
वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व : काले हिरण बने आकर्षण का केंद्रतीनबत्ती न्यूज : 10 जून, 2025सागर : मध्य प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व में विस्थापन के बाद खाली हुए गांवों में घास के मैदान विकसित हो गए हैं, जिससे यहां शाकाहारी जानवरों की तादाद बढ़ रही है नौरादेही प्रबंधन के प्रयासों का नतीजा है कि विस्थापित गांवों की खाली हुई खेती की जमीन में घास के मैदान विकसित किए...