Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सरकारी स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : स्पोर्ट्स टीचर से मांगी रिश्वत

सरकारी स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : स्पोर्ट्स टीचर से मांगी रिश्वत


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2025

गुना : लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने गुना जिले के ऊमरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उमाकांत जोशी और शिक्षक उमेश बैरागी को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने खेल शिक्षक से खेल मैदान तैयार कराने के बिल स्वीकृत करने के बदले 2,000 रुपये मांगे थे।

यह भी पढ़ेपूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएम व डीजीपी को पत्र लिखकर हेमंत कटारे पर दर्ज बलात्कार के प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट बदले जाने की जांच कराने की मांग की

लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊमरी के प्राचार्य और उच्च माध्यमिक शिक्षक को दो हजार रुपये की रिश्वते लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने विद्यालय के खेल शिक्षक से मैदान में कराए काम का बिल स्वीकृत करने के बदले मांगे थे। पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है।



यह भी पढ़े : Sagar: लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

लोकायुक्त निरीक्षक ग्वालियर कवींद्र सिंह चौहान ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उमाकांत जोशी हैं। इसी विद्यालय में नवलकिशोर कुशवाह प्राथमिक खेल शिक्षक हैं। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर को दर्ज शिकायत में खेल शिक्षक नवल किशोर कुशवाह ने कहा था कि पिछले बाल दिवस पर खेलों का आयोजन किया गया था। इससे पहले खेलों के लिए मैदान तैयार कराया गया था। इसमें चूना डलवाया गया, पोल्स की पुताई कराई गई थी। विजेता छात्रों को देने प्रमाण पत्र तैयार कराए थे।

यह भी पढ़े EOW ने सागर में बैंक अधिकारियों पर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज

इन सब का खर्चा खेल शिक्षक नवल किशोर द्वारा ही वहन किया गया था। इसके बाद खेल शिक्षक द्वारा दुकानदार से पांच हजार रुपये का बिल लेकर प्राचार्य उमाकांत जोशी को भुगतान के लिए दिया था। लेकिन प्राचार्य ने बिल स्वीकृत करने के बदले 50 फीसद कमीशन मांगा। निरीक्षक चौहान ने बताया कि उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया, जो सही पाए जाने पर मंगलवार को कार्रवाई की गई।

लोकायुक्त टीम ग्वावलियर से गुना जिला स्थित ऊमरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची, जहां याेजना मुताबिक खेल शिक्षक नवल किशोर कुशवाह प्राचार्य जोशी को रिश्वत की तय राशि दो हजार रुपये देने पहुंचे। आज लोकायुक्त टीम ने दोनों को ट्रैप किया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

धूमधाम से मनाया गहोई दिवस : नव निर्वाचित महिला मंडल का हुआ सम्मान

धूमधाम से मनाया गहोई दिवस : नव निर्वाचित महिला मंडल का हुआ सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी 2025

सागर : गहोई समाज ने बाईसा मुहाल उत्सव भवन में गहोई दिवस धूमधाम से मनाया। जिसमें संचालक मंडल के संरक्षक श्री नर्मदाप्रसाद ददरया,अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सुहाने, पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज डेंगरे, वैश्य महासम्मेलन  प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता सचिव श्री वीरेंद्र सुहाने अगरबत्ती, उपाध्यक्ष श्री आनंद कठल, पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुधा रूसिया एवं नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरया ने भाग लिया। गहोई दिवस प्रतिवर्ष मकर संक्रांति उपरांत प्रथम रविवार को इष्ट देव सूर्य नारायण के पूजन के साथ मनाया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों  द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर गहोई समाज अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने द्वारा विगत वर्ष किए गए सामाजिक कार्यों की विवेचना करते हुए कहा की हमने  समाज की स्मारिका का प्रकाशन एवं मैथिली शरण जी गुप्त की जयंती जैसे आयोजनों को गौरवपूर्ण तरीके से मनाया। समाज हित में हमने वर्षों से लंबित कार्य को पूर्ण किया। 



मनोज डेंगरे ने श्री देव जगमोहन लाल जी ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा रखा। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रकवि मैथिली शरण जी गुप्त हमारे समाज का गौरव है, वह हम सबके सम्मान के प्रतीक हैं, हर घर में हमें उन्हें अपने आराध्या के रूप में स्थापित करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष सुधा रूसिया, संरक्षक श्री वीरेंद्र सुहाने ठेकेदार ने भी अपने विचार रखें।
आयोजन की शुरुआत में गणेश वंदना श्रीमती रूबी ददरया श्रीमती शिल्पी चौदा और मास्टर अनंत ददरया ने प्रस्तुत की, सरस्वती वंदना, मास्टर कुमार युग चौदा ने एवं गहोई ध्वज गीत की संयुक्त प्रस्तुति  श्रीमती शिखा कसाव,श्रीमती शिल्पी चौदा, श्रीमती मेघा सुहाने और श्रीमती रूबी ददरया द्वारा की गई ।अगले चरण में श्रीमती रूबी ददरया ने आओ सभी मिलकर गहोई दिवस मनाएं गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। ज्योति झुड़ेले ने भी कविताओं का पाठ किया
 आयोजन के समापन श्रीमती सुधा रूसिया ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरया का शाल श्रीफल व पुष्पहार द्वारा सम्मान किया। एवं महिला मंडल की नई कमेटी की घोषणा की गई। 


नवनियुक्त पदाधिकारी में उपाध्यक्ष श्रीमती चंपा नायक सचिव श्रीमती सारिका कठल,सह सचिव श्रीमती शालिनी बिचपुरिया  कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति झुड़ेले।पदेन उपाध्यक्ष दीप्ति ब्रचपुरिया, सांस्कृतिक मंत्री नीता नीखरा, सहसंस्कृति मंत्री सीमा चौदा,मीडिया प्रभारी सुश्री सुमन झुड़ेले, प्रचार - प्रसार मंत्री शिप्रा इंदुरख्या, कार्यालय मंत्री बबिता ब्रचपुरिया ,मंदिर कमेटी प्रभारी आभा सरावगी एवं कुसुम नगरिया। कार्यकारिणी सदस्य समता झुड़ेले,शिखा कसाव, शिल्पी चौदा,इंद्रा सरावगी, पूजा रूसिया, संजना बिलैया, रेणु कठल, आँचल सांवला, साधना चौदा, सुनयना नायक एवं दीपाली कठल नियुक्त की गई। घोषणा उपरांत सभी पदाधिकारियों का सम्मान महिला मंडल की संरक्षक श्रीमती पुष्पा सेठ और श्रीमती सुधा रूसिया ने पुष्पगुच्छ द्वारा किया । कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश रूसिया ने किया एवं आभार मंत्री वीरेंद्र झुड़ेले ने माना।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      
Share:

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की स्वागत रैली और आभार सभा 22 जनवरी को ▪️स्वागत रैली के लिए शहर में जोरदार तैयारियां : जगह जगह होगा भव्य स्वागत

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की स्वागत रैली और आभार सभा  22 जनवरी को

▪️स्वागत रैली के लिए शहर में जोरदार तैयारियां : जगह जगह होगा भव्य स्वागत


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2025

सागर! भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी के स्वागत मैं लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वागत रैली एवं आभार सभा का आयोजन आज 22  जनवरी को किया गया है। स्वागत रैली सह प्रभारी जगन्नाथ गुरैया ने बताया की स्वागत रैली दोपहर 01 बजे  मोतिनगर चौराहा से प्रारम्भ होगी जो बड़ा बाजार,कोतवाली,तीन बत्ती,कटरा राधा तिराहा होते हुए भगवानगंज चौराहा पहुँचेगी जहां विशाल आभार सभा का आयोजन किया जाएगा!स्वागत रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं मे उत्साह व्याप्त है जिसके चलते शहर मे जोरों शोर से तैयारियां जारी है!

कार्यक्रम प्रभारी डॉ.अनिल तिवारी ने बताया की स्वागत रैली एवं आभार सभा में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े विधायक गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह,शैलेंद्र जैन,इंजी प्रदीप लारिया,वीरेंद्र सिंह,बृजबिहारी   पटैरिया,निर्मला सप्रे, महापौर संगीता तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल एवं रजनीश अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष सागर ग्रामीण रानी कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व सांसद,विधायक,पूर्व पदाधिकारी वरिष्ठ जन सहित समस्त पदाधिकारी,कार्यकर्ता  सहित बड़ी संख्या में आम जनता शामिल होंगे।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन बताया कि स्वागत रैली एवं आभार सभा के पार्टी पदाधिकारियों ने आभार सभा स्थल एवं स्वागत रैली मार्ग का निरीक्षण तैयारियों का जायजा लिया एवं तैयारियों संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जगन्नाथ गुरिया, रीतेश मिश्रा,विक्रम सोनी,मनीष चौबे, अमित बैसाखिया सचिन घोषि, राजकमल केसरवानी,यश अग्रवाल,निखिल अहिरवार, रामू अहिरवार,अभिषेक अग्रवाल, सुमित यादव अंशुल परिहार, अभिमन्यु सोनी ,प्रासुख जैन विकास सांधेलिया नितिन सोनी उपस्थित रहें ।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      



  

Share:

प्रोफेसर अस्मिता गजभिये पाटिल भारत सरकार द्वारा जानवरों पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के उद्देश्य के लिए गठित समिति की सदस्म बनी

प्रोफेसर अस्मिता गजभिये पाटिल भारत सरकार द्वारा जानवरों पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के उद्देश्य के लिए गठित समिति की सदस्म बनी


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2025

सागर :  डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के भैषजिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर एवं डीन डॉ. अस्मिता गजभिये पाटिल को माननीय श्री राजीव रंजन सिंह केबिनेट मंत्री, भारत सरकार द्वारा जानवरों पर प्रयोगों के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के उद्देश्य (सीसीएसईए) के लिए समिति के सदस्म के रूप में नामित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि उन्हें इस समिति का लगातार तीसरी बार सदस्म नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार द्वारा की गई है। वह मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं जिन्हें सीसीएसईए में सदस्म नामित किया गया है। यह समिति ऐसे सभी उपाय करने के लिए जिम्मेदार होगी जो यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हो कि जानवरों पर प्रयोगों के प्रदर्शन से पहले दौरान या बाद में अनावश्यक दर्द या पीड़ा न हो। ज्ञात हो कि प्रो. अस्मिता वर्तमान में कई अन्‌ राष्ट्रीय समितियों की मेम्बर की हैसियत से कार्य कर रही जिन्हें मंत्रालय द्वारा नियुक्त किया गया है।



प्रो. अस्मिता पाटिल की इस नियुक्त पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए कहा की फार्मेसी विभाग ऐसे ही कार्य करते हुए आगे बढ़ता रहे विभाग तथा यूनिवर्सिटी के लिए यह गौरव की बात है। विवि के अन्य वरिष्ठ प्रोफेसर्स एवं फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पाटिल, प्रो. जैन, प्रो. वंदना सोनी, डॉ. धर्मेन्द्र जैन तथा डॉ. सुशिल काशव सहित विभाग के ऑफिस के समस्त कर्मचारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाये दी तथा हर्ष व्यक्त किया।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      
Share:

Sagar : किशनपुरा स्कूल की लघु नाटिका का प्रदेश स्तर पर चयन

Sagar : किशनपुरा स्कूल की लघु नाटिका का प्रदेश स्तर पर चयन 


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2025

सागर। डाइट सागर में आयोजित की गई संभाग स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में राहतगढ़ ब्लाॅक की शास. माध्यमिक शाला किशनपुरा द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका ने सागर संभाग में प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का गौरव हासिल किया है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित होगी। 

    राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का विभिन्न स्तरों पर आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में लघु नाटिका के तहत शास.  माध्यमिक  शाला किशनपुरा के कक्षा  6-8 के बच्चों ने शाला प्रभारी श्रीमती बबीता दुबे के निर्देशन एवं अतिथि शिक्षक स्मृति सोनी के सह निर्देशन एवं श्रीमती पूजा यादव, सुलेखा यादव, मा शि अभिलाषा सुहाने के सहयोग में छात्र छात्राओं राधिका सौर, जूली साहू, आनंद सौर एवं नीरज सौर ने लघु नाटिका रानी लक्ष्मीबाई का शानदार मंचन करते हुए जन शिक्षा केन्द्र, ब्लाक, जिला और अब संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। किशनपुरा स्कूल की इस उपलब्धि पर बीआरसी, बीएसी, जन शिक्षक, सरपंच श्रीमती रामरती यादव ने बधाई दी है।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      
Share:

सीएम डॉ.मोहन यादव से मिले नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी

सीएम डॉ.मोहन यादव से मिले नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी 

तीनबत्ती न्यूज : 20 जनवरी ,2025

सागर:  भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी रविवार को देर शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे!जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का  आभार व्यक्त किया!

भेंट वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रसन्नता पूर्वक नव नियुक्त जिला श्याम तिवारी को शुभाशीष प्रदान किया मुलाकात के दौरान करीब आधे घंटे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी संगठनात्मक विषयों पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया । इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य भाजपा कार्यकर्ता पूरे लग्न और उत्साह के साथ करते हुए संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया उपस्थित रहें! उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी

Share:

ग्रहों को आकाशीय कुंभ 21 जनवरी को : शाम को आकाश में 6 ग्रहों का जमावड़ा ▪️सारिका घारू

ग्रहों को आकाशीय कुंभ 21 जनवरी को : शाम को आकाश में  6 ग्रहों का जमावड़ा

▪️सारिका घारू


तीनबत्ती न्यूज: 20 जनवरी ,2025

मंगलवार 21 जनवरी की शाम बेहद खास होने जा रही है । सूर्यास्‍त के बाद आकाश में पूर्व से पश्चिम तक सौरमंडल के 6 ग्रह एक कतार में रहेंगे । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि पूर्वी आकाश मे जहां मंगल (मार्स) होगा तो सिर के लगभग उपर बृहस्‍पति (जुपिटर)  और यूरेनस होंगे वहीं पश्चिमी आकाश में नेप्‍च्‍यून , शुक्र (वीनस) और शनि (सेटर्न)  होंगें । ग्रहों का कुंभ से नजारे में आप खाली आंखों से मंगल, बृहस्‍पति, शुक्र और शनि को तो देख पायेंगें । यूरेनस और नेप्‍च्‍यून को देखने के लिये टेलिस्‍कोप की मदद लेनी होगी ।


सारिका ने बताया कि सौरमंडल के पहले ग्रह बुध की इस समय कमी रहेगी । इस कमी को आने वाले फरवरी माह में पूरी कर पायेंगे जब आप सभी ग्रहों को एक साथ देख सकेंगे ।  और अगर आप सौरपरिवार के तीसरे ग्रह को देखना चाहते हैं तो उसे देखने के लिये उपर नहीं आपके कदमों में देखना होगा , और वह है आपका अपना पृथ्‍वी ग्रह । तो तैयार हो जाईये सौर परिवार दर्शन के लिये ।

क्‍या यह दुर्लभ घटना है – सारिका ने बताया कि सोशल मीडिया में इस घटना को बढ़ा –चढ़ा कर बताया जाता है । ग्रहों की परेड आम तौर हर कुछ साल में होती रहती है । लेकिन इनका समय बदलता रहता है । भारत के आकाश के लिये यह शाम को दिख रही है इसलिये महत्‍वपूर्ण है । इसमें भी ग्रह आपस में सट नहीं जायेंगे बल्कि 180 डिग्री के आकाश में एक कतार में रहेंगे । यह इन ग्रहों को पहचानने और जानने का मौका रहता है ।


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 20 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 20 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly


तीनबत्ती न्यूज : 19 जनवरी ,2025

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई । मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको 20 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा । सप्ताह के अंत में वह धनु राशि में गोचर करेगा । इसके अलावा मंगल ग्रह 21 जनवरी के सायं काल 4:39 से मिथुन राशि में बक्री होंगे , बुध ग्रह 24 तारीख के 5:26 मिनट शाम से मकर राशि में प्रवेश करेंगे  ।   इसके अलावा सूर्य मकर राशि में वक्री गुरु वृष राशि में ,  शुक्र और शनि कुंभ राशि में तथा राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे । 

आई अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आएगा । एकादश भाव में शुक्र की  और द्वितीय भाव में गुरु की उपस्थिति आपके पास धन लाने में मदद करेगी  । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे ।  कार्यालय में  परेशानी आ सकती है । भाग्य से आपके सहयोग मिल सकता है । अगर आप प्रयास करेंगे तो शत्रुओं पर  विजय पा सकते हैं  । इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उचित है  ।  24 और 25 जनवरी को आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत एक तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को सूर्य मत्रों के साथ जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है । 

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में अच्छी  प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  । लोगों के बीच में आपकी इज्जत बढ़ेगी  । उल्टे सीधे रास्ते  से धन आ सकता है  ।  आपको किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए  पर्याप्त परिश्रम करना पड़ेगा  ।  आपको अपनी संतान से  सहयोग प्राप्त होगा  ।अगर पेट की पीड़ा है तो वह समाप्त होगी ।   इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  21 , 22 ,23 और 26 को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरा सोच विचार करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपके व्यापार में उन्नति होगी  ।  भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  धन आने की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहें  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।   कार्यालय में अपने क्रोध पर काबू रखें  ।  आपको अपने ब्लड प्रेशर और डायबिटीज पर भी काबू करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  24 और 25 तारीख को आपको अपने शत्रुओं पर प्रयास करने पर विजय मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गुड का दान करें और गायत्री मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि:-

इस आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में परिश्रम और सावधानी के बाद सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप उनको समाप्त भी कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए सहायक है  ।  24 और 25 तारीख को आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  26 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  कार्यालय में आप कोई स्थिति अच्छी रहेगी  ।  धन आने का योग है  ।  अविवाहित जातकों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  24 और 25 जनवरी को आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन पंछियों को चावल का दाना चुगायें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से मदद मिलेगी  ।  कार्यालय में आपको सफलता मिलेगी  ।  आपके सभी शत्रु शांत रहेंगे  ।   अगर आप मेहनत करेंगे तो आप अपने शत्रुओं  पर  विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 जनवरी किसी भी कार्य के लिए फलदायक हैं  ।   24 और 25 जनवरी को आपको अपने क्रोध पर आपको काबू रखना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मंदिर पर जाकर गरीब लोगों के बीच में चावल का दान करें और शुक्रवार को किसी मंदिर के पुजारी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके पिताजी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  आपके संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है  ।  आपको भी संतान से अच्छा सहयोग मिलेगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 , 22 और 23 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  20 जनवरी को आपको कोई भी कार्य सचेत होकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन उड़द का दान करें ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । उनके पेट की परेशानी समाप्त हो सकती है  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाइयों के साथ तनाव हो सकता है  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी फलदायक है  ।  21,  22 एवं 23 जनवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी ।  इस समय का उपयोग कर आपको अपना व्यापार बढ़ाना चाहिए  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  । भाई बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा हो सकती है  ।  आपके पेट की परेशानी कम हो सकती है ।  धन के आने में कुछ परेशानी होगी  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक हैं  ।  24 और 25 जनवरी को अगर आप प्रयास करेंगे तो कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका भाग्य आपका साथ देगा  ।  अगर आप भरपूर मेहनत करेंगे तो पैसा भरपूर आ सकता है  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है ।  आपके प्रयासों से आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।   राहु के कारण भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21  22 और 23 जनवरी किसी भी काम को करने के लिए परिणाम दायक है  ।  24 , 25 और 26 जनवरी को सावधान रहकर कार्य करें । कोई रिस्क का कार्य इस समय ना करें  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गणेशअथर्व शीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है । 

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों को कुछ कष्ट हो सकता है  ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आपको अपनी संतान का सहयोग प्राप्त होगा ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहे हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी उत्तम है । 20 जनवरी को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।   भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी इस सप्ताह आपके लिए 20 और 26 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है 24 और 25 जनवरी को भाग्य आपका विशेष रूप से साथ दे सकता है 21 22 और 23 जनवरी को आपको कोई भी कार्य सावधान होकर करना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आपका दिन विश्व सहस्त्रनाम का पाठ करें विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive