Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर लोकसभा को रेल कनेक्टिविटी के लिए सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने रेल मंत्री से की 3 बड़ी मांगे ▪️केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मण्डाविया से की अहम बैठक: राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता होगी

सागर लोकसभा को रेल कनेक्टिविटी के लिए सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने रेल मंत्री से की  3 बड़ी मांगे

▪️केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मण्डाविया से की अहम बैठक: राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता होगी



 

तीनबत्ती न्यूज: 19 दिसंबर, 2025

नई दिल्ली। सागर लोकसभा क्षेत्र की रेल सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु सांसद सागर लोकसभा एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. लता वानखेड़े ने आज भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर क्षेत्र की प्रमुख रेल मांगों को मजबूती से रखा।

डॉ. वानखेड़े ने ट्रेन संख्या 01703/01704 (चालपल्ली–रीवा विशेष ट्रेन), जो रीवा–सागर–हैदराबाद–नागपुर को जोड़ती है, को पुनः प्रारंभ कर नियमित (रेगुलर) ट्रेन के रूप में चलाए जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सीमित अवधि में चलाई गई थी, किंतु अत्यधिक यात्री मांग और लोकप्रियता के कारण यह सेवा क्षेत्र के लिए अत्यंत आवश्यक सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के नियमित संचालन से सागर एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को हैदराबाद व नागपुर जैसे बड़े चिकित्सा केंद्रों तक सीधी सुविधा मिलेगी,छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों से बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी, आईटी उद्योग में कार्यरत युवाओं, व्यापारियों एवं उद्यमियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, क्षेत्र के व्यापार, उद्योग और पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा।

इसके साथ ही सांसद डॉ. वानखेड़े ने 20152 रीवा–पुणे  ट्रेन (रीवा–जबलपुर मार्ग) को दमोह–सागर–बीना–विदिशा होते हुए चलाने की भी मांग रखी, ताकि सागर संभाग को पुणे जैसे प्रमुख औद्योगिक व शैक्षणिक केंद्र से सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल सके।भोपाल दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के बीना जंक्शन पर ठहराव की भी जोरदार मांग की। डॉ. वानखेड़े ने कहा कि बीना क्षेत्र में बीओआरएल (Bina Refinery) एवं रक्षा क्षेत्र से जुड़े अनेक अधिकारी व कर्मचारी नियमित रूप से दिल्ली आते-जाते हैं, ऐसे में बीना पर वंदे भारत का ठहराव अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को तकनीकी व्यवहार्यता (Technical Feasibility) की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के साथ सागर विधायक  शैलेंद्र जैन भी उपस्थित रहे।


केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मण्डाविया से सांसद डॉ. लता वानखेडे की अहम बैठक:  जल्द मिलेगा अत्याधुनिक एथलेटिक्स स्टेडियम एवं सागर में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का भी प्रस्ताव मंत्री जी के समक्ष रखा 

 
सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. लता वानखेडे ने भारत सरकार के माननीय श्रम एवं खेल मंत्री श्री मनसुख मण्डाविया जी से विशेष बैठक कर सागर लोकसभा क्षेत्र में खेल गतिविधियों, प्रतिभाओं और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान डॉ. वानखेडे ने लोकसभा में जारी “सांसद खेल महोत्सव” की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सागर लोकसभा में बच्चों और युवाओं में खेलों के प्रति जबरदस्त उत्साह है तथा यहाँ राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को सही मंच और आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराना समय की आवश्यकता है।

इस अवसर पर डॉ. वानखेडे ने सागर लोकसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक एथलेटिक्स स्टेडियम की मांग की प्रगति पर भी चर्चा की। माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मण्डाविया ने इस पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत शीघ्र सागर लोकसभा को एक नया, आधुनिक और विश्वस्तरीय एथलेटिक्स स्टेडियम मिलेगा, जिससे क्षेत्र में खेलों के साथ-साथ समग्र विकास को भी नई गति मिलेगी। साथ ही, डॉ. वानखेडे ने आग्रह किया कि केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत सागर में निर्मित स्मार्ट सिटी स्टेडियम, जिसमें उत्कृष्ट सुविधाएँ उपलब्ध हैं, वहाँ एक राष्ट्रीय स्तर के खेल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाए। इससे सागर को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर पहचान मिलेगी और स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा अवसर प्राप्त होगा।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar News: चिकित्सकों की तत्परता से बची एक माह के बच्चे की जान : आपातकालीन सर्जरी सफल

Sagar News: चिकित्सकों की तत्परता से बची एक माह के बच्चे की जान :  आपातकालीन सर्जरी सफल



तीनबत्ती न्यूज :  19 दिसम्बर 2025

सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) सागर में चिकित्सकों की तत्परता और समन्वित प्रयास से एक माह के नवजात शिशु की जान बचाई गई। 12 दिसंबर 2025 को गंभीर अवस्था में शिशु को भर्ती कराया गया था। बच्चे को लगातार उल्टियाँ हो रही थीं। जाँच के दौरान एक्स-रे में पाया गया कि उसकी आंतें उलझ गई हैं तथा उसे अवरोधित (ऑब्सट्रक्टेड) इन्गुआइनल हर्निया था। चिकित्सकों के अनुसार यदि समय पर सर्जरी नहीं की जाती, तो आंतों में गैंग्रीन व सेप्टिसीमिया जैसी घातक स्थिति उत्पन्न हो सकती थी, जिससे शिशु की जान को गंभीर खतरा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत वरिष्ठ चिकित्सकों को सूचित किया गया।



इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के डॉ. सत्येंद्र उईके के निर्देशन में पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. विशाल गजभिये एवं डॉ. सौरभ जैन ने त्वरित जाँच कर आधे घंटे के भीतर इमरजेंसी सर्जरी का निर्णय लिया। लगभग 2.5 से 3 घंटे तक चली जटिल आपातकालीन सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक शिशु की जान बचा ली गई। इस जटिल ऑपरेशन में निशचेतना विभाग की टीम—डॉ. सर्वेश जैन एवं डॉ. मोहम्मद इलियास—ने विशेष सावधानी के साथ सफल एनेस्थीसिया प्रदान किया, जिससे सर्जरी सुचारु रूप से संपन्न हो सकी।


सर्जरी के उपरांत शिशु को एनआईसीयू में रखा गया, जहाँ एक दिन वेंटिलेटर तथा उसके बाद तीन दिनों तक ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया। प्रारंभ में शिशु को दूध नहीं दिया गया, किंतु चौथे दिन से धीरे-धीरे फीडिंग शुरू की गई, जिससे उसकी स्थिति में निरंतर सुधार हुआ। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पी. एस. ठाकुर ने इमरजेंसी मेडिसिन, पीडियाट्रिक एवं निश्चेतना विभाग की टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की जटिल सर्जरी बीएमसी में पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध है। अधीक्षक डॉ. राजेश जैन ने भी सफल ऑपरेशन पर प्रसन्नता व्यक्त की।


शिशु विभाग की टीम में डॉ. आशीष जैन, डॉ. रूपा अग्रवाल, डॉ. अंकित जैन, डॉ. अजीत आनंद असाठी, डॉ. महेंद्र सिंह चौहान, डॉ अंकित जैन ( यस.आर) डॉ. नरेंद्र परमार, डॉ. पियूष गुप्ता  एवं डॉ. सौम्या व्यास शामिल रहे। इसके अतिरिक्त इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रियांशु जैन तथा ओटी स्टाफ विनोद कुमार शर्मा  सहित अन्य का भी सराहनीय योगदान रहा। इस प्रकार, विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय, त्वरित निर्णय और चिकित्सकीय दक्षता से नवजात शिशु को समय पर उपचार मिला और उसकी जान बचाई जा सकी।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

सागर के युवा पारंग शुक्ला को मानव एवं पशु सेवा के लिए अटल अलंकरण सम्मान उपराष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा इंदौर में अटल जी की 100 वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21दिसंबर को

 सागर के युवा पारंग शुक्ला को मानव एवं पशु सेवा के लिए अटल अलंकरण सम्मान उपराष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा इंदौर में

अटल जी की 100 वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21दिसंबर को



 तीनबत्ती न्यूज: 19 दिसंबर, 2025

सागर/इंदौर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं राजनीति में सुचिता के प्रतीक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के 100 वें जन्म जयंती वर्ष के मौके पर इंदौर में 21 दिसंबर को एक कार्यक्रम शून्य से शतक का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति, प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में चार विद्वानों को अटल अलंकरण से अलंकृत किया जाएगा। इनमें सागरके पशुसेवक पारंग शुक्ला भी शामिल है। 

युवा पशु सेवक पारंग शुक्ला और उनकी टीम पिछले कई सालों से पशुओं और लाचार और बीमार लोगों की सेवा और इलाज के लिए कार्य कर रही है। इस टीम ने कई ऐसे मरीजों की सेवा की जिनकी शारीरिक हालत सड़ने और बदबूदार हो गए थे। उनको इलाज की बेहतर व्यवस्थाएं कराई और स्वस्थ हालत में लाया। पारंग शुक्ला और वासु चौबे की टीम को कई जगह सम्मानित भी कियाजा चुका है।  


इंदौर में होगा सम्मान 

पिछले दिनों इंदौर में अटल फाउंडेशन की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद शंकर लालवानी एवं फाउंडेशन की अध्यक्ष माला वाजपेयी तिवारी ने बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वें जन्म जयंती वर्ष के मौके पर पूरे वर्ष देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में अब वर्ष समाप्त होने से पूर्व 21 दिसंबर को डेली कॉलेज के धीरूभाई अंबानी सभागृह में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शून्य से शतक के रूप में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन, राज्यपाल मंगू भाई पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे किया गया है। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के बैंड के द्वारा वंदे मातरम की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि सत्यनारायण सत्तन, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया, भारतीय क्रिकेट टीम चयन समिति के पूर्व चयनकर्ता संजय जगदाले और सागर के पारंग शुक्ला को अटल अलंकरण से अलंकृत किया जाएगा। इस अवसर पर अटलजी के जीवन पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी होगा। अटल जी से जुड़े संस्मरणों पर आधारित किताब के तीसरे एडिशन सदा अटल महा ग्रंथ के कवर पेज का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सहित कई राज्यों के मंत्री और सांसद भी भाग लेंगे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

गोला कुंआ नाला जमीन विवाद :: दिव्यांग अनुरोध ने नगर निगम पर लगाए गंभीर आरोप ▪️रजिस्ट्री के दस्तावेजों में भ्रामक जानकारी दी , सीएम हेल्प लाइन में थी शिकायत: नगर निगम

गोला कुंआ नाला जमीन विवाद :: दिव्यांग अनुरोध ने नगर निगम पर लगाए गंभीर आरोप 

▪️रजिस्ट्री के दस्तावेजों में भ्रामक जानकारी दी , सीएम हेल्प लाइन में थी शिकायत: नगर निगम

 

तीनबत्ती न्यूज: 18 दिसंबर,2025

सागर। सागर के पंतनगर वार्ड स्थित गोला कुंआ नाले के पास जमीन को लेकर जन्मजात दिव्यांग अनुरोध तिवारी ने नगर निगम प्रशाशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी निजी जमीन पर बनी सब्जी की दुकान को अतिक्रमण हटाने के नाम पर JCB मशीन से ध्वस्त कर दिया गया, जबकि यह जमीन पूरी तरह निजी संपत्ति है।इस कार्रवाई से परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

अनुराग तिवारी ने आज पत्रकारों को बताया कि दुकान का नक्शा पास कराने के लिए उनके माता-पिता से नगर निगम के अधिकारियों ने 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। जब परिवार यह राशि नहीं दे सका, तो अधिकारियों ने निजी जमीन को सरकारी बताकर दुकान को अचानक ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के की गई, जिससे परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया।

इस मामले में खरीददार प्रवीण नायक ने बताया कि उन्होंने रमा तिवारी एवं अनुरोध तिवारी से 512/2 सर्वे नंबर की 280 वर्ग फुट जमीन खरीदी थी। इसका नामांतरण नगर निगम से चार महीने पहले ही करा लिया गया था। इसके बाद उन्होंने दुकान बनाकर तैयार की, लेकिन अचानक बिना किसी सूचना या नोटिस के नगर निगम ने JCB से दुकान गिरा दी।


दूसरे खरीददार दीपक घनघोरिया ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति घनघोरिया के नाम पर रमा तिवारी एवं अनुरोध तिवारी से 350 वर्ग फुट जमीन खरीदी थी। इसका नामांतरण भी 9 महीने पहले नगर निगम से हो चुका था। दुकान तैयार होते ही नगर निगम ने बिना नोटिस के कार्रवाई कर दुकान ध्वस्त कर दी।

इस मौके पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिनकर तिवारी, दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दामोदर कोरी, हमराही समाज कल्याण संस्था के संस्थापक गजेंद्र सिंह कुर्मी, दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव सहित कई सामाजिक संगठनों एवं दिव्यांग संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अनुराग तिवारी ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही और अन्याय भविष्य में दोहराया न जाए। दिव्यांगों एवं गरीब परिवारों के अधिकारों की रक्षा की जाए तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि निजी संपत्ति पर इस तरह की मनमानी कार्रवाई दिव्यांगों एवं कमजोर वर्गों के साथ घोर अन्याय है।



नगरनिगम का जवाब: 

रमा अतुल तिवारी, ज्योति दीपक घनघोरिया और निधी प्रवीण नायक के गोला कुआँ के पास प्लॉट रजिस्ट्री के दस्तावेजों में भ्रामक जानकारी


नगर निगम के अनुसार गोला कुआँ के पास शासकीय जमीन पर दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर ग्राम किल्लाई पोस्ट सीहोरा तहसील राहतगढ़ जिला सागर के अतुल तिवारी हाल रहवासी सूबेदार वार्ड सागर द्वारा कब्जा किया गया। अतुल तिवारी द्वारा की गई रजिस्ट्री के विवरण अनुसार दिनांक 9 मार्च 2021 को नगर निगम सीमा पंतनगर वार्ड क्रमांक-45 तहसील सागर जिला सागर में मकान नं. 512/5 कुल क्षेत्रफल 700 वर्गफुट में से 160 वर्गफुट खाली प्लॉट अपनी पत्नी रमा तिवारी सहित तीन नाबालिग बच्चों अनुरोध तिवारी, अनुराग तिवारी और अनुष्का तिवारी के नाम से रजिस्ट्री कराई गई ,जिसमें दिशाएं उत्तर में रास्ता नगर निगम, दक्षिण में नाला, पूर्व में गोला कुआँ सरकारी और पश्चिम में सीताराम का मकान दर्शाया गया है। 13 फ़रवरी 2024 को रमा तिवारी और अनुरोध तिवारी द्वारा प्लॉट क्र. 512/5  कुल क्षेत्रफल 700 वर्गफुट में से 360 वर्गफुट प्लॉट ज्योति दीपक घनघोरिया को विक्रय किया गया। जिसमें दिशाएं उत्तर में धर्मश्री गोलाकुआँ मार्ग, दक्षिण में नाला, पूर्व में खरीददार की जगह और पश्चिम में अनुराग अनुष्का की शेष जगह दर्शायी गई हैं। दिनांक 13 मार्च 2025 को रमा तिवारी एवं अनुरोध तिवारी ने प्लॉट क्र. 512/5 कुल क्षेत्रफल 960 वर्गफुट प्लॉट में से 280 वर्गफुट प्लॉट निधी प्रवीण नायक को विक्रय किया गया। इसमें दिशाएं उत्तर में गोला कुआँ धर्मश्री मार्ग, दक्षिण में नाला, पूर्व में ज्योति घनघोरिया का प्लॉट और पश्चिम में बेचवार की शेष जगह दर्शायी है। 

-----------------

वीडियो देखने क्लिक करे

BJP: देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया के समर्थन में हजारों किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन : पटवारी और बेपरवाह प्रशासन के खिलाफ आक्रो

-----------------------------

उक्त तीनों रजिस्ट्रीयों में प्लॉट क्र. 512/5 में से ही टुकड़े- टुकड़े छोटे प्लॉटों का विक्रय दर्शाया गया,जिसमें पहले की जा चुकी 2 रजिस्ट्री में कुल क्षेत्रफल 700 वर्गफुट में से ही जगह का विक्रय बताया गया और वर्ष 2025 में हुई रजिस्ट्री में कुल क्षेत्रफल घटने की बजाय बढ़ गया और 960 वर्गफुट प्लॉट से जगह विक्रय की गई। इससे साफ होता है की दस्तावेजों से छेड़-छाड़ की गई। राजस्व रिकार्ड अनुसार उक्त जमीन सागर खास के खसरा नं 372(s) शासकीय भू-जल भूमि है। गोला कुआँ के पास नाले किनारे उक्त जमीन पर रमा/अतुल तिवारी द्वारा अवैध कब्जा कर किये जा रहे अवैध निर्माणकार्य को रोकने व कब्जा हटाने हेतु दिनांक 19 फ़रवरी 2024 को नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 302 के तहत अवैधनिक निर्माण व कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया। इसके वाबजूद निर्माण कार्य जारी रखा गया। दिनांक 26 अगस्त 2025 को स्थानीय रहवासियों द्वारा उक्त अवैध निर्माण से यातायात अवरोध आदि समस्याओं सहित अतिक्रमण हटाने हेतु कलेक्टर कार्यालय जन सुनवाई में आवेदन दिया गया और 3 सितंबर 2025 को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी गई। 17 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्र में कलेक्टर सागर को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए थे। उक्त निर्देश निगम प्रशासन को प्राप्त होने पर दिनांक 20 नवंबर 2025 को अवैध कब्जाधारी ज्योति दीपक घनघोरिया व निधी प्रवीण नायक को नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 302 के तहत अवैधनिक निर्माण व कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया। और 9 दिसंबर 2025 को नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 307 एवं 322-323 के तहत उक्त अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दिया गया। उक्त अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अवैध निर्माण न हटाने और आदेश की अवहेलना कर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर निगम प्रशासन द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 2025 को उक्त अवैध निर्माण जमींदोज किया गया। उक्त निर्माण के पीछे नाले की ओर पुराना घाट निर्मित है उक्त घाट के हिस्से सहित शासकीय जमीन पर यह निर्माण किया गया है मोंगा नाले के घाट की कुछ सीढ़ियां अब भी दिखाई दे रहीं हैं। स्थानीय रहवासियों जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सूचनाओं व शिकायतों के आधार पर आयुक्त नगर पालिक निगम सागर के निर्देशानुसार उक्त तीनों रजिस्ट्रियों का नामांतरण शून्य किया गया है और अतुल तिवारी द्वारा शहर में की गई अन्य स्थलों जमीन मकान आदि की खरीद फरोख्त की जाँच की जा रही हैं। जाँच पूर्ण होने पर आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।

नोटिस किए थे जारी

 रमा/अतुल तिवारी, ज्योति/दीपक घनघोरिया और प्रीति/प्रवीण नायक को निगम प्रशासन द्वारा अपना पक्ष तथ्य एवं साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया है अन्यथा कि स्थिति में निगम प्रशासन वैधानिक कार्यवाही करने हेतु स्वतंत्र रहेगा।उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही  निगम प्रशासन द्वारा वैधानिक रूप से की गई है। सभी दस्तावेजों की जांच पूर्ण होने के बाद संबंधितों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

सागर के केंद्रीय बीड़ी श्रमिक अस्पताल को मिलेगा नया जीवन ▪️विधायक शैलेन्द्र जैन व सांसद डॉ लता वानखेड़े ने की ईएसआईसी से जोड़ने या जिला चिकित्सालय के रूप में विकसित करने की मांग

सागर के केंद्रीय बीड़ी श्रमिक अस्पताल को मिलेगा नया जीवन

▪️विधायक शैलेन्द्र जैन व सांसद डॉ लता वानखेड़े ने की ईएसआईसी से जोड़ने या जिला चिकित्सालय के रूप में विकसित करने की मांग

तीनबत्ती न्यूज: 18 दिसम्बर, 2025

सागर। सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. श्रीमती लता वानखेड़े के साथ लोकसभा में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री मनसुख मंडाविया से भेंट कर सागर स्थित केंद्रीय बीड़ी श्रमिक अस्पताल को प्रदेश सरकार को हस्तांतरित करने अथवा उसमें व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार कर ओपीडी की संख्या बढ़ाने की मांग रखी। उन्होंने सुझाव दिया कि अस्पताल को जिला चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जाए, जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

------------------

वीडियो देखने क्लिक करे

BJP: देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया के समर्थन में हजारों किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन : पटवारी और बेपरवाह प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

-----------------------------+

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि जिन केंद्रीय बीड़ी श्रमिक अस्पतालों में प्रतिदिन मरीजों की ओपीडी सिंगल डिजिट में सीमित रह गई है, उन्हें कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) से जोड़ने की व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है। इसका उद्देश्य इन अस्पतालों की उपयोगिता बढ़ाना और अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं कमजोर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाना है। मंत्री मंडाविया ने कहा कि ईएसआईसी से जुड़ने के बाद इन अस्पतालों में इलाज कराने वाले लाभार्थियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इससे बीड़ी श्रमिकों एवं उनके परिवारों सहित अन्य श्रमिकों एवं उनके परिवारों को आधुनिक, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी तथा लंबे समय से कम उपयोग में आ रहे अस्पतालों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार का निरंतर प्रयास है कि देश की स्वास्थ्य अधोसंरचना का अधिकतम लाभ आम नागरिकों तक पहुंचे और सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आने वाले श्रमिक वर्ग को बेहतर, सस्ता और व्यापक उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive