
सेवादल के सेवा अभियान के हुए100 दिन पूरेसागर। गरीबों के सच्चे साथी के पर्याय के रूप में कार्य करते हुये कांग्रेस सेवादल ने अपने सहयोग अभियान के आज 100 वें दिन चंद्रशेखर वार्ड,पंतनगर वार्ड और बडा करीला के जरूरतमंद और लाचार 15 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित किया। करीब एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि इन परिवारों को वितरित कर इन्हे सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियों से भी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अवगत कराया। पढ़े : सागर से...