Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: सेडमेप कर्मचारी एस एस बघेल को प्रतिनियुक्ति से कार्यमुक्त नहीं किए जाने पर नगर निगम परिसर में कर्मचारियों ने दिया धरना : मांगो को लेकर आंदोलन जारी

Sagar: सेडमेप कर्मचारी एस एस बघेल को प्रतिनियुक्ति से कार्यमुक्त नहीं किए जाने पर नगर निगम परिसर में कर्मचारियों ने दिया धरना : मांगो को लेकर आंदोलन जारी



तीनबत्ती न्यूज : 09 जून, 2025
सागर :  म.प्र.नगर निगम/नगर पालिका कर्मचारी संघ , सफाई कामगार संघ, नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, भारतीय सफाई मजूदर संघ सहित सभी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के तत्वाधान में नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री को पूर्व में 10 सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया था । जिसपर आयुक्त नगर निगम ने प्रतिनिधि मंडल के समक्ष आवष्वासन दिया था कि आपकी सभी मांगों का निराकरण कराया जावेगा और  प्रतिमाह समीक्षा बैठक आयोजित की जावेगी। जबकि शासन आदेषानुसार प्रत्येक तीन माह में परामर्ष दात्री की बैठक होती है, किंतु कर्मचारियों की आज दिनांक तक किसी भी मांगों का निराकरण नहीं किया गया, साथ ही नगर निगम में उपायुक्त के पद पर सेडमेप कर्मचारी श्री सुनील सिंह बघेल की प्रतिनियुक्ति की अवधि शासन के द्वारा समय अवधि समाप्त हो चुकी है किंतु अभी भी नगर निगम सागर से इन्हंे रिलीव नहीं किया जा रहा है। समस्त कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।





 सेवानिवृत कर्मचारियों को स्वत्वों का भुगतान नहीं हो रहा है उनका एक मुष्त भुगतान किया जावे। पूर्व में हड़ताल अवधि के सात दिन का वेतन काटा गया था जबकि शासन से स्वीकृति हो चुकी है। किन्तु वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, सात दिन का काटा गया वेतन भुगतान किया जावे, स्थायीकर्मी जो सेवानिवृत होते है, तो उनके उपादान राषि का भी शीघ्र एक मुष्त भुगतान किया जावे , भुगतान न होने से जीवन यापन संकट में है। क्रमोन्नति वेतनमान की एरियर की राषि का भुगतान करने के आदेष शासन से एवं निगम से होने के बाबजूद भी भुगतान लंबित है। शासन द्वारा मंहगाई भत्ते का एरियर्स जो वर्ष 2023 की 2 किष्तें वर्ष 2024 की 4 किष्तें पूर्व से लंबित होने के कारण कर्मचारी परेषान है। पूर्व का एरियर शीघ्र भुगतान किया जावे। दैनिक वेतन भोगी, / स्थायीकर्मी आदि जिनको 10 वर्ष हो चुके है, उन्हें नियमित किया जावे। ऐसे तमाम मांगों को लेकर 09 जून 2025 को सभी नगर निगम कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में शहर की संपूर्ण सफाई व्यवस्था ठप्प रही साथ ही निगम कार्यालय में भी समस्त कर्मचारियों ने कलम बंद, कामबंद कर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी मांगांे को लेकर नारेबाजी की यूनियनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया तथा समर्थन दिया कि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
प्रदर्षन के तत्पष्चात्  नगर निगम प्रकाश विभाग में कार्यरत श्री संजय अग्रवाल के निधन पर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रंध्दाजलि दी गई।
श्रंध्दाजलि उपरांत धरना प्रदर्षन स्थगित कर दिया गया तथा सभी कर्मचारियों से दूसरे दिन भी आंदोलन कलम बंद हडताल निरंतर जारी रहेगी एवं समस्त कर्मचारी दोपहर 12 बजे से नगम निगम कार्यालय परिसर नवीन बिल्डिंग में एकत्रित होकर धरना देंगे।

ये हुए शामिल 

धरना प्रदर्षन करने वालो में म.प्र.न.नि./न.पा.कर्म.संघ के प्रांतीय सचिव श्री राजेषसिंह राजपूत, विजय दुबे, आनंद मंगल गुरू, जिलाध्यक्ष श्री सईद उद्दीन कुरैषी, ईकाई अध्यक्ष श्रीमती वर्षा समद, नगर पालिक निगम कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री हरेन्द्र खटीक, संजय तिवारी, संयम चतुर्वेदी, मनोज चौबे, सफाई कामगार कर्म.संघ श्री सुदेष सनकत, जिला महामंत्री राजेन्द्र सनकत, जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र महावत, सूरज मछंदर, कमलेष डागेार, अनिरूध्द चांचोदिया, प्रसन्न तिवारी, रितेष अग्रवाल, देवकुमार चौबे, सविता दुबे, कुलदीप बाल्मीकि, हेमंत सारवान, गुलाब करोसिया, रमेष बोयत, जावेद खान, शरदसिंह ठाकुर, नीरज दुबे, जया श्रीवास्तव, विजया श्रीवास्तव, आकाष मांझी, कंचन राजपूत, कल्पना श्रीवास्तव, कंचन गर्ग, शषि साहू, बृजेष नापित, रिजवान खान, चंद्रविजय गौर, रागिनी पटैरिया, नीता वर्मा, जगदीष सनकत, नीलेष चुटेले, आकाष करोसिया, बलराम, विष्णु, लालू, संतोष, नीतू तिवारी, वर्षा जैन, राजेष जाटव, प्रताप सेन सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।  




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive