नवागत पदाधिकारी वरिष्ठों के संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ाने की भी जिम्मेदारी : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव
▪️BJP सागर ग्रामीण की बैठक सम्पन्न
तीनबत्ती न्यूज: 05 सितम्बर,2025
गढ़ाकोटा। भारतीय जनता पार्टी सागर ग्रामीण की कार्यकारिणी गठन उपरांत गढ़ाकोटा स्थित गणनायक कार्यालय में परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव, सांसद राहुल सिंह लोधी जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह एवं समस्त नवनियुक्त जिला पदाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में नेताओं द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों को शाल श्री फल से सम्मानित किया गया व आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक पं.गोपाल भार्गव ने कहा कि जिले में में नेतृत्व परिवर्तन के साथ एवं नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है जिनमें हमारे नए पदाधिकारी चुन कर आए हैं जिन्हें अब वरिष्ठों के संघर्ष की विरासत को आगे लेकर जाना है। कई पीढ़ियों के संघर्ष और परिश्रम से आज भारतीय जनता पार्टी सफ़लता के शिखर पर पहुंची है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और जवाबदेही और ज्यादा हो जाती है। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं हमें अपनी विचारधारा के अनुरूप पूर्ण समर्पण भाव से निरन्तर काम करना है।
सांसद राहुल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता देश और जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। हमारा संगठन जितना अधिक मजबूत होगा, हम जनता की सेवा उतना बेहतर तरीके से कर सकते हैं। जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा ने उपस्थित नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्ण समर्पण भाव के साथ सभी नवनियुक्त पदाधिकारी सामूहिक रूप से कार्य करेंगे। हम सभी वरिष्ठ जनों के मार्ग दर्शन में कार्य करते हुए सागर ग्रामीण को आदर्श जिले के रूप में स्थापित करेंगे।
ये हुए शामिल
बैठक में युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक भार्गव,देवरी विधायक प्रतिनिधि सुश्री प्रियंका पटैरिया,जिला महामंत्री श्री मितेंद्र मोनू चौहान,उमा कृष्णखटीक,राजेंद्र तिवार,जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल ढिमोले,लक्ष्मण सिंह लोधी,उषा उमेश श्रीवास्तव,दौलत यादव,शैलेंद्र सिंह ठाकुर,विवेक मिश्रा, अभिजीत सिंह राजपूत, कस्तूरी गोविंद कुर्मी,जिला मंत्री,अमित नायक, सविता संतोष रोहित, आकांक्षा अभय जैन,महेंद्र सिंह लोधी,पूनम वैभव कुकरेले,महेश पाठक,राजेंद्र मिश्रा,प्रीतम सिंह राजपू,जिला कोषाध्यक्ष,संजय दुबे,जिला कार्यालय मंत्री श्री संजय चौबे (लिधौरा) जिला सह कार्यालय मंत्री राजाराम कुशवाहा जी उपस्थित रहे ।
________________









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें