बीएमसी के डॉ. वृषभान अहिरवार 'बेहतरीन रेडियोलॉजिस्ट' अवार्ड से सम्मानित
तीनबत्ती न्यूज: 11 जनवरी, 2026
सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में पदस्थ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वृषभान अहिरवार ने प्रदेश स्तर पर संस्थान का मान बढ़ाया है। इंदौर में आयोजित इंडियन रेडियोलॉजिकल एसोसिएशन की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में उन्हें उनकी सटीक रिपोर्टिंग और उत्कृष्ट प्रोफेशनल सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर डीन डॉ. पी. एस. ठाकुर ने डॉ. अहिरवार को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ. अहिरवार की निस्वार्थ सेवा और कार्यक्षमता अनुकरणीय है, जिससे पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। उनकी यह उपलब्धि साथी चिकित्सकों और छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।







0 comments:
एक टिप्पणी भेजें