Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: काम में लापरवाही : जनपद पंचायत के सीईओ और 31पंचायत सचिवों पर 41 हजार जुर्माना लगाया कलेक्टर ने

SAGAR: काम में लापरवाही : जनपद पंचायत के सीईओ और 31पंचायत सचिवों पर 41 हजार जुर्माना लगाया कलेक्टर ने


तीनबत्ती न्यूज : 08 जून, 2025

सागर:  कलेक्टर संदीप जी आर के आदेशानुसार 32 पदाभिहित अधिकारियों द्वारा समय पर सेवाएं न देने एवं अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर 41 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया। जिसमें राहतगढ़ जनपद पंचायत सीईओ एस.के. प्रजापति सहित 31 सचिवों पर जुर्माना लगाया गया।

 32 पदाभिहित अधिकारी जिन पर लगा जुर्माना

नरेन्द्र सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत जैसीनगर ,मुकुंदी यादव, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत सेमरासानौधा शाहगढ़ विसराम लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत गूगराखुर्द शाहगढ़
गिरवर सिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत बरखेरा शाहगढ राजकुमार चौबे, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत साजी बण्डा
राजेन्द्र सिंह यादव, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत झारई बण्डा
राजकुमार चौबे, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत पिडरूआ बण्डा
वीरसिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत पडवार बण्डा
राजेन्द्र चौहान, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत नीमोन बण्डा
आशीष चौबे, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्रामपंचायत कोटरा बण्डा
हरदास अहिरवार, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय -ग्राम पंचायत गनयारी बण्डा
अनुरूध्द सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत सेमरा दांत बडा
समीर सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत हनौता पटकुई बण्डा
भूपेन्द्र सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत -कार्यालय ग्राम पंचायत गडर, बण्डा राजेन्द्र तिवारी, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय -ग्राम पंचायत पिपिरिया चौदा, बण्डा प्रकाश अहिरवार सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय -चौंकाभेडा बण्डा मनीष जैन, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत खजरा भैडा, बण्डा
भैयाराम चढार, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत कासलपिपरिया रहली
अरूण राजपूत, सचिव, ग्राम पंचायत पंचायत जैतपुर कछया जनपद देवरी वीरेन्द्र सिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत -कार्यालय ग्राम पंचायत बेलढाना जनपद देवरी
वीरेन्द्र कुमार गौंड, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत नवलपुर रहली
लक्ष्मीकांत दुबे, सचिव, ग्राम पंचायत दरारिया तिन्सी रहली परषोत्तम पटैल, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत गुडाकलां रहली भगवानदास, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत नैनधरा बण्डा
वीरसिंह गौड, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत सिग्रावन बण्डा राजेन्द्र राजौरिया, सचिव, ग्राम पंचायत तूमरी-जनपद केसली नारायण सिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत दिलहरी जनपद केसली
, रमाकांत पचौरी, सचिव, ग्राम पंचायत तेंदुडाबर जनपद केसली जिला सागर
फूलसिंह सेन, सचिव, ग्राम पंचायत -मढ़पिपरिया देवरी पहलाद लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत रतनपुर जनपद शाहगढ़ नरेन्द्र सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत सागौनी पुरैना जनपद जैसीनगर
श्री एस. के. प्रजापति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राहतगढ जिला सागर है। 
इन सभी अधिकारियों द्वारा समय सीमा में आवेदनों का निराकरण न करने हेतु अर्थदंड की कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया कि सचिव का यह कार्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिव के द्वारा आवेदन को विलंब करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive