Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रुद्राक्ष धाम में जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए व्यवस्था टीमें बनाई : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक

रुद्राक्ष धाम में जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए व्यवस्था टीमें बनाई : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक 


तीनबत्ती न्यूज: 11 अगस्त ,2025

सागर। आगामी 16 अगस्त को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रुद्राक्ष धाम स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कार्यक्रम का स्वरूप और रूपरेखा तय की गई तथा आयोजन से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियों के प्रभार भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को सौंपे गए। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी व एम आई सी सदस्य शैलेंद्र ठाकुर को संपूर्ण कार्यक्रम का संयुक्त रूप से समन्वयक बनाया गया। इस समन्वय समिति के सुपरविजन में विभिन्न कार्यों से संबंधित टीमें गठित की गई जिनके एक मुख्य प्रभारी के साथ अनेक सदस्यों की टीमों के नाम तय किए गए।


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं, व्यवस्था प्रभारियों व उनके टीम सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जिम्मेदारियों को परिश्रम व निष्ठा से निभाने से ही नेतृत्व का विकास होता है। यह कार्यक्रम बड़ा और भव्य है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। हमें उतने ही वृहद स्तर की व्यवस्था करना है जिसका लक्ष्य सुरक्षित, सुखद व उत्सव के वातावरण में सभी श्रद्धालुओं को सुविधाजनक रूप से भगवान श्री राधा कृष्ण जी के दर्शन कराना है। सभी को यह सुनिश्चित करना है कि आ रहे श्रद्धालु सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें। 


सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी जुगल किशोर नामदेव व अजय तिवारी देवचौरी ने बैठक में जानकारी दी कि भजन गायक हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या के अलावा 14 अन्य बड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी जिनमें बाहर से आ रहे व स्थानीय कलाकार अपनी मोहक प्रस्तुतियां देंगे। इनमें मंचीय व फील्ड प्रस्तुतियां होंगी। मंडला से आ रहे कलाकार रात्रि में श्रीकृष्ण रासलीला की प्रस्तुति देंगे। भगवान श्री कृष्ण जी से संबंधित विभिन्न बुंदेली पारंपरिक लोकनृत्य, माशल आर्ट, बधाई, बरेदी नृत्य होंगे। मंदिर प्रांगण में विभिन्न जगहों पर भगवान श्री कृष्ण राधा जी के स्वरूप व उनके कथानकों से जुड़ी झांकियां व सेल्फी प्वाइंट्स रहेंगे। 

व्यवस्था टीम प्रभारी बनाए गए

रुद्राक्ष धाम मंदिर में 16 अगस्त जन्माष्टमी महोत्सव के लिए विभिन्न व्यवस्था प्रभारियों की नियुक्ति की गई। इनमें मंदिर सजावट प्रभारी पं अजय तिवारी देवलचौरी व अतुल नेमा, मंदिर दर्शन व्यवस्था प्रभारी श्यामजी दुबे, प्रचार प्रसार प्रभारी संतोष दुबे व अजय जैन लंबरदार, सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शुक्ला, पेयजल व्यवस्था प्रभारी वरिष्ठ पार्षद राजकुमार पटेल, निशुल्क पादुका सेवा श्री सुरेश हसरेजा व श्री हरे माधव सेवा समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी जुगल किशोर नामदेव, मुख्य अतिथि व अतिथि सत्कार प्रभारी विशाल गुरु, आर्टिस्ट व ग्रीन हाऊस व्यवस्था विनोद प्रजापति, स्वच्छता सुपरवीजन आंजय यादव, मंच व्यवस्था अनुराग प्यासी, जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रभारी पं विनय चौबे व पं अवधेश तिवारी, प्रसादी वितरण कृपाशंकर चौबे व विजय पटेल, परिचय पत्र एवं साहित्य प्रभारी संतोष रोहित व मनीष मिश्रा, महिला बैठक व्यवस्था सोमेश जड़िया व महिला पार्षद, मीडिया व्यवस्था नवीन भट्ट, पार्किंग व्यवस्था शुभम घोसी, परिसर सुरक्षा व्यवस्था सूरज घोसी शामिल हैं। इन प्रभारियों के साथ कई सक्रिय सदस्यों की टीमें होंगी। इसके अतिरिक्त रिजर्व वालिंटियर्स को भी सूचीबद्ध किया गया है।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive