Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला बदल

Sagar News: कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही : 41 अपराधियों को किया जिला बदल


तीनबत्ती न्यूज 09 जनवरी 2026 

सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के 41 आदतन अपराधियों को जिला बादल किया। कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रथम कर्तव्य है जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे इस लिए आदतन अपराधियों को जिला बादल की कार्यवाही की गई है।

कलेक्टर  संदीप जी आर ने बताया कि आज 41 आदतन अपराधी को जिला बदल किया गया है जिनमें राजू यादव पिता खुशीलाल यादव, उम्र 49 वर्ष, निवासी ग्राम झंडीला, थाना शाहगढ़ को 10 माह, गब्बर पिता जाफर कुरैशी, उम्र 37 वर्ष, निवासी अब्दुल हमीद वार्ड, खुरई, जिला सागर को 5 माह, गौरव उर्फ कृष्णा पिता दीपक रैकवार, उम्र 19 वर्ष, निवासी प्रताप वार्ड, खुरई को 06 माह, सतेन्द्र उर्फ सचिन उर्फ सच्चा पिता हीरालाल अहिरवार, उम्र 21 वर्ष, निवासी सहोद्रा राय वार्ड, खुरई, जिला सागर को 06 माह, राहुल पिता कैलाश कुर्मी, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम ओछामल, तहसील खुरई, जिला सागर को 06 माह, निरंजन पिता फूल सिंह राजपूत, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम सरखड़ी, तहसील खुरई, जिला सागर को 10 माह, सममर सिंह पिता बलिराम लोधी, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम गन्यारी, थाना बण्डा, जिला सागर को 04 माह, दिनेश उर्फ काली पिता पन्नालाल अहिरवार, उम्र 30 वर्ष, निवासी गांधी वार्ड, बीना को 09 माह, मुलायम सिंह पिता शंकर सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम मुट्ठ, थाना बांदरी को 08 माह, पिट्टू उर्फ प्रदीप पिता ध्रुव सिंह राजपूत, उम्र 41 वर्ष, निवासी ग्राम झिरिया आधारपुर, थाना केसली को 09 माह, मनीष पिता जगदीश यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम आपकरंज, थाना केसली, जिला सागर को 07 माह, श्रीकांत पिता जीवन लोधी, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम खेरी, थाना केसली, जिला सागर को 10 माह, ऐशु उर्फ यशवंत पिता रामचरण अहिरवार, उम्र 40 वर्ष, निवासी संत रविदास वार्ड, सागर को 12 माह, राजेश पिता बाबूलाल अहिरवार, उम्र 40 वर्ष, निवासी पगारा रोड, शास्त्री वार्ड, सागर को 10 माह, देवांश उर्फ छोटू पिता सुनील सोनी, उम्र 23 वर्ष, निवासी वैदंती आश्रम के पास, पंतनगर वार्ड, सागर को 12 माह, राजा पिता परमानंद कोरी, उम्र 26 वर्ष, निवासी गोविंद किराना के पास, काकागंज वार्ड, सागर को 12 माह, राजकुमार उर्फ राजकपूर पिता धनीराम अहिरवार, उम्र 35 वर्ष, निवासी शास्त्री वार्ड, सागर को 08 माह, सूरज पिता नंदराम आट्या, उम्र 28 वर्ष, निवासी पंतनगर वार्ड, थाना मोतीनगर, सागर को 12 माह, गोविंद उर्फ भूरा पिता स्व. गंगाराम अहिरवार, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक-05, खिमलासा, तहसील खुरई, जिला सागर को 12 माह, रज्जी उर्फ राजकुमार पिता मानकशाल यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम पथरिया जाट, थाना सिविल लाइन, सागर को 06 माह, पप्पू उर्फ पवन पिता जीवनलाल उपाध्याय, उम्र 47 वर्ष, निवासी ग्राम पटना ककरी, तहसील रहली को 06 माह, सरसन पिता मुल्ला कुर्मी, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम पटना बुजुर्ग, तहसील रहली, जिला सागर को 05 माह, रामनेश पिता सुधीर यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम सीहोरा, थाना राहतगढ़, जिला सागर को 12 माह, हल्के उर्फ सोहन पिता नारायण ठाकुर, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम सीहोरा, थाना राहतगढ़ को 06 माह, अनुज सिंह पिता कमल सिंह दांगी उम्र-24 साल नि. ग्राम खुरई थावरी चौकी बिलहरा थाना सुरखी जिला-सागर को 6 माह, सलमान पिता इसराइल खान उम्र 26 साल नि. ग्राम सुरखी जिला-सागर को 6 माह, कमलेश उर्फ करिया पिता ननई लोधी उम्र 28 साल नि. रूरावन थाना छानबीला जिला सागर को 5 माह, महेन्द्र सगोनिया पिता जगदीश कुर्मी उम्र 35 नि. ग्राम गुंजौरा थाना गढ़ाकोटा जिला-सागर को 5 माह, दानिश पिता इस्लाम खान उम्र 19 साल नि. टैगोर वार्ड गढ़ाकोटा जिला-सागर को 6 माह, रामेश्वर पिता मुन्नालाल जाटव उम्र 30 साल नि. भगत सिंह वार्ड गढ़ाकोटा को 6 माह, अनस अली पिता आरिफ अली उम्र-24 साल नि. लाल स्कूल के पीछे वार्ड नं. 03 सागर को 4 माह, बिट्टू उर्फ मोगली उर्फ अमन पिता सुरेश रैकवार उम्र-24 साल नि. पुलिस चौकी के पास शनीचरी सागर को 6 माह, मोहन पिता दीनदयाल पटेल उम्र 27 साल नि. पठवा तिगड्डा तिली गॉव सागर को 9 माह,  हुमाम अहमद पिता स्व. इसरार अहमद उम्र 24 साल नि. दीनार टेलर की गली शुक्रवारी सागर को 4 माह, गौरव उर्फ चिन्नू घारू पिता लीला घारू उम्र-23 साल नि. जीएडी कालोनी शंकर जी मंदिर के पास थाना गोपालगंज सागर को 9 माह, राहुल पिता बिहारी लाल यादव उम्र 27 साल नि. बीएमसी के सामने तिली थाना गोपालगंज सागर को 3 माह, इकबाल पिता कदीर खान उम्र 34 साल नि. बसुरयाना मोहल्ला कृष्णगंज वार्ड थाना गोपालगंज सागर को 4 माह, जाहर पिता इंदुर सिंह लोधी उम्र 42 साल नि. ग्राम मढ़ी जमुनिया थाना गौरझामर जिला-सागर को 6 माह, देवराज लोधी पिता मदन लोधी उम्र 32 साल नि. मढ़ी थाना गौरझामर जिला सागर को 5 माह, वीरेन्द्र उर्फ भूरे पिता कुंजबिहारी बिल्थरे उम्र-25 साल नि. बिल्थरयाना मुहल्ला थाना गौरझामर को 6 माह, हल्के उर्फ रामसहाय पिता राजधर यादव उम्र-25 साल नि. कुण्डलपुर कोनिया थाना गौरझामर को 7 माह  तक की अवधि के लिए जिला बदर किया


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive