Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लोकायुक्त पुलिस सागर ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते PHE का कार्यपालन यंत्री और ड्राईवर को पकड़ा : 06 लाख रुपए मांगे थे रिश्वत में

लोकायुक्त पुलिस सागर ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते PHE का कार्यपालन यंत्री और ड्राईवर को पकड़ा : 06 लाख रुपए मांगे थे रिश्वत में

तीनबत्ती न्यूज: 07 जनवरी, 2026

सागर: लोकायुक्त पुलिस सागर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री और उसके ड्राईवर को डेढ़ लाख रु0 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ई ई ने 06 लाख रुपए की रिश्वत जलजीवन मिशनके  निर्माण कार्य के बकाया कामों आर पुराने बिलों के भुगतान करने के एवज ने मांगी थी।महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज सिंह के मार्गदर्शन में लोकायुक्त संभाग सागर  एसपी योगेश्वर शर्मा द्वारा सफल ट्रैप कार्यवाही की गई।

______________

वीडियो देखने क्लिक करे

लोकायुक्त पुलिस #सागर ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते PHE का कार्यपालन यंत्री और ड्राईवर को पकड़ा : 06 लाख रुपए मांगे थे रिश्वत में

_______________


जल जीवन मिशन के कामों को लेकर मांगी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस एसपी योगेश्वर शर्मा के अनुसार ठेकेदार शैलेश कुमार पिता भगवान सिंह मौआर, शासकीय ठेकेदार PHE विभाग सागर मूल निवासी - ग्राम सवना पोस्ट खुटहा थाना इमादपुर जिला भोजपुर ( बिहार) वर्तमान राजघाट रोड सागर ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत के मुताबिक आवेदक द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सागर जिले में ठेकेदारी का कार्य वर्ष 2022 से किया जा रहा था । इस मिशन अंतर्गत जो कार्य अधूरे रह गए थे उन्हें शासन द्वारा पुनरीक्षित किया गया था । उक्त अधूरे कार्य को पूर्ण किए जाने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सागर द्वारा ठेकेदारों से सहमति मांगी गई थी । आवेदक द्वारा सहमति दिए जाने के उपरांत उसके द्वारा बिल आफ क्वांटिटी (बुक) की राशि ₹ 2 करोड़ 16 लाख 52000 के पांच प्रतिशत की राशि एफडीआर के माध्यम से शासन को जमा कर दिया गया। 

पुनरीक्षित कार्यों के कार्य आदेश जारी करने एवं पुराने बिलों के भुगतान के एवज में प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सागर श्री संतोषी लाल बाथम द्वारा रिश्वत में साढ़े तीन परसेंट राशि लगभग ₹6,00,000 रिश्वत की मांग की गई थी।  जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर  के समक्ष की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया । 

यह भी पढ़ें: फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एवं फर्म अमन इन्टरप्राइजेज पन्ना के विरूद्ध EOW में अपराध दर्ज

कार्यालय में पकड़ा आरोपी को मचा हड़कंप

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच कराने के बाद आज बुधवार को ट्रैप दल ने कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सागर में कार्यवाही की। इससे कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम ने संतोषी लाल बाथम, उम्र 59 वर्ष, प्रभारी कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सागर को स्वयं के वाहन चालक फूल सिंह यादव के माध्यम से प्रथम किश्त के रूप में  ₹ 1,50,000 रु.रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा । अग्रिम कार्यवाही जारी है ।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में नगर निगम के बकाया करो को वसूलने में लगी नगर निगम की महिला टीम

___________


ये रहे ट्रैप दल में

 ट्रैप कार्रवाई मे निरिक्षक कमल सिंह उइके तथा सहयोगी निरीक्षक रंजीत सिंह, लोकायुक्त सागर स्टाफ शामिल रहा। 

रिश्वत को लेकर करे शिकायत

सागर संभाग में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर 8435794333 पर फ़ोन कर सकते है ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive