Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : यात्री बसों की चेकिंग : 40 बसों की जांच में मिली कमियां : एक लाख रुपए का वसूला जुर्माना

Sagar : यात्री बसों की चेकिंग : 40 बसों की जांच में मिली कमियां : एक लाख रुपए का वसूला जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज :  03 फरवरी 2025 
सागर :  सागर में  बस हादसे से हुई मौत के बाद अब प्रशासन जागा है। यातायात नियमों का उल्लंघन करती हुई बसे सड़कों पर दौड़ रही है। दो दिन पहले सागर शहर में बस के कुचलने से पिता पुत्र की मौत के बाद आरटीओ की कार्यक्रणाली पर भी खूब आरोप लगे। आज प्रशासन ने बसों की फूटने आदि की जांच की और करीब एक लाख का जुर्माना भी किया ।


कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग आरटीओ  सुनील शुक्ला, डीएसपी ट्रैफिक मयंक सिंह द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालनार्थ बसों में सुरक्षा-सुविधाओं एवं लाइसेंस संबंधी जांच की गई। इस अवसर पर तहसीलदार  प्रवीण पाटीदार सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद था। 


कलेक्टर  संदीप जी आर ने जिले वासियों को वाहनों में किसी प्रकार की परेशानी ना हो और सुगम एवं सुलभ परिवहन उपलब्ध हो इसके लिए यात्री वर्षों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए जिसके परिपेक्ष में आज सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने अधिकारियों के साथ यात्री बसों की चेकिंग की जिसमें प्रमुख रूप से बस का फिटनेस, ड्राइवर का लाइसेंस, बस की फायर सेफ्टी उपकरण सहित अन्य सुविधाओं की जांच की गई साथ में ड्राइवर, कंडक्टर की गणवेश न होने पर भी कार्रवाई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने बस संचालकों से कहा है कि बसों को निर्धारित बस स्टॉप पर ही रोके बीच में रोकने पर  कार्रवाई की जाएगी। आज 40 बसों की जांच में एक लाख रूपये से अधिक जुर्माने की राशि वसूली गई।
Share:

श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय का 122 वां स्थापना दिवस : साहित्यकार डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया साहित्य सरस्वती पुरस्कार से सम्मानित

श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय का 122 वां स्थापना दिवस : साहित्यकार डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया साहित्य सरस्वती पुरस्कार से सम्मानित


तीनबत्ती न्यूज : 03 फरवरी, 2025

सागर : समाज के सर्वांगीण विकास के केन्द्र बिंदु में हमेशा से साहित्य रहा है और सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय साहित्यकारों को सम्मानित कर एक प्रशंसनीय कार्य कर रही है। यह बात रानी अबंती बाई राजकीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनोद मिश्रा ने कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो मिश्रा ने कहा कि मेरा जन्म और शिक्षा नर्मदा किनारे हुई है और जिस तरह नर्मदा सागर में जाकर विलय हो जाती है ऐसा ही अब में  सागर का निवासी होकर सागर में विलय होना चाहता हूं उन्होंने उपस्थित अतिथियों से कहां कि आप सबके मार्गदर्षन से विश्वविद्यालय को नई उचाईयां प्रदान करने का प्रयास करूगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने कहां कि सरस्वती वाचनालय ट्रस्ट की साहित्य सेवा उल्लेखनीय है। साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने के लिए साहित्य सरस्वती पुरस्कार की परंपरा विगत तीन वर्षों से जारी है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए ट्रस्ट के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी ने बताया कि 122 वर्श की वाचनालय की यात्रा गौरवशाली है वर्तमान में संस्था नियमित त्रिमासिक पत्रिका प्रकाशन के अलावा साप्ताहिक कवि गोश्ठियों का निरंतर संचालन कर रही है। सरस्वती साहित्य पुरस्कार के तहत श्रेष्ठ साहित्यकारों को प्रषस्ति पत्र के अलावा एक लाख रूपये की राषि दी जाती है। संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता केके सिलाकारी, साहित्य सरस्वती पुरस्कार के चयन समिति के संयोजक प्रो सुरेश आचार्य, डॉ लक्ष्मी पाण्डेय ने भी संबोधित किया।
चौथे साहित्य सरस्वती पुरस्कार 2025 से सम्मानित डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया ने कहां कि उन्होंने अपने जीवन में पूरे देश में विभिन्न सम्मान अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा प्राप्त किया है लेकिन जो खुशी मुझे आज अपने गृहनगर की संस्था द्वारा सम्मानित करने पर मिली है इसके लिए शब्द नहीं है अपने लोगों के बीच अपनी संस्था जब किसी व्यक्ति के काम की प्रशंसा करती है तो सही मायने में व्यक्ति का आकलन होता है। उन्होंने श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय द्वारा उन्हे साहित्य सरस्वती पुरस्कार से नबाजे जाने पर हृदय से आभार माना ।
कार्यक्रम का संचालन कवि हरिसिंह ठाकुर ने एवं आभार ट्रस्ट के उपाध्यक्ष जीएल छत्रसाल ने किया। सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ने राजकीय विश्वविद्यालय को अपने त्रिमासिक पत्रिका साहित्य सरस्वती के 11 वर्षो के 44 अंक सहित मां सरस्वती की प्रतिमा विश्वविद्यालय को सप्रेम भेंट दी।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर ख्यातिनाम वैज्ञानिक प्रो एसपी व्यास, सचेतक एवं पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, संपादक हरी चौबे, डा लक्ष्मी पाण्डेय, सुश्री शरद सिंह, मुकेश तिवारी, ममता भूरिया, हरगोविंद विश्व, डॉ गजाधर सागर, टीकाराम त्रिपाठी, मणिदेव सिंह ठाकुर, जितेन्द्र सिंह चावला, आर एस यादव, जगदीष महेष्वरी, कपिल बैसाखिया, डॉ चंचला दुबे, डॉ आषीश द्विवेदी, डॉ रामानुज गुप्ता, डॉ वंदना गुप्ता, रमेष दुबे, उपस्थित थे।

Share:

अटल जी ने अपने शब्दों और कार्यों से जन-जन को जोड़ने का कार्य किया : मेयर संगीता तिवारी ▪️पुस्तक सदा अटल के द्वितीय संस्करण का हुआ अनावरण

अटल जी ने अपने शब्दों और कार्यों से जन-जन को जोड़ने का कार्य किया : मेयर संगीता तिवारी

▪️पुस्तक सदा अटल के द्वितीय संस्करण का हुआ अनावरण

तीनबत्ती न्यूज .03 फरवरी ,2025

सागर। अटल फाउंडेशन इकाई सागर एवं श्यामलम् परिवार के सह-आयोजन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के संस्मरणों पर आधारित पुस्तक " सदा अटल" (संपादक श्री अभिषेक तिवारी इंदौर) के द्वितीय संस्करण का अनावरण बसंत पंचमी पर्व पर श्यामलम् कार्यालय गोपालगंज में संपन्न हुआ।


इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी जी भारतीय राजनीति के एक ऐसे ध्रुव तारा थे जिन्होंने अपने शब्दों और कार्यों से जन-जन को जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने हमें सिखाया कि राजनीति केवल सत्ता का माध्यम नहीं बल्कि समाज सेवा का सबसे बड़ा मंच है। पुस्तक का दूसरा संस्करण प्रकाशित होने पर हर्ष व्यक्ति करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुस्तक अटल जी के कवि हृदय और उनके कुशल नेतृत्व को समझने के लिए मार्गदर्शिका का कार्य करेगी। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वक्ता डॉ. आशीष द्विवेदी ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सत्ता में रहकर भी मोह से दूर रहे। उन जैसा व्यक्तित्व अब विरल है।अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ.सुशील तिवारी ने अटल जी के सागर प्रवास पर उनके घर आने का जिक्र करते हुए अन्य महत्वपूर्ण संस्मरणों का उल्लेख किया तथा उनके साथ अपने आत्मीय संबंधों को अभिव्यक्त किया। पुस्तक सदा अटल को उन्होंने संग्रहणीय ग्रंथ बताया।

स्वागत भाषण देते हुए अटल फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ.चंचला दवे ने कहा कि अटल जी सत्ता को साध्य नहीं साधना समझते थे ।ओजस्वी ,विराट व्यक्तित्व के धनी  वाजपेयी जी धरा से उठकर शिखर को छूने वाले दैदीप्यमान प्रमाण नक्षत्र हैं ।जो ईष्र्या द्वेष से परे सामाजिक षड्यंत्रों से दूर शांत, निष्कलुष और कर्मवीर योद्धा थे।

पुस्तक मुद्रण विषय पर बात करते हुए सह-संपादक उमा कान्त मिश्र ने कहा कि यथाशीघ्र पुस्तक पर चर्चा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम का विधिवत संचालन अटल फाउंडेशन सागर के संयोजक रमा कान्त शास्त्री ने किया और सचिव डॉ. विनोद तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर बुंदेली गायक शिव रतन यादव, पाठक मंच संयोजक आरके तिवारी, हिंदी साहित्य भारती के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद यादव, पीएन मिश्रा, श्यामलम् सचिव कपिल बैसाखिया, कवि मुकेश तिवारी, सत्यम संग्रहालय अध्यक्ष दामोदर अग्निहोत्री, अभिनंदन दीक्षित, कवि अशोक तिवारी अलख, तुलसी अकादमी अध्यक्ष कवि अरुण दुबे, कवि पुष्पेंद्र दुबे, सौरभ दुबे, शिवनारायण सैनी, पंडित गौतम प्रसाद नायक,पं. सुरेश तिवारी, पंकज मिश्रा, सूर्यांश तिवारी सहित ऋषिकुल विद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।



Share:

सीपीआर देकर शिक्षक की जान बचाने वाली छात्राओं का कलेक्टर ने किया सम्मान

सीपीआर देकर शिक्षक की जान बचाने वाली छात्राओं का कलेक्टर ने किया सम्मान


तीनबत्ती न्यूज :  03 फरवरी 2025 
सागर : सागर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जमुनिया चिखली की दो साहसी छात्राओं, निशिका यादव और प्रतीक्षा विश्वकर्मा, ने त्वरित समझदारी और साहस का परिचय देते हुए सीपीआर देकर अपने शिक्षक की जान बचाई। उनकी इस बहादुरी और जागरूकता को सम्मानित करते हुए कलेक्टर संदीप जी आर ने उन्हें पुष्पगुच्छ और शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द जैन, अरुण दुबे सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। छात्राओं के सम्मान के दौरान कलेक्टर ने दोनों छात्राओं से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने डॉक्टर बनने की इच्छा व्यक्त की।
_______

________

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि छात्राओं का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है, जिससे न केवल एक शिक्षक की जान बची। उन्होंने कहा कि ऐसी जागरूकता और तत्परता सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। कलेक्टर  संदीप जी आर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की स्वास्थ्य के संबंध में सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया जाए।
यह था मामला

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली की छात्रा निशिका यादव व प्राची विश्वकर्मा ने मिलकर शिक्षक महिपाल ठाकुर प्राथमिक शिक्षक की सीपीआर देकर जान बचाई। शालेय कार्यक्रम के पश्चात शिक्षक को शाला में ही हार्ट अटैक आ गया। इस पर स्कूली छात्रा निशाका और प्राची ने शिक्षक महिपाल ठाकुर को सीपीआर दिया।


शिक्षक की रुकी थी सांसे

स्कूली छात्राओं ने बताया कि जब उन्होंने शिक्षक को देखा तो ना तो उनकी नाड़ी चल रही थी और न ही वे सांस ले रहे थे। तब छात्राओं ने सीपीआर दिया सीपीआर देने की पश्चात शिक्षक की सांस पुनः चलने लगी। जब तक एंबुलेंस आई और एंबुलेंस आने के बाद शिक्षक को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया गया। पूरे
    
Share:

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन



तीनबत्ती न्यूज :  02 फरवरी 2025
सागर : सुरखी क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव आज स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र तथा पक्की सड़कों से जुड़ चुके हैं कम समय में तेज विकास कार्य करके सुरखी क्षेत्र ने नया इतिहास रचा है यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर तथा कल्याणपुर में करोड़ों के विकास कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर अपने संबोधन में कहीं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाएं बनाई जा रही है सभी के आशीर्वाद से सुरखी क्षेत्र में महानगरों जैसी व्यवस्थाएं की जा रही है । मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम बहादुरपुर में 65 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र तथा 11 लाख की लागत से आंगनबाड़ी का भूमि पूजन करते हुए 15 लाख की पुलिया निर्माण की क्षेत्र वासियों के लिए घोषणा की।


 पटेल कुर्मी समाज का हर व्यक्ति सरदार है

 ग्राम कल्याणपुर में मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कुर्मी पटेल समाज के लिए 55 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया एवं पटेल कुशवाहा समाज के लिए एक एकड़ करोड़ों की जमीन जहां सामुदायिक भवन बनाने के लिए दी गई। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कुर्मी पटेल समाज का हर व्यक्ति सरदार है।
क्योंकि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने खंड-खंड भारत को अखंड बनाया है और आप सभी उन के वंशज है आप सभी में प्रतिभा है तथा आपकी समाज ने हल चाल कर देश को पाला है भले ही हम अधिक संपन्न न हो लेकिन देश के निर्माण में पटेल समाज का बहुत योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाकर यह बता दिया कि सरकार ने पटेल साहब के द्वारा किए गए राष्ट्रीय निर्माण तथा सेवा के लिए याद किया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के द्वारा किए गए कार्यों का बिगुल बजाकर उनकी सेवा जन जन तक पहुंचाई है इस सामुदायिक भवन का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल रखा जाएगा तथा मेरी ओर से यहां सरदार वल्लभभाई पटेल की बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राहतगढ़ की स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर रखा गया है यह हमारी सरदार पटेल के प्रति श्रद्धा और आप लोगों के प्रति समर्पण है ।

ये रहे मोजूद

 इस अवसर पर श्री प्रियंकर तिवारी, सुरेंद्र रघुवंशी, गोविंद सिंह बटयावदा ,शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद ओसवाल, अमित राय ,कमल कुर्मी , विजय पटेल ,अरविंद सिंह टिंकू राजा ,रामबाबू, सीताराम कुर्मी, शालिग्राम पटेल , पार्षद प्रवीण गोस्वामी, राहुल तिवारी, जहीर खान ,इंद्रपाल सिंह, अनुराग पाठक शैतान सिंह, अनिल पिपरा ,सिद्धार्थ पचौरी ,कपिल ठाकुर, नरेंद्र जैन विशाल खटीक सहित सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे ।
   
Share:

म.प्र.अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर 07 फरवरी को जिला मुख्यालय पर होगा धरना : मांगो को लेकर सरकार का रवैया उदासीन

म.प्र.अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर 07 फरवरी को जिला मुख्यालय पर होगा धरना : मांगो को लेकर सरकार का रवैया उदासीन


तीनबत्ती न्यूज : 02 फरवरी ,2025

सागर : मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों के हित में किये जा रहे प्रयास एवं उस पर शासन के रवैया को स्पष्ट करने और इस संबंध में कर्मचारी वर्ग में जागरूकता लाने के संबंध में एक बेहद महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सागर में आयोजित की गई। इस मोजे पर  भोपाल से पधारे  सुरेन्द्र निगम प्रांताध्यक्ष एवं अन्य उच्च पदाधिकारियों ने कर्मचारी संवर्ग के हित में 51 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की।

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 03 फरवरी से 09 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

चार चरणों में जारी विरोध प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि  कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर म.प्र. शासन का ध्यान आकर्षण करवाने के साथ साथ मांगों के निराकरण करने हेतु चार चरणों में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। जिसके प्रथम चरण में मुख्य मंत्री एवं  मुख्य सचिव के नाम से 16 जनवरी को कलेक्टर के माध्यम से तथा द्वितीय चरण के आंदोलन में  24 जनवरी को जन प्रतिनिधियों के नाम से 51 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। शासन द्वारा मांगों के निराकरण के संबंध में मोर्चे के प्रतिनिधियों से ना ही चर्चा के लिये बुलाया गया है और ना ही चर्चा के माध्यम से मांगों का निराकरण करने पर विचार किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार दिनॉक 7 फरवरी 2025 को जिला मुख्यालयों के समक्ष धरना एवं दिनॉक 16 फरवरी 2025 को भोपाल के अंबेडकर जयंती पार्क में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया जाना निश्चित है।

यह भी पढ़ेASI को लोकायुक्त पुलिस ने 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

सरकार का रवैया निराशाजनक

बैठक के बारे मे मोर्चा जिलाअध्यक्ष चूरामन रैकवार एवं जिला संयोजक आलोक गुप्ता ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र लागू किया जाना,पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल किया जाना,लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान ग्रेड पे दिया जाना,और उनके वेतनमान में सुधार किया जाना, शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान की जाना,समस्त संवर्गीय कर्मचारियों के वेतनमान में सुधार किया जाना,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद नाम और वेतनमान में सुधार किया जाना,कोटवार, अंशकालीन कर्मचारी, अस्थाई कर्मचारी, हैंडपंप टेक्नीशियन, संविदा कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी और वन विभाग के कर्मचारियों की मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाना,शासन द्वारा लंबित महंगाई भत्ते का शीघ्र भुगतान किया जाना,मकान भाड़ा समेत अन्य सुविधाओं को लागू करने के लिए शासनादेश जारी किया जाना शामिल है। हमारी मांगों को लेकर शासन द्वारा किसी भी स्तर पर सहयोगात्मक रवैया प्रस्तुत नहीं किया गया है इसलिए हम अपने पूर्व निर्धारित चार चरणों  के कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय चरण में  दिनांक 7 फरवरी को जिला मुख्यालय पर एवं तृतीय चरण में आगामी 16 फरवरी को प्रदेश प्रदेश स्तर पर अपनी धरना कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे और शासन पर अपनी मांगे पूरी करने के लिए दबाव बनाएंगे। 

बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत हुआ

ये रहे मोजूद

बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक माधव कटारे तृतीय बार कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष गांधाली कर्दम , शासकीय शिक्षक संगठन जिला अध्यक्षआलोक गुप्ता ,लिपिक संवर्ग से जिला अध्यक्ष नरेंद्र रैकवार, मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक ज्योतिषी तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से बेनी प्रसाद प्रजापति लघु वेतन कर्मचारी संघ से थान सिंह मंडल पेंशनर्स संघ से यू  एस रावत अध्यापक संघ अध्यक्ष प्रमोद चौबे देवरी स्वास्थ्य विभाग संघ जिला अध्यक्ष रामकुमार तिवारी मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय बिल्थरे इंजीनियरिंग कॉलेज संघ से राजेश धागे नरेश बनोते अजाक्स संघ से गजेंद्र बोहत पुरानी पेंशन संघ से राघवेंद्र सिंह ठाकुर प्रतीक राजपूत वाहन चालक संघ से बसीर खान राकेश द्विवेदी आदि सभी विभागों के समस्त पदाधिकारी शामिल थे।

यह भी पढ़े : सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही

 ये रहा 51 सूत्रीय मांग पत्र

1 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वर्ष 2016 से बंद पदोन्नति को प्रारंभ किया जाकर पात्रता दिनॉक से पदोन्नति प्रदान की जावे।

2 विभागाध्यक्ष एवं उसके अधीनस्थ कार्यरत् लिपिकों को मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान का लाभ मंत्रालय को दिये गये दिनॉक-1.4.2006 से दिया जावे।

3 गृह भाड़ा भत्ता, वाहन भत्ता एवं अन्य भत्तो का पुनरीक्षण सातवें वेतनमान में किया जावे।

4 अनुकम्पा नियुक्ति सहायक ग्रेड-3, को निर्धारित समयावधि में सी.पी.सी.टी. परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाने के कारण किसी भी कर्मचारी की सेवा समाप्त नहीं की जावे तथा जिन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं, उन्हें पुनः सेवा में लिया जावे, इसके साथ ही अपात्रता की शर्त को विलोपित करते हुये सी.पी.सी.टी की शर्त को विलोपित / सरलीकरण किया जावे।

5 दिनाँक 1.1.2005 के पश्चात् नियुक्त कर्मचारियों को नई पेंशन प्रणाली (एन.पी.एस.) को बंद किया जाकर पुरानी पेंशन प्रणाली (ओ.पी.एस.) बहाल की जावे। वर्ष 2005 के पूर्व नियुक्त जिन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई है उसे बहाल करते हुये एन.पी.एस. के मृतक शासकीय सेवक के आश्रित परिवार को परिवार पेंशन प्रदान की जावे

6 सहायक ग्रेड-3 का ग्रेड-पे 1900 संशोधित करते हुये कम्प्यूटर आपरेटर के समान, समान योग्यता समान कार्य को ध्यान रखते हुये ग्रेड-पे 2400 किया जावे।

7 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता घोषित किया जाकर मंहगाई भत्ते के एरियर्स की राशि देय तिथि से दिया जावे। (पार्टी घोषणा पत्र अनुरूप)

8 सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति आयु में एक रूपता लाई जावे। (पार्टी घोषणा पत्र अनुरूप)

यह भी पढ़े : रेल यात्रियों के मोबाईल फोन चुराकर सिम से ऑनलाईन ट्रांजिक्‍शन कर लाखों रूपये निकालने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में ▪️आरोपी सागर जिले का , लाखों रुपए बरामद : सागर, छतरपुर टीकमगढ़ आदि जिले में एक दर्जन से अधिक मामले

9 प्रदेश के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित पेंशनरों निगम मण्डलों इत्यादि में कार्यरत् अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मंत्रि परिषद् के आदेश दिनॉक-4 अप्रैल 2020 के संदर्भ में किया जावे, अथवा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयुष्मान भारत योजना की परिधि में लाया जावे।

10 भृत्य का पदनाम परिवर्तित किया जाकर कार्यालय सहायक किया जावे, एवं उनका ग्रेड पे 1300 के स्थान पर 1800 किया जावे।

11 टैक्सी प्रथा बंद की जावे तथा विभागों में रिक्त वाहन चालक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जावे एवं पूर्व में समर्पित किये गये पदों को पुर्नजीवित किया जावे।

12 मंत्रालय के तकनीकी कर्मचारियों/ स्टेनो टायपिस्ट को तीसरे समयमान वेतनमान का लाभ दिया जावे।

13 समस्त निगम मण्डल/बोर्ड/परिषद्/प्राधिकरण में नियमित कर्मचारियों के समान वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं (स्वतः) लागू की जावे।

14 प्रदेश के पेंशनरों को राज्य के नियमित कर्मचारियों के समान देय तिथि जनवरी 2024 से मंहगाई राहत प्रदान करते हुये मंहगाई राहत के एरियर की राशि का भुगतान देय तिथि से किया जावे।

15. पंशनरों के लिये राज्य पुर्नगठन की धारा 49 (6) का बधन समाप्त करते हुये प्रदेश के पेशनरों को भी देय तिथि से पेंशन / मंहगाई भत्ता प्रदान किया जावे। इसके अतिरिक्त छठवें वेतनमान के 32 माह के एरियर एवं सातवें वेतनमान के 27 माह के एरियर का भुगतान किया जावे। केन्द्र के समान पेंशन नियम 1976 में संशोधन कर अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यागता पुत्री को आजीवन परिवार पेंशन आदेश जारी किया जावे।

16 सहायक शिक्षक / शिक्षकों/ प्रधानाध्यापकों को 35 वर्ष की सेवा उपरांत चतुर्थ समयमान वेतनमान प्रदाय किया जावे। नवीन शिक्षक संवर्ग/अध्यापक संवर्ग को प्रथम नियुक्ति दिनॉक से वरिष्ठता प्रदान की जावे साथ ही नवीन संवर्ग का राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति शब्द विलोपित कर संविलियन शब्द जोड़ा जावे।

यह भी पढ़ेSagar : स्कूल में शिक्षक को आया हार्ट अटैक : दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई शिक्षक की जान

17 गुरूजी संवर्ग से नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों की सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक वर्ष 97-98 से की जाकर कमोन्नति, पदोन्नति तथा वेतन का लाभ दिया जाये।

18 गुरूजी पद पर कार्यरत् ऐसे शिक्षकों को जो 26-27 वर्षों से प्राथमिक शिक्षक पद की योग्यता रखते हैं, को सेवा में निरंतर वृद्धि के प्रावधानों के तहत् प्राथमिक शिक्षक बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाये।

19 सीधी भर्ती के रिक्त पदों को समयवद्ध तरीके से तत्काल भरा जावे एवं रिक्त पदों पर की गई नई नियुक्तियों में दिये जा रहे स्टायपेंड 70, 80 एवं 90 प्रतिशत के स्थान पर नियुक्ति दिनॉक से ही संबंधित पदों का वेतनमान एवं अन्य लाभ प्रदान किया जावे।

20 वाहन चालक का पदनाम परिवर्तित कर पायलेट / व्हीकल आपरेटर किया जावे।

21 म.प्र. के समस्त विभागों में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं, निगम मण्डल, स्वशासी समितियों, उपक्रमों, विश्वविद्यालयों, सहकारी बैंकों में संविदा पर कार्यरत् अधिकारियों कर्मचारियों को विभागों में रिक्त पदों पर सीधे संविलियन किया जाये अथवा संविदा कर्मचारी जहाँ कार्यरत है वहीं नियमित पदों का निमार्ण कर नियमित वेतनमान एवं अन्य भत्ते दिये जायें।

22 शेट्टी वेतन आयोग से विभिन्न संवर्ग के वेतनमानों में उत्पन्न विसंगतियों का निराकरण किया जावे। आयोग की अनुशंसा अनुसार सभी कर्मचारियों को एक हायर पे स्केल का लाभ प्रदान किया जावे।

23 अधीनस्थ जिला न्यायालय के कर्मचारियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु देय अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाय। साथ ही न्यायिक अधिकारियों की भांति लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों को भी निजी चिकित्सालयों में चिकित्सा सुविधा प्रदान की जावे।

24 न्यायालय के चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को वर्दी भत्ते का नगद भुगतान किया जावे, साथ ही आदेशिका वाहक को 25 लीटर पेट्रोल भत्ता दिया जावे।

25 अर्हतादायी पेंशन की पात्रता 33 वर्ष के स्थान पर केन्द्र एवं अन्य राज्यों के समान 25 वर्ष की जावे। साथ ही ग्रेज्युटी का भुगतान केन्द्र के समान किया जावे।

26 स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाये, साथ ही दैनिक वेतन भोगी, आऊट शोर्ष, को नियमित किया जाकर अंशकालीन कर्मचारी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, उषा कार्यकर्ता, उषा सहयोगी, कोटवार कर्मचारियों को नियमित किया जावे। ग्राम रोजगार सहायकों को सहायक सचिव के पद पर जिला संवर्ग घोषित करते हुये नियमितीकरण किया जावे।

27 .कार्यभारित कर्मचारियों के संवा निवृत्त होने के उपरात नियमित कर्मचारिया के समान 300 दिवस के अवकाश नगदीकरण का लाभ दिया जावे। (पार्टी घोषणा पत्र अनुरूप)

28 भारत सरकार एवं अन्य राज्यों की भांति 1 जनवरी से 30 जून के मध्य सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जावे। इसके साथ ही वित्त विभाग द्वारा जारी परिपत्र कमांक एफ-8-1/2024 नियम/चार, दिनाँक 15.03.2024 में संशोधन करते हुये प्रशासकीय स्वीकृति के स्थान पर विभागाध्यक्ष /सक्षम अधिकारी स्थापित किया जाये।

29. 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर कई विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें भी दिया जावे तथा निर्माण विभागों में समयमान वेतनमान प्राप्त करने के लिये विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने की बाध्यता समाप्त कर अन्य विभागों की भांति समयमान वेतनमान दिया जावे।

30 प्रदेश के सभी विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाय एवं नियमों का सरलीकरण करते हुये शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु डी. एड. पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त की जावे।

31 उपयंत्री संवर्ग का ग्रेड पे 3600 में लोक सेवा आयोग की शर्त को विलोपित किया जाये।

32 पंचायत सचिवों को दिये गये पांचवे एवं छठवें वेतनमान में सेवाकाल की गणना नियुक्ति दिनाँक से करते हुये पंचायत विभाग में संविलियन किया जावे।

यह भी पढ़ेBasant Panchami 2025 : बसंत पंचमी : बुंदेलखंड का एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर सागर में : जहा विराजी है मां सरस्वती ▪️एकल आदमकद प्रतिमा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जुटेंगे श्रद्धालु

33 वन विभाग, राजस्व विभाग अथवा अन्य किसी विभाग के शासकीय सेवकों की बिना जाँच हुये आपराधिक प्रकरणों के तहत् गिरिप्तारी नहीं की जावे।

34 आरक्षक (पुलिस) का ग्रेड पे 1900 को संशोधित किया जाकर 1900 के स्थान पर 2400 किया जावे। साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों का शीघ्र निराकरण किया जावे। इसके साथ ही खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों का ग्रड पे 2800 के स्थान पर 3600 एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी का ग्रेड पे 3600 के स्थान पर 4200 किया जावे।

35 तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के समान 6 वर्ष की सेवा उपरांत उच्चतर समयमान वेतनमान दिया जावे। 10 वर्ष की सेवा उपरांत अखिल भारतीय सेवा (चयन से भर्ती) नियम 1951 के तहत आई.ए.एस. अवार्ड हेतु डी. पी.सी. में शामिल किया जावे।

36 नायब तहसीलदारों को 5 वर्ष के उपरांत विभागीय परीक्षा के माध्यम से राज्य प्रशासनिक सेवा के पद पर पदोन्नति के अवसर प्रदान किये जावें।

37 राजस्व विभाग में तहसीलदारों का ग्रेड पे 5400, नायब तहसीलदारों का ग्रेड पे 4800, राजस्व निरीक्षकों का ग्रेड पे 3600 तथा पटवारियों का ग्रेड पे 2800 किया जावे।

38 अतिथि शिक्षक एवं अतिथि विद्वानों को नियमित किया जावे एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करते हुये आउटसोस प्रथा को समाप्त किया जावे।

39 उपयंत्री संवर्ग को 28 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर कार्यपालन यंत्री के पद का वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं उन्हें सहायक यंत्री का पदनाम दिया जावे, तथा 35 वर्ष की सेवा उपरांत उपयंत्री संवर्ग को चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ दिये जाने हेतु डिग्री की अनिवार्यता को समाप्त किया जावे।

40 शीघ्रलेखकों का वेतनमान दिनाँक 1.1.1996 से 5500-9000 अथवा उसका तत्स्थानी वेतनमान रू. 9300-34800 ग्रेड पे 3600 संशोधित किया जाकर निज सहायक के पद का वेतनमान रू. 5500-9000 अथवा उसका तत्स्थानी वेतनमान रू. 9300-34800 ग्रेड पे 3600 के स्थान पर ग्रेड पे 4200 संशोधित / उन्नत किया जावे।

41 विभिन्न संवर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारियों यथा कार्यपालिक एवं तकनीकी, पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी, कलाकार, महिला बाल विकास सुपरवाईजर, पोलिटेक्निक एवं उच्च शिक्षा के प्रयोगशाला तकनीशियन, वन रक्षक-वन पाल संवर्ग सहित अन्य विभागों के संवर्गों में व्याप्त वेतनमान की विसंगतियों को दूर किया जावे।

42 वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ-8-1/2023/ नियम / चार, दिनाँक 14.08.2023 में चतुर्थ समयमान वेतनमान की कंडिका-3, को विलोपित किया जाकर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समान रूप से चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाये।

43 हैण्डपंप तकनीशियन की वेतन विसंगति दूर कर पांचवें वेतनमान अनुसार 4000-6000 किया जाए नियुक्ति दिनांक से प्रभावशील वेतनमान 1150-1800 मान्य किया जाकर पुर्ननियमन की कार्यवाही को समाप्त किया जाए तथा अवकाश नगदीकरण की सुविधा प्रदान की जाए। इसके साथ ही कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित सेवा घोषित किया जावे।

44 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर आउट शोर्ष से की जा रही भर्ती पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जावे तथा विभिन्न विभागों में कार्यरत् स्थाई कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के समान वर्ष 2007 के बाद नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई कर्मी का दर्जा दिया

45 पुलिस विभाग के समान राजस्व विभाग एवं जेल कर्मचारियों को भी 13 माह का वेतन, पौष्टिक आहार भत्ता, गणवेश भत्ता, नवीनीकरण भत्ता दिया जावे। साथ ही जेल विभाग के लिपिक कर्मियों को भी उच्च पद का प्रभार सौंपा जावे।

46 वर्ष 2016 से पदोन्नतियां नहीं की जा रही है, पदोन्नति प्रारंभ होने तक सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को उच्च पद का प्रभार सौंपा जाय।

47 वित्त विभाग, कोषालय के अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग के सदस्यों को राजपत्रित त्रिस्तरीय वेतनमान, चयन के माध्यम से कमोन्नति, वेतन विसंगति का निराकरण किया जावे।

48 प्रशिक्षित जन आरोग्य मित्रों को प्रत्येक जिले में पंजीकृत कर, खोले गये आरोग्य केन्द्रों में सेवाएं ली जाए एवं सरकार द्वारा बनाये जाने वाली डिजास्टर मैनेजमेंट टीम मे सम्मिलित कर पूर्ण सहयोग लिया जाये जिसका पूरा लाभ ग्राम वासियों को प्राप्त होगा।

49 आठवें वेतन आयोग का गठन किया तत्काल किया जावे।

50 म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चे को पत्राचार की मान्यता प्रदान की जावे। कार्यालय हेतु राजधानी भोपाल में एक ई-टाईप शासकीय आवास आवंटित किया जावे, तथा मंत्रालय में एक कक्ष आवंटित किया जावे।

51 बांध निरीक्षक अन्य संवर्गों को 30 वर्ष की सेवा उपरांत तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ प्राप्त करने के उपरांत सहायक अनुसंधान अधिकारी पदनाम किया जावे। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 03 फरवरी से 09 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 03 फरवरी से 09 फरवरी 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 02 फरवरी ,2025

जय श्री राम

आप सभी को बसंत पंचमी और की हार्दिक बधाई । मैं पंडित अनिल पांडे आज आपको 3 फरवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा इसी सप्ताह में 6 फरवरी को गुप्त नवरात्रि समाप्त हो रही है । 

इस सप्ताह सूर्य और बुध मकर राशि में, बक्री मंगल   मिथुन राशि में ,   वक्री गुरु वृष राशि में , शुक्र मीन राशि में , शनि कुंभ राशि में और बक्री राहु मीन राशि गोचर करेंगे ।

मेरा दावा है कि यह साप्ताहिक राशिफल 80% से ऊपर आपको सही भविष्य बताएगा ।   अगर 80% से ऊपर सही भविष्य आपको इस राशिफल से प्राप्त नहीं होता है तो आप मुझे अपने जन्म का विवरण मेरे मोबाइल क्रमांक 8959594400 पर भेज दें ।  मैं आपको आपकी  लग्न राशि बता दूंगा जिससे आपको सही राशिफल प्राप्त होने लगेगा ।

 आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

यह भी पढ़े Basant Panchami 2025 : बसंत पंचमी : बुंदेलखंड का एकमात्र उत्तरमुखी सरस्वती मंदिर सागर में : जहा विराजी है मां सरस्वती ▪️एकल आदमकद प्रतिमा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जुटेंगे श्रद्धालु

 मेष राशि:-

 उच्च के शुक्र के कारण इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  धन आने का योग बनेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  शत्रुओं से सावधान रहें  । कार्यालय में कार्य करते समय सावधान रहें ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  6 और 7 फरवरी को धन आने का योग बन सकता है  । 3 फरवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 वृष राशि:-

इस सप्ताह उच्च का शुक्र लाभ भाव में बैठकर आपको व्यापार और आर्थिक जगत में आगे बढ़ाएगा।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  भाग्य आपका विशेष साथ नहीं देगा  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास कर कार्य करने होंगे  ।  आपको अपने संतान से विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  चार और पांच फरवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़े : Sagar : पिता-पुत्र के ऊपर से गुजरी बस, मौतः हॉस्पिटल में भर्ती पत्नी के लिए खाना लेकर जा रहा था ▪️लोगों ने किया चक्काजाम : सीसीटीवी में कैद हुई घटना।

 मिथुन राशि:-

 लग्न के वक्री मंगल के कारण आपके स्वास्थ्य में इंप्रूवमेंट होगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  खर्चों में वृद्धि होगी परंतु ये खर्चे अच्छे काम के लिए होंगे  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से आपको बचाने का प्रयास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 , 8 और 9 फरवरी मंगल दायक हैं  ।  6 और 7 फरवरी को आपको सावधानी पूर्वक कार्यों को निपटाना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प  डालकर भगवान सूर्य के मन्त्रों के साथ भगवान सूर्य को अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

यह भी पढ़े सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही

 कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके मानसिक तनाव में कमी आएगी  ।  जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  द्वादश भाव में बक्री मंगल के कारण आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच फरवरी लाभदायक हैं  ।  8 और 9 फरवरी को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।   8 और 9 फरवरी को आपको कचहरी के कार्यों से बचना  चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

यह भी पढ़े रेल यात्रियों के मोबाईल फोन चुराकर सिम से ऑनलाईन ट्रांजिक्‍शन कर लाखों रूपये निकालने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में ▪️आरोपी सागर जिले का , लाखों रुपए बरामद : सागर, छतरपुर टीकमगढ़ आदि जिले में एक दर्जन से अधिक मामले

 सिंह राशि:-

 इस सप्ताह आपके जीवनसाथी और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  धन सामान्य मात्रा में आएगा  । शत्रुओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको जो कुछ भी प्राप्त होगा अपने परिश्रम से ही प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 फरवरी फल दायक है  ।  3 फरवरी को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  मंदिर पर जाकर गरीब लोगों के बीच में चावल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है । 

 कन्या राशि:-

 अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है  ।  उनके विवाह के बड़े अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  उच्च का शुक्र सप्तम भाव में बैठकर प्रेम संबंधों में वृद्धि करेगा  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । 6 और 7 तारीख को भाग्य आपका विशेष रूप से साथ दे सकता है  ‌  ।  इस सप्ताह 3 , 8 और 9 फरवरी आपके लिए मंगल दायक हैं  ।  चार और पांच फरवरी को आपको सतर्क होकर कार्यों को निपटाना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले उड़द की दाल का दान करें  और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर आराधना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

यह भी पढ़े : Sagar : स्कूल में शिक्षक को आया हार्ट अटैक : दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई शिक्षक की जान

 तुला राशि:-

 इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी को कुछ मानसिक परेशानी हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य से आपको थोड़ा बहुत लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह शत्रु आपको परेशान नहीं कर पाएंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच फरवरी कार्यों को संपन्न करने के लिए लाभदायक है  ।   सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मंदिर में जाकर लाल मूंग की दाल का दान करें    तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

 वृश्चिक राशि:-

 इस सप्ताह आपका और आपके  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपको दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 फरवरी कार्यों को संपन्न करने के लिए अनुकूल हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपके पूरे योजना के साथ सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

यह भी पढ़े पंचायत सचिव को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

 धनु राशि:-

 इस सप्ताह आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  अगर आप जमीन या अन्य कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो उसको भी खरीद पाएंगे  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  थोड़ा बहुत धन आने की उम्मीद है  ।  आपके पेट में विकार हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  आपको अपने परिश्रम से ही लाभ  प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए फरवरी लाभप्रद हैं  ।  6 और 7 फरवरी को आपको कार्यों को करने में सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

 मकर राशि:-

 इस सप्ताह आपके अपने भाई बहनों से संबंध ठीक होंगे  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  भाग्य आपका साथ देगा । छठे भाव में बैठे बक्री मंगल के कारण अगर आप प्रयास करेंगे तो आप शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।  आपको थोड़ा बहुत मानसिक कष्ट हो सकता है  ।  व्यापार में स्थिति सामान्य रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच फरवरी विभिन्न कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  8 और 9 फरवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

 कुंभ राशि:-

 इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है  ।धन भाव में राहु के बैठे होने के कारण यह धन गलत रास्ते से भी आ सकता है  ।  तीसरे भाव पर शनि की नीचदृष्टि की कारण  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवन साथी को गरदन या कमर में दर्द हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 फरवरी लाभवर्धक हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

 मीन राशि:-

 अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा  ।  विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि भी हो सकती है  ।  आपके जीवन साथी को थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  एकादश भाव में सूर्य की उपस्थिति के कारण धन आने की उम्मीद है । यहां पर सूर्य चूंकी शत्रु राशि में है अतः धन कम मात्रा में आएगा  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध थोड़े तनावपूर्ण हो सकते हैं  । इस सप्ताह आपके लिए तीन तथा आठ और 9 फरवरी कार्यों को करने के लिए फल दायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

 ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Sagar : पिता-पुत्र के ऊपर से गुजरी बस, मौतः हॉस्पिटल में भर्ती पत्नी के लिए खाना लेकर जा रहा था ▪️लोगों ने किया चक्काजाम : सीसीटीवी में कैद हुई घटना।

Sagar : पिता-पुत्र के ऊपर से गुजरी बस, मौतः हॉस्पिटल में भर्ती पत्नी के लिए खाना लेकर जा रहा था

▪️लोगों ने किया चक्काजाम : सीसीटीवी में कैद हुई घटना।


तीनबत्ती न्यूज :01 फरवरी, 2025
सागर:   सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास शनिवार की दोपहन बाइक सवार पिता-पुत्र एक बस की चपेट आ गए। जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 वर्षीय बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान भगवानदास उर्फ बबलू यादव (35) निवासी कृष्णगंज वार्ड और बेटा गोपाल (5) के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस ड्राइवर की पकड़कर पिटाई कर दी। पुलिस ने मौव पर पहुंचकर बस ड्राइवर को हिरासत में लिया। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेजा गया है।
__________
देखे : CCTV : बस की चपेट में पिता– पुत्र


________

जानकारी के मुताबिक भगवानदास अपने बेटे के साथ जिला अस्पताल में भर्ती अपन पत्नी के लिए खाना लेकर जा रहा थे। इस दौरान डिग्री कॉलेज चौराहे के पास यात्री बस आ रही थी। तभी अचानक बाइक सवार पिता-पुत्र बस की चपेट में आ गए। बाइक सवार सड़क पर गिरा तो बस का पहिया ऊपर से निकल गया। घटना के बाद लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़कर पीट दिया।

पत्नी का खाना लेकर अस्पताल जा रहा

परिचितों ने बताया कि भगवानदास की पत्नी ने दो दिन पहले जिला अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। वह अस्पताल में भर्ती है। शनिवार दोपहर वह घर से खाना लेकर पत्नी को देने के लिए बेटे के साथ अस्पताल जा रहा था। तभी डिग्री कॉलेज के पास हादसे का शिकार हो गया है। मृतन गरीब परिवार से है। वह पेंट और पुट्टी करके परिवार का भरण पोषण करता था। घर में कमाने वाला कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है।


हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

हादसे के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी कैमरे में हादसा कैद हुआ है। जिसमें बस स्टैंड की ओर से यात्री बस आते हुए नजर आ रही है। वहीं, बाइक सवार पिता-पुत्र कृष्णगंज वार्ड की ओर से आ रहे है। तभी अचानक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे और बस के पहिए की चपेट में आ गए


घटना के विरोध में चक्काजाम, विधायक पहुंचे


घटना की सूचना मिलते ही मृतक के मोहल्ले के लोग जमा हुए। उन्होंने डिग्री कॉलेज चौराहे पर शाम करीब 5 बजे घटन के विरोध में चक्काजाम कर दिया, जो 7:30 बजे तक चलता रहा। हालांकि, इस बाद भी कुछ लोग रोड पर जमे हुए है। जि समझाने विधायक शैलेंद्र जैन मौके पर पहुंचे।

लोगों ने मृतक परिवार को सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की। उनका कहना है कि मृतक परिवार बेहद गरीब है। पत्नी अस्पताल में भर्ती है। कोई देखभाल करने वाला नहीं है। ऐसे में परिवार की उचित मदद की जाए। चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके प पहुंचे और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive