ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा बुलाये जाने पर आपका उपस्थित न होना भी अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। अतः पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर स्वयं उपस्थित होकर माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के समक्ष स्पष्टीकरण देवें कि, क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जावे।

पारिवारिक कारणों से बाहर हूँ : मेयर संगीता तिवारी

इस मामले में महापुर संगीता सुशील तिवारी ने बताया कि मैं फिलहाल पारवारिक कारणों से प्रदेश से बाहर हूं। यह विषय हमारे भाजपा परिवार और संगठन का विषय है। इस विषय में मुझे जो भी कहना है अपने पार्टी परिवार के समक्ष ही रखूंगी। अन्य फोरम पर कुछ नहीं कहना। 


नगर निगम सागर में महापौर संगीता तिवारी ने पिछले दिनों पार्षद श्रीमती आशारानी जैन के स्थान पर सचेतक शैलेंद्र ठाकुर महापौर परिषद का सदस्य नियुक्त किया था। इसके पहले पार्षद शैलेश केसरवानी को बदला था। 

बीना में बनेगी नई अध्यक्ष परिषद

सागर जिले में बीना नगरपालिका में भी प्रेसीडेंट इन काउंसिल के गठन पर विवाद चल रहा है। इस मामले में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी के साथ अध्यक्ष लता सकवार ने पार्टी हाईकमान के सामने पक्ष रखा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीना नपा में नई कौंसिल का गठन होगा। जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की सहमति से गठन होगा। 


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________  




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive