Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व : काले हिरण बने आकर्षण का केंद्र

वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व : काले हिरण बने आकर्षण का केंद्र




तीनबत्ती न्यूज : 10 जून, 2025
सागर
:  
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व में विस्थापन के बाद खाली हुए गांवों में घास के मैदान विकसित हो गए हैं, जिससे यहां शाकाहारी जानवरों की तादाद बढ़ रही है  नौरादेही प्रबंधन के प्रयासों का नतीजा है कि विस्थापित गांवों की खाली हुई खेती की जमीन में घास के मैदान विकसित किए गए जिसके कारण खासकर काले हिरण की तादाद तेजी से बढ़ रही है नौरादेही टाइगर रिजर्व में पहुंचने वाले सैलानियों को कुलांचे भरते काले हिरण आकर्षित कर रहे हैं खास बात ये है कि ये बाघ और भविष्य में चीता संरक्षण के उद्देश्य से शुभ संकेत माने जा रहे हैं

कुलांचे भरते हुए कैमरे में कैद हुए काले हिरण

नौरादेही टाइगर रिजर्व पहुंचने वाले सैलानियों को काले हिरण झुंड में नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने काले हिरण की कुछ फोटो और उनका मस्ती से घास चरने का एक वीडियो बनाया था. वीडियो में काले हिरण मस्ती से नौरादेही के ग्रॉसलैंड का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. अजय दुबे का कहना है कि "काले हिरण ज्यादातर खेत-खलिहान के आसपास रहते हैं. इनकी उपस्थिति जंगल के लिए शुभ संकेत है, ये दुर्लभ प्रजाति के हैं. यहां पर शाकाहारी जानवरों की संख्या बढ़ना बाघों के संरक्षण के लिए भी एक अच्छा संकेत है."



नौरादेही में तेजी से बढ़ रही जानवरों की संख्या

किसी भी टाइगर रिजर्व के फलने-फूलने के लिए बड़े घास के मैदान काफी जरूरी होते हैं. क्योंकि बड़े घास के मैदान होंगे, तो शाकाहारी जानवरों की संख्या काफी होगी और वो बाघ जैसे मांसाहारी जानवरों के पर्याप्त भोजन के लिए एक बेहतर व्यवस्था मानी जाती है. नौरादेही टाइगर रिजर्व की बात करें तो भले ही इसे टाइगर रिजर्व का दर्जा 20 सितंबर 2023 को मिला हो, लेकिन 2010 में अफ्रीकन चीतों को लेकर हुए सर्वे के चलते यहां 2014 में विस्थापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी.अभी भी कुछ बड़े गांवों की विस्थापन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन सागर और नरसिंहपुर जिले में काफी गांव विस्थापित होने के बाद यहां पर खाली हुई खेती की जमीन पर ग्रासलैंड विकसित किए गए हैं. इसका नतीजा ये हुआ कि यहां पर शाकाहारी जानवरों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है और काले हिरण काफी ज्यादा संख्या में नजर आ रहे हैं.

क्यों जरूरी है घास के मैदान?

किसी भी जंगल या संरक्षित वन के लिए घास के मैदान बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. ये मिट्टी और जंगल के जल स्त्रोतों के संरक्षण के साथ जीव-जंतुओं के लिए आवास प्रदान करते हैं. इसके साथ ही जंगल में रह रहे शाकाहारी जानवरों का भोजन होते हैं. इसके अलावा इनके आवास, प्रजनन और आराम के लिए भी जरूरी होते हैं. इसी को ध्यान में रखकर नौरादेही में तेजी से ग्रासलैंड विकसित किया जा रहा है. पिछले दिनों भारतीय वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञों ने यहां चीता बसाने के लिए सर्वे किया था और उन्होंने भी प्रबंधन को घास के मैदान बढ़ाने के निर्देश दिए थे.

काले हिरण की संख्या बढ़ने से प्रबंधन खुश

वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. ए ए अंसारी का कहना है कि "टाइगर रिजर्व में काले हिरण के नजर आने का प्रमुख कारण बड़े-बड़े ग्रासलैंड का विकास होना है. टाइगर रिजर्व के आसपास से जो गांव विस्थापित किए गए हैं, वहां पर ग्रासलैंड को विकसित किया गया है. फिलहाल करीब 6-7 प्रतिशत ग्रासलैंड है, लेकिन हमारा उद्देश्य इसको 12 प्रतिशत तक ले जाना है.इस समय नौरादेही में कई बड़े-बड़े ग्रासलैंड हो गए हैं. काला हिरण बड़े घास का मैदान पसंद करता है. यहां पर काले हिरण का नजर आना अच्छा संकेत हैं. यहां पर काला हिरण और भेड़ियों का एसोसिएशन है, जोकि काफी अच्छी बात है. इससे इकोसिस्टम को संरक्षित कर हम आगे बढ़ पाएंगे, तो ये बहुत बड़ी उपलब्धि है."


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                      



Share:

SAGAR: सरकारी स्कूलों में भाड़े के शिक्षक रखने वाले पांच शिक्षक सेवा से बर्खास्त : कलेक्टर ने की कार्यवाही

SAGAR:  सरकारी स्कूलों में भाड़े के शिक्षक रखने वाले पांच शिक्षक सेवा से बर्खास्त : कलेक्टर ने की कार्यवाही




तीनबत्ती न्यूज : 10 जून, 2025

सागर :  शासकीय विद्यालयों में भाड़े के शिक्षक रखने वाले पांच शिक्षकों को कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा बर्खास्त किया गया। किराए के शिक्षकों को लेकर मीडिया में जमकर खबरें आई थी।

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया की विगत दिवस दैनिक समाचार पत्रों में छपी खबर जिसमें पांच शासकीय शिक्षक अपने स्थान पर भाड़े के शिक्षक रखकर शैक्षणिक कार्य करा रहे थे। ऐंसे शिक्षकों पर जांच के उपरांत सभी पांच शिक्षकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के अनुमोदन के पश्चात् यह कार्रवाई की गई जिसमें सभी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की जाकर उन्हें बर्खास्त किया गया है।
___________

भाड़े पर शिक्षक से संबंधित खबरों को पढ़ने क्लिक करे


___________


_____________


__________

इन शिक्षकों को किया गया बर्खास्त

 ▪️अनिल मिश्रा प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा. शा. रहली विकास खण्ड जैसीनगर जिला सागर
▪️श्रीमती जानकी तिवारी प्राथमिक शिक्षक शास.एकी. माध्यमिक शाला बंजरिया विकास खण्ड जैसीनगर

▪️ अवतार सिंह ठाकुर प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.शा. कजरई विकास खण्ड खुरई

▪️श्री रूपसिंह चढ़ार प्राथमिक शिक्षक शास. एकी. माध्य. शाला भेलैया विकास खण्ड मालथौन

▪️ इन्द्र विक्रम सिंह परमार प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.शा.मंझेरा विकास खण्ड मालथौन

जांच में हकीकत मिली

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी सेवा समाप्ति आदेश के अनुसार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर ‘‘भाड़े के शिक्षकों से स्टाफ को आराम’’ को संज्ञान में लेते हुए उक्त शिक्षकों की जांच हेतु जांच दल गठित किया गया। जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन का परीक्षण करने पर पाया गया कि शास. प्राथमिक शाला रहली विकास खण्ड जैसीनगर में पदस्थ श्री अनिल मिश्रा प्राथमिक शिक्षक संस्था से अनुपस्थित पाये गये तथा संस्था के छात्रों द्वारा बताया गया कि श्री अनिल मिश्रा सप्ताह में एक बार उपस्थित होते है एवं अपने स्थान पर श्री भगवान दास सकवार को शैक्षणिक कार्य हेतु भाड़े पर रखा गया है। इसी प्रकार शास.एकी. माध्यमिक शाला बंजरिया विकास खण्ड जैसीनगर में पदस्थ श्रीमती जानकी तिवारी ने श्री गोकल प्रसाद प्रजापति को, शासकीय प्राथमिक शाला कजरई विकास खण्ड खुरई में पदस्थ श्री अवतार सिंह ठाकुर ने श्री राहुल पंडित को, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला भेलैया विकास खण्ड मालथौन में पदस्थ श्री रूपसिंह चढ़ार ने श्री विक्रम सिंह लोधी को एवं शासकीय प्राथमिक शाला मंझेरा विकास खण्ड मालथौन में पदस्थ श्री इन्द्र विक्रम सिंह परमार ने श्रीमती ममता अहिरवार को अपने स्थान पर विद्यालय में शैक्षणिक कार्य हेतु भाड़े पर रखा है।

जॉच प्रतिवेदन निष्कर्ष अनुसार शासकीय गवाहों, प्रस्तुत अभिलेखों एवं तर्कों के आधार पर यह पाया गया है कि उक्त पांचों शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह है तथा संस्था में सप्ताह में एक दिन उपस्थित होते है एवं अपने स्थान शैक्षणिक कार्य हेतु भाड़े पर शिक्षकों को रखा है। उक्त शिक्षकों की विभागीय जाँच के दौरान भी शासकीय साक्षियों द्वारा अभिलेख सहित पुष्टि की गई। जाँचकर्ता अधिकारी के अभिमत अनुसार उक्त पांचों अपचारी शिक्षकों पर आरोप प्रमाणिक पाये गए, अपचारी शिक्षकों को अपना पक्ष रखने हेतु अंतिम अवसर देते हुये कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया जिसके प्रतिउत्तर का परीक्षण करने पर प्रतिउत्तर समाधानकारक नहीं पाया गया। उक्त शिक्षकों का यह कृत्य गंभीर कदाचरण, स्वैच्छाचारिता, शासकीय लोक सेवक के प्रतिकूल एवं आपराधिक श्रेणी का है जो मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) 1965 के प्रावधानों के विपरीत होकर मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय भी है।

सेवा से बर्खास्त 

मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (9) में निहित प्रावधानों के तहत श्री अनिल मिश्रा प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा. शा. रहली विकास खण्ड जैसीनगर जिला सागर, श्रीमती जानकी तिवारी प्राथमिक शिक्षक शास.एकी. माध्यमिक शाला बंजरिया विकास खण्ड जैसीनगर, श्री अवतार सिंह ठाकुर प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.शा. कजरई विकास खण्ड खुरई, श्री रूपसिंह चढ़ारप्राथमिक शिक्षक शास. एकी. माध्य. शाला भेलैया विकास खण्ड मालथौन एवं श्री इन्द्र विक्रम सिंह परमार प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.शा.मंझेरा विकास खण्ड मालथौन की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उन्हें पदच्युत (बर्खास्त) किया गया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                      


Share:

Sagar: सेडमेप कर्मचारी एस एस बघेल को प्रतिनियुक्ति से कार्यमुक्त नहीं किए जाने पर नगर निगम परिसर में कर्मचारियों ने दिया धरना : मांगो को लेकर आंदोलन जारी

Sagar: सेडमेप कर्मचारी एस एस बघेल को प्रतिनियुक्ति से कार्यमुक्त नहीं किए जाने पर नगर निगम परिसर में कर्मचारियों ने दिया धरना : मांगो को लेकर आंदोलन जारी



तीनबत्ती न्यूज : 09 जून, 2025
सागर :  म.प्र.नगर निगम/नगर पालिका कर्मचारी संघ , सफाई कामगार संघ, नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, भारतीय सफाई मजूदर संघ सहित सभी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के तत्वाधान में नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री को पूर्व में 10 सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया था । जिसपर आयुक्त नगर निगम ने प्रतिनिधि मंडल के समक्ष आवष्वासन दिया था कि आपकी सभी मांगों का निराकरण कराया जावेगा और  प्रतिमाह समीक्षा बैठक आयोजित की जावेगी। जबकि शासन आदेषानुसार प्रत्येक तीन माह में परामर्ष दात्री की बैठक होती है, किंतु कर्मचारियों की आज दिनांक तक किसी भी मांगों का निराकरण नहीं किया गया, साथ ही नगर निगम में उपायुक्त के पद पर सेडमेप कर्मचारी श्री सुनील सिंह बघेल की प्रतिनियुक्ति की अवधि शासन के द्वारा समय अवधि समाप्त हो चुकी है किंतु अभी भी नगर निगम सागर से इन्हंे रिलीव नहीं किया जा रहा है। समस्त कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।





 सेवानिवृत कर्मचारियों को स्वत्वों का भुगतान नहीं हो रहा है उनका एक मुष्त भुगतान किया जावे। पूर्व में हड़ताल अवधि के सात दिन का वेतन काटा गया था जबकि शासन से स्वीकृति हो चुकी है। किन्तु वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, सात दिन का काटा गया वेतन भुगतान किया जावे, स्थायीकर्मी जो सेवानिवृत होते है, तो उनके उपादान राषि का भी शीघ्र एक मुष्त भुगतान किया जावे , भुगतान न होने से जीवन यापन संकट में है। क्रमोन्नति वेतनमान की एरियर की राषि का भुगतान करने के आदेष शासन से एवं निगम से होने के बाबजूद भी भुगतान लंबित है। शासन द्वारा मंहगाई भत्ते का एरियर्स जो वर्ष 2023 की 2 किष्तें वर्ष 2024 की 4 किष्तें पूर्व से लंबित होने के कारण कर्मचारी परेषान है। पूर्व का एरियर शीघ्र भुगतान किया जावे। दैनिक वेतन भोगी, / स्थायीकर्मी आदि जिनको 10 वर्ष हो चुके है, उन्हें नियमित किया जावे। ऐसे तमाम मांगों को लेकर 09 जून 2025 को सभी नगर निगम कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में शहर की संपूर्ण सफाई व्यवस्था ठप्प रही साथ ही निगम कार्यालय में भी समस्त कर्मचारियों ने कलम बंद, कामबंद कर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी मांगांे को लेकर नारेबाजी की यूनियनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया तथा समर्थन दिया कि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
प्रदर्षन के तत्पष्चात्  नगर निगम प्रकाश विभाग में कार्यरत श्री संजय अग्रवाल के निधन पर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रंध्दाजलि दी गई।
श्रंध्दाजलि उपरांत धरना प्रदर्षन स्थगित कर दिया गया तथा सभी कर्मचारियों से दूसरे दिन भी आंदोलन कलम बंद हडताल निरंतर जारी रहेगी एवं समस्त कर्मचारी दोपहर 12 बजे से नगम निगम कार्यालय परिसर नवीन बिल्डिंग में एकत्रित होकर धरना देंगे।

ये हुए शामिल 

धरना प्रदर्षन करने वालो में म.प्र.न.नि./न.पा.कर्म.संघ के प्रांतीय सचिव श्री राजेषसिंह राजपूत, विजय दुबे, आनंद मंगल गुरू, जिलाध्यक्ष श्री सईद उद्दीन कुरैषी, ईकाई अध्यक्ष श्रीमती वर्षा समद, नगर पालिक निगम कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री हरेन्द्र खटीक, संजय तिवारी, संयम चतुर्वेदी, मनोज चौबे, सफाई कामगार कर्म.संघ श्री सुदेष सनकत, जिला महामंत्री राजेन्द्र सनकत, जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र महावत, सूरज मछंदर, कमलेष डागेार, अनिरूध्द चांचोदिया, प्रसन्न तिवारी, रितेष अग्रवाल, देवकुमार चौबे, सविता दुबे, कुलदीप बाल्मीकि, हेमंत सारवान, गुलाब करोसिया, रमेष बोयत, जावेद खान, शरदसिंह ठाकुर, नीरज दुबे, जया श्रीवास्तव, विजया श्रीवास्तव, आकाष मांझी, कंचन राजपूत, कल्पना श्रीवास्तव, कंचन गर्ग, शषि साहू, बृजेष नापित, रिजवान खान, चंद्रविजय गौर, रागिनी पटैरिया, नीता वर्मा, जगदीष सनकत, नीलेष चुटेले, आकाष करोसिया, बलराम, विष्णु, लालू, संतोष, नीतू तिवारी, वर्षा जैन, राजेष जाटव, प्रताप सेन सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।  




Share:

तहसीलदार को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया सागर लोकायुक्त पुलिस ने

तहसीलदार को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया सागर लोकायुक्त पुलिस ने


तीनबत्ती न्यूज: 09 जून ,2025

पन्ना :  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले  लोकायुक्त पुलिस सागर ने सोमवार को रैपुरा तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को 3000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। तहसीलदार ने एक परिवार की पैतृक जमीन से कब्जा हटवाने के लिए 9 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

दमोह जिले से जुडा है मामला

मामला दमोह जिले के कल्याण सिंह लोधी और उनकी पत्नी द्रौपदी बाई से जुड़ा है। द्रौपदी बाई की पैतृक जमीन पन्ना जिले के रैपुरा तहसील के पिपरिया कला गांव में है। इस जमीन पर उनके रिश्तेदारों ने कब्जा कर रखा था। कब्जा हटवाने के लिए 26 दिसंबर 2024 को तहसीलदार की अदालत में धारा 250 भू राजस्व संहिता के तहत वाद दायर किया गया था।



कल्याण सिंह लोधी, निवासी ग्राम कुम्हारी, तहसील पटेरा, जिला दमोह, ने शिकायत की थी कि उनकी पत्नी के नाम पिपरियाकलां स्थित भूमि पर अतिक्रमण हटवाने के लिए तहसीलदार ने ₹9,000 की रिश्वत की मांग की थी। आरोप है कि इस राशि में से ₹4,000 पहले ही उनके निजी चालक के माध्यम से वसूल लिए गए थे, लेकिन फिर भी आदेश पारित नहीं किया गया।

थक-हारकर कल्याण सिंह ने लोकायुक्त सागर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। प्रकरण की जांच निरीक्षक रोशनी जैन द्वारा की गई, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। सत्यापन के दौरान तहसीलदार ₹3,000 रिश्वत लेने को राज़ी हो गए।

------------


देखने क्लिक करे : पन्ना में तहसीलदार को रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

____________


सरकारी आवास पर पकड़ा गया तहसीलदार

आज 9 जून 2025 को सागर लोकायुक्त टीम द्वारा रैपुरा स्थित उनके शासकीय आवास पर दबिश दी गई, जहाँ आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।इस ट्रैप कार्यवाही का नेतृत्व निरीक्षक श्रीमती रोशनी जैन ने किया, जिनके साथ टीम में निरीक्षक अभिषेक वर्मा, निरीक्षक के.पी.एस. बेन सहित अन्य लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहे।

बताया जा रहा है कि भूमि अतिक्रमण से संबंधित यह प्रकरण 26 दिसंबर 2024 को द्रौपदी बाई द्वारा राजस्व न्यायालय में धारा 250 भू-राजस्व संहिता 1959 के अंतर्गत दायर किया गया था। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विधिवत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Share:

SAGAR: काम में लापरवाही : जनपद पंचायत के सीईओ और 31पंचायत सचिवों पर 41 हजार जुर्माना लगाया कलेक्टर ने

SAGAR: काम में लापरवाही : जनपद पंचायत के सीईओ और 31पंचायत सचिवों पर 41 हजार जुर्माना लगाया कलेक्टर ने


तीनबत्ती न्यूज : 08 जून, 2025

सागर:  कलेक्टर संदीप जी आर के आदेशानुसार 32 पदाभिहित अधिकारियों द्वारा समय पर सेवाएं न देने एवं अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर 41 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया। जिसमें राहतगढ़ जनपद पंचायत सीईओ एस.के. प्रजापति सहित 31 सचिवों पर जुर्माना लगाया गया।

 32 पदाभिहित अधिकारी जिन पर लगा जुर्माना

नरेन्द्र सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत जैसीनगर ,मुकुंदी यादव, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत सेमरासानौधा शाहगढ़ विसराम लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत गूगराखुर्द शाहगढ़
गिरवर सिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत बरखेरा शाहगढ राजकुमार चौबे, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत साजी बण्डा
राजेन्द्र सिंह यादव, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत झारई बण्डा
राजकुमार चौबे, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत पिडरूआ बण्डा
वीरसिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत पडवार बण्डा
राजेन्द्र चौहान, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत नीमोन बण्डा
आशीष चौबे, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्रामपंचायत कोटरा बण्डा
हरदास अहिरवार, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय -ग्राम पंचायत गनयारी बण्डा
अनुरूध्द सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत सेमरा दांत बडा
समीर सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत हनौता पटकुई बण्डा
भूपेन्द्र सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत -कार्यालय ग्राम पंचायत गडर, बण्डा राजेन्द्र तिवारी, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय -ग्राम पंचायत पिपिरिया चौदा, बण्डा प्रकाश अहिरवार सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय -चौंकाभेडा बण्डा मनीष जैन, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत खजरा भैडा, बण्डा
भैयाराम चढार, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत कासलपिपरिया रहली
अरूण राजपूत, सचिव, ग्राम पंचायत पंचायत जैतपुर कछया जनपद देवरी वीरेन्द्र सिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत -कार्यालय ग्राम पंचायत बेलढाना जनपद देवरी
वीरेन्द्र कुमार गौंड, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत नवलपुर रहली
लक्ष्मीकांत दुबे, सचिव, ग्राम पंचायत दरारिया तिन्सी रहली परषोत्तम पटैल, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत गुडाकलां रहली भगवानदास, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत नैनधरा बण्डा
वीरसिंह गौड, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत सिग्रावन बण्डा राजेन्द्र राजौरिया, सचिव, ग्राम पंचायत तूमरी-जनपद केसली नारायण सिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत दिलहरी जनपद केसली
, रमाकांत पचौरी, सचिव, ग्राम पंचायत तेंदुडाबर जनपद केसली जिला सागर
फूलसिंह सेन, सचिव, ग्राम पंचायत -मढ़पिपरिया देवरी पहलाद लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत रतनपुर जनपद शाहगढ़ नरेन्द्र सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत सागौनी पुरैना जनपद जैसीनगर
श्री एस. के. प्रजापति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राहतगढ जिला सागर है। 
इन सभी अधिकारियों द्वारा समय सीमा में आवेदनों का निराकरण न करने हेतु अर्थदंड की कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया कि सचिव का यह कार्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिव के द्वारा आवेदन को विलंब करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।
Share:

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान ; केंद्रीय पर्यवेक्षक सरत राऊत 10 से 16 जून तक रहेंगे सागर जिले के दौरे पर

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान ; केंद्रीय पर्यवेक्षक सरत राऊत 10 से 16 जून तक रहेंगे सागर जिले के दौरे पर 

▪️प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी रहेंगे साथ में




तीनबत्ती न्यूज : 08 जून ,2025

सागर:  लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  द्वारा प्रदेश में शुरू किए गए पार्टी के संगठन सृजन अभियान को गति देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सागर जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक सरत राऊत मंगलवार 10 जून को सागर पहुंच रहे हैं। वे लगातार 16 जून तक यहां रहकर संगठन के निचले स्तर तक पुनर्गठन को लेकर विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, घनश्याम सिंह व मनोज कपूर भी पूरे समय मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर 10 जून की शाम 6 बजे यहां पहुंच रहे राष्ट्रीय पर्यवेक्षक सरत राऊत सर्वप्रथम जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार से चर्चा कर जिले की राजनीतिक व संगठनात्मक स्थितियों की जानकारी लेंगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व ओडिशा सरकार के पूर्व मंत्री सरत राऊत के जिले में दौरा कार्यक्रम को लेकर डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मार्गदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी  द्वारा संगठन के विकेंद्रीकरण तथा शक्तिसंपन्न बनाने की दिशा में संगठन सृजन अभियान शुरू किया गया है जिसमें निचले स्तर के कार्यकर्ता की पसंद को प्राथमिकता देकर उसे मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 जून से 15 जून, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक सरत राऊत बुधवार 11 जून को दोपहर 12 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, पूर्व सांसद - विधायकों व वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे तथा अलग अलग मुलाकात कर चर्चा करेंगे। वे 12 से 16 जून तक जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों, ब्लॉक व मंडलम स्तर तक पहुंचकर संगठन सृजन अभियान को गति प्रदान करेंगे। उनके इस संपूर्ण दौरा कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक गण चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, घनश्याम सिंह व मनोज कपूर भी पूरे समय मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर यहां पहुंच रहे पर्यवेक्षकों के दौरा कार्यक्रम के संबंध में जिला शहर एवं ग्रामीण अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार व राजकुमार पचौरी ने प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर करते हुए विधानसभा क्षेत्र, ब्लॉक व मंडलम स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों को लेकर तैयारियां शुरु कर दी हैं।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                      

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 जून से 15 जून, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 जून से 15 जून, 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 08 जून ,2025


मैं सुनहरे पंखों वाले भविष्य की चाह करूं.

कौन क्या सोचे, क्या कहे, मैं क्यों परवाह करूं.।

हम सभी अच्छे भविष्य की कामना करते हैं और आपकी इसी कामना को सफल बनाने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज 9 जून से 15 जून 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हूं ।

इस सप्ताह सूर्य प्रारंभ में वृष राशि में रहेगा  । 15 तारीख को 1:48 दिन से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा  । इसके अलावा मंगल सिंह राशि में,  बुध और बृहस्पति मिथुन राशि में ,  शुक्र मेष राशि में , शनि मीन राशि में तथा राहु  कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि:-

यह सप्ताह अविवाहित जातकों के लिए ठीक है । विवाह की प्रस्ताव आएंगे  ।  धन आने के मार्ग में बाधा हैं परंतु थोड़ी  मात्रा में धन अवश्य आएगा  । भाई बहनों के साथ संबंध थोड़ा ठीक होंगे  ।  माताजी , पिताजी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाग्य से मदद मिल सकती है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख विभिन्न कार्यों हेतु उपयुक्त है  ।   9,  10 और 11 जून को आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें तथा शुक्रवार को मंदिर के पुजारी जी को सफेद वस्त्रों का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवन साथी और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । धन आने की उम्मीद  है  ।आपको थोड़ी बहुत मानसिक परेशानी हो सकती है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  भाग्य से कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपको संतान से भी सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।   इस सप्ताह आपके लिए 9,  10 और 11 जून कार्यों को करने के लिए उचित है   । 12 13 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रूप से ठीक रहेगा । भाग्य से विशेष मदद मिलने की उम्मीद नहीं है ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खट्टे मीठे रहेंगे  ।  कार्यालय में आपको विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  कार्यालय के कार्यों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।   कचहरी के मामले में आप बिल्कुल रिस्क ना लें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को सायंकाल  शनि मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि:-

 इस सप्ताह आपका आप की माता जी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । मामूली धन आने की उम्मीद है । कचहरी के कार्यों में सफलता के योग कम है  ।  धन आने की मात्रा कम रहेगी  ।  दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून लाभदायक है  ।  12 और 13 जून को आपको सचेत होकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार की सायंकाल दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सम्मुख बैठकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

 सिंह राशि:-

 इस सप्ताह आपका और आपकी माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी और जीवनसाथी को स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  धन आने का योग है  ।  कार्यालय में आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए  ।    आपको अपने संतान का सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9, 10 और 11 जून प्रतिष्ठा दायक है । 14 और 15 जून को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 कन्या राशि:-

 इस सप्ताह आपके पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में 12 भाव में मंगल विराजमान है ।  जिसके कारण आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  आप अपने शत्रुओं को अल्प प्रयास से समाप्त कर सकते हैं  । शुक्र के घर  में बैठे सूर्य के  कारण आपको भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  आपके कर्म भाव में बुध और गुरु विराजमान है  ।  जिनके कारण कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।    व्यापार में प्रगति होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  9 , 10 और 11 तारीख को आपको अपने भाई बहनों के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।  

 तुला राशि-

 इस सप्ताह आपका आपके पिताजी का और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्या हो सकती है  ।  अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है  ।  विवाह के नए-नए प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह भाग्य भी आपका साथ देगा  ।  एकादश भाव में बैठे मंगल के   कारण आप शत्रुओं को आसानी से पराजित कर सकते हैं  । इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  9 ,10 और 11 तारीख को आपको धन हानि के बारे में सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

 वृश्चिक राशि :-

 इस सप्ताह आपको कार्यालय के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  आपके सहयोगी आपका पूर्ण सहयोग करेंगे  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवनसाथी को मानसिक कष्ट हो सकता है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 ,10 और 11 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 धनु राशि-

 इस सप्ताह भाग्य आपकी मदद करेगा  ।  कार्यालय में आपके साथी  आपका सहयोग करेंगे  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । इस सप्ताह जनता में आपकी प्रतिष्ठा में  वृद्धि नहीं हो पाएगी  ।  आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ‌। छात्रों की पढ़ाई सामान्य रूप से चलेगी  ।  शत्रु आपको तंग करने का प्रयास कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए  12 और 13  तारीख कार्यों को करने के लिए फलदायक हैं । 9 ,10और 11 तारीख को विशेष प्रयास करने पर कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 मकर राशि-

 इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का तथा आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।कार्यालय में आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है ।  दूर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  भाई बहनों के साथ संबंध पहले जैसे ही रहेंगे । आपको इस सप्ताह संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 जून कार्यों को करने हेतु परिणाम दायक है  ।  12 और 13 जून को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  9 , 10 और 11 जून को आपको धन के मामले में सावधान होना चाहिए  ।  इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

 कुंभ राशि-

 इस सप्ताह आपके जीवनसाथी  तथा पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपकी माता जी को मानसिक कष्ट हो सकता है  ।  आपको रक्त संबंधी विकार संभव है  ।  सामान्य धन प्राप्त होने की उम्मीद है  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  आपको  अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  आपका व्यापार भी ठीक चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 , 10 और 11 तारीख कार्यों को करने हेतु उपयुक्त है  ।  14 और 15 तारीख को आपको सावधानी से कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन दिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

 मीन राशि-

इस सप्ताह आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । पिताजी और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । लग्न में बैठे शनि के कारण आपके या आपके जीवनसाथी के कमर या गरदन में दर्द हो सकता है ।  छठे भाव में बैठे मंगल के कारण आप शत्रुओं को इस सप्ताह आसानी से पराजित कर सकते हैं ।  इस सप्ताह भाग्य से आपको लाभ हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जून कार्यों को करने हेतु ठीक है  ।  9 , 10 और 11 जून को आपको   सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

श्री सिद्ध देव गौंड बाबा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस और सेवादल अध्यक्ष

श्री सिद्ध देव गौंड बाबा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस और सेवादल अध्यक्ष


तीनबत्ती न्यूज: 07 जून ,2025

सागर। बड़ा बाजार पारस टाकीज के निकट स्थित श्री सिद्ध देव गौड़ बाबा मंदिर के नवनिर्माण व प्राण-प्रतिष्ठा हेतु आयोजन तीन दिवसीय कार्यक्रम में आज शनिवार को  शहर कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार पचौरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे सहित अनेक कांग्रेसजन पहुंचे। सभी ने दर्शन कर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी और जड़िया परिवार के सदस्यों पवन जड़िया ,बाबू जड़िया और डा उमेश सराफ ने अध्यक्ष द्वय का शाल श्री फल और माला पहनाकर सम्मान किया। 

इस मौके पर लल्ला यादव, अन्नू घोषी,संतोष सराफ, चंचल तिवारी, प्रशांत सोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सभी ने कल रविवार को आयोजित भंडारा में प्रसादी वितरण में शामिल होने की अपील की।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive