Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मालथौन में आदिवासियों की भूमि पर अवैध कब्जे और नियम विरूद्ध खरीद ब्रिकी की जाँच शासन उच्च अधिकारी से करायेगा: राजस्व मंत्री करण वर्मा ने विधानसभा में घोषणा की ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की ध्यानाकर्षण की सूचना पर चर्चा में हुआ निर्णय ▪️नीलेश आदिवासी की मौत पर राजस्व मंत्री ने दी जानकारी

मालथौन में आदिवासियों की भूमि पर अवैध कब्जे और नियम विरूद्ध खरीद ब्रिकी की जाँच शासन उच्च अधिकारी से करायेगा: राजस्व मंत्री करण वर्मा ने विधानसभा में घोषणा की

▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की ध्यानाकर्षण की सूचना पर चर्चा में हुआ निर्णय

▪️नीलेश आदिवासी की मौत पर राजस्व मंत्री ने दी जानकारी


तीनबत्ती न्यूज : 01 अगस्त ,2025

सागर। सागर जिले के मालथौन में आदिवासियों की भूमियों पर अवैध कब्जे, नियम विरुद्ध खरीद बिक्री और नियम विरुद्ध रजिस्ट्रीकरण के सभी मामलों की जांच भोपाल स्तर से एक उच्च अधिकारी को भेज कर कराई जाएगी। यह घोषणा पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के इस संबंध में रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने की है। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सदन में अपने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में जानकारी दी है कि मालथौन क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति वर्ग की लगभग 500 एकड़ जमीन लोगों ने नियम विरुद्ध तरीकों से खरीद ली है।

_____________

देखने क्लिक करे : छतरपुर : स्कूल का बस्ता सिरहाने लगाकर सोते मिला शिक्षक

______________

ध्यानाकर्षण सूचना का विषय रखते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सदन को बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की मालथौन तहसील के मालथौन, गंगऊ, अंडेला, बघोनिया सहित अनेक ग्रामों में अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों की कृषि भूमियों पर अनाधिकृत कब्जे से प्रताड़ित नागरिकों द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय सागर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सागर पर प्रदर्शन कर  05जुलाई 2025 को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में अनुसूचित जनजाति के लोगों द्वारा थाना मालथौन में दर्ज रिपोर्ट का उल्लेख भी किया था। ज्ञापन में नागरिकों ने अवगत कराया था कि मालथौन क्षेत्र के श्री गोविंद सिंह राजपूत पिता बलवंत सिंह राजपूत सहित कुछ लोगों द्वारा उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया गया है। कुछ लोगों की जमीने जबरन कागज रखकर दबाव बनाकर, धमका कर नियम विरूद्ध तरीकों से रजिस्ट्री करा ली गई है और कुछ पर दबाव बनाया जा रहा है। 

गोविंद सिंह मालथौन की प्रताड़ना से की आदिवासी ने आत्महत्या

ध्यानाकर्षण में पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विधानसभा में बताया कि मालथौन के गोविंद सिंह राजपूत व कब्जाधारियों की प्रताड़ना से तंग आकर दिनांक 25 जुलाई 2025 को श्री नीलेश पिता नत्थू आदिवासी मालथौन द्वारा आत्महत्या कर ली गई हैं। इसी तरह मालथौन तहसील के हल्का नम्बर 5 गंगऊ खसरा नं. 268/3 भूमि स्वामी श्रीमती राजकुमारी एवं श्रीमती मायादेवी सेन, खसरा नम्बर 268/4 भूमि स्वामी श्री कल्याण/श्री शंकर, खसरा 268/5 भमि स्वामी श्री राजू, श्री लक्ष्मण पिता श्री हरपे आदिवासी, खसरा नम्बर 268/6, भूमि स्वामी श्री रंजीत पिता श्री गिरधारी सहित हल्का नम्बर 2 बघोनिया के खसरा नम्बर 41 भूमि स्वामी श्री मुलू/श्री रईसा आदिवासी, खसरा नम्बर 90 भूमि स्वामी श्री गुटई /श्री हल्के आदिवासी, खसरा नम्बर 231 भूमि स्वामी श्री मुन्ना/श्री हरप्रसाद आदिवासी एवं खसरा नम्बर 332 भूमि स्वामी श्री हरप्रसाद पिता श्री नत्थू आदिवासी, श्री नत्थू मुन्ना पिता श्री फूलन, गेंदाबाई वेवा श्री फूलन के खसरा नं. 31, रकवा 1.21 है, श्री लम्बू पिता श्री जोरावर खसरा नं. 89/95, रकवा 1.42 है, श्री भरोसे पिता श्री लम्पू आदिवासी खसरा 37/40, रकवा 1.42 है, श्री श्याम पिता श्री कुदुम आदिवासी खसरा नं. 33/34/35/42/43, रकवा 1.2 हेक्टेयर की भूमियों पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया गया है। उन्होंने सदन को बताया कि पूरे मालथौन क्षेत्र के अजा/अजजा की जो जमीनें नियम विरूद्ध तरीके से खरीदी गई हैं, उनकी जाँच न होने एवं प्रभावितों को जमीने वापिस न होने से प्रताड़ित वर्ग में तीव्र आक्रोश एवं रोष व्याप्त है।


राजस्व मंत्री श्री करन सिंह वर्मा ने ध्यानाकर्षण सूचना पर चर्चा के दौरान सदन को जानकारी दी यह सही है कि मालथौन, गंगऊ, अंडेला, बघोनिया सहित अनेक ग्रामों के अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों सहित अन्य वर्गो कृषि भूमियों पर अवैध कब्जों से प्रताड़ित नागरिकों द्वारा जिला कलेक्टर सागर एवं पुलिस अधीक्षक सागर में नागरिकों ने प्रदर्शन कर दिनांक 5 जुलाई 2025 को ज्ञापन सौंपा था। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सागर के द्वारा प्रस्तुत उत्तर दिनांक 30 जुलाई 2025 के अनुसार इसके पूर्व एक अनुसूचित जाति के युवक इंग्लिश उर्फ नीलेश पिता नत्थू आदिवासी निवासी मालथौन ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत, धमकाने व प्रताड़ना का उल्लेख करते हुए दिनांक 1 जुलाई 2025 को मालथौन थाना में श्री गोविंद सिंह मालथौन के विरूद्ध एसटी एक्ट (एट्रोसिटी एक्ट) में अपराध क्रं. 249/25 धारा 296 (बी)351(3)3 (5)वीएनएस,3(1)(ध)3(2)(अ) रजिस्टर्ड कराया था। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने सदन में जानकारी दी कि श्री गोविंद सिंह मालथौन व एक-दो अन्य मालथौन तहसील क्षेत्र में इस अजा/अजजा वर्ग के नागरिकों सहित कुछ लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लिया है, तथ्य संज्ञान में आने पर तहसीलदार मालथौन द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने सदन को अवगत कराया कि यह सही है कि नागरिकों के द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2025 को दिये ज्ञापन में करीब 25 एकड़ शसकीय भमि पर भी इनके कब्जे से अवगत कराया गया था। इस संबंध में तहसीलदार मालथौन द्वारा अतिकामकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

नीलेश आदिवासी की मौत पर राजस्व मंत्री ने दी जानकारी

विधानसभा में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने सदन को अवगत कराया कि श्री गोविंद सिंह के विरूद्ध नीलेश आदिवासी के साथ मारपीट एवं उनके द्वारा आत्महत्या किये जाने के तथ्य के संबंध में मर्ग 46/25 धारा 94 वीएनएसएस का पंजीबद्ध किया जा कर जांच में लिया गया, मृतक की शव पंचनामा कार्यवाही की गई। उपरोक्त मर्ग में मृतक के परिजनों एवं स्वतंत्र साक्षियों के उपलब्ध न होने से उनके कथन लिपिबद्ध नहीं किये जा सके हैं, तथा मृतक नीलेश की पीएम रिपोर्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालथौन से अप्राप्त है। मंत्री श्री वर्मा ने जानकारी दी कि परिजनों के कथन एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर मर्ग जांच के दौरान संकलित साक्ष्यों के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मालथौन तहसील अंतर्गत शासकीय भूमियों एवं निजी जमीनों पर कब्जा किये जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत तहसीलदार मालथौन द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

वरिष्ठ अधिकारी से हो जांच : भूपेंद्र सिंह

ध्यानाकर्षण पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए पूर्व गृहमंत्री, विधायक खुरई श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा हमारे क्षेत्र में गोविंद सिंह हैं, इनका बीस एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा है, 50 एकड़ भूमि पर हमारे आदिवासी समाज के भाईयों को डरा धमकाकर उसे नियम विरूद्ध तरीके से इनके परिवार के द्वारा रजिस्ट्री करा ली गई है इनके द्वारा, इनके नाम से सारे खसरा नंबर है और इसके साथ 25 एकड़ भूमि वन भूमि पर कब्जा है, इस तरह से हमारे क्षेत्र में हमारी मालथौन तहसील में दस हजार परिवार आदिवासी जनजाति के हैं, ऐसे अनके लोगों के द्वारा उनकी भूमि पर या तो कब्जा कर लिया गया हैं, या कब्जा करके जबर्दस्ती दबाव बनाकर उनकी रजिस्ट्री कर ली गई है। मैं माननीय मंत्री जी से आग्रह व निवेदन करता हूॅं कि शासन स्तर से एक वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त करके उससे संपूर्ण जॉंच कराकर नियमानुसार कार्यवाही एक माह के अंदर करा देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक कोई उच्च अधिकारी नियुक्त करके इसकी जॉंच नहीं करायेंगे तब तक हमारे आदिवासी समाज को जो न्याय मिलना चाहिये वह नहीं मिल पायेगा।

अधिकारी करेंगे जांच : करणसिंह

इस पर राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि एक कब्जा तो हमने हटाकर नगर पालिका को सौंप दिया है और बाकी पर कार्यवाही कर रहे हैं, जिनके अवैध कब्जे पाये गये जो कब्जा धारी है, उनको हम तत्काल हटा देंगे। उन सभी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है राजस्व विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर कब्जाधारियों पर कार्यवाही कर दी जायेगी। अपराध क्रं. 249/25, धारा 296 में एससी-एसटी एक्ट के तहत उनकी रिपोर्ट है, एक आदमी जेल में है बाकी में एफआईआर दर्ज हो गई है। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने अध्यक्षीय असंधि के माध्यम से कहा कि यह नियम विरूद्ध तरीके से आदिवासियों की लगभग 500 एकड़ जमीन लोगों ने खरीद ली है उसकी जॉच कोई उच्च अधिकारी भेजकर एक महीने में कराने का मेरा आग्रह है इस पर राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा माननीय सदस्य मंत्री रहे है और आपका कहना बुरा नहीं है, यहां से एक उच्च अधिकारी को भेजकर जॉंच करवा लेंगें। राजस्व मंत्री श्री वर्मा की सदन में इस घोषणा पर पूर्व गृहमंत्री विधायक खुरई  भूपेन्द्र सिंह ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

सागर लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर सांसद डॉ. वानखेड़े ने की रेल मंत्री से मुलाकात

सागर लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर  सांसद डॉ. वानखेड़े ने की रेल मंत्री से मुलाकात 


तीनबत्ती न्यूज: 01 अगस्त ,2025

सागर :  सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर सागर लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और मांग पत्र सौंपते हुए सागर क्षेत्र की जनता की रेल संबंधी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी दी।

________

 यह भी पढ़े इंदौर में 13 साल के आकलन जैन ने की सुसाईड ,फ्री फायर गेम में हार गया था 2800 रुपए

____________

सांसद वानखेड़े ने  निवेदन किया कि विशेष रूप से पूर्व में संचालित चर्लपल्‍ली-रीवा स्पेशल ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने की मांग की, जो सागर स्टेशन होकर गुजरती थी और यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में अत्यंत सुविधा प्रदान करती थी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के दोबारा शुरू होने से सागर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा। मंडी बामोरा स्टेशन के विकास और ट्रेनों के स्टॉपेज की रखी मांग - सांसद डॉ. वानखेड़े ने मंडी बामोरा स्टेशन की खराब स्थिति की ओर भी रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि यह स्टेशन सागर लोकसभा क्षेत्र का एक प्रमुख स्टेशन है, जहां से विदिशा जिले की तीन महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों – सिरोंज, कुरवाई और लटेरी के हजारों यात्री आवागमन करते हैं। परंतु स्टेशन के पहुंच मार्ग की हालत अत्यंत दयनीय है, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं है और पेयजल, शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

_______

यह भी पढ़ेछतरपुर: स्कूल में दरी बिछाकर सोते मिला शिक्षक : हुआ सस्पेंड

________

 उन्होंने मांग की कि स्टेशन का पहुंच मार्ग पुनः निर्मित किया जाए, प्लेटफार्म का विकास हो, प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ की जाए और सभी आवश्यक यात्री सुविधाओं का निर्माण शीघ्र कराया जाए। साथ ही उन्होंने मंडी बामोरा स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनें जिनमें मुख्यतः कामायनी एक्सप्रेस, भोपाल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी और अंबेडकर प्रयागराज एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग की।    उन्होंने कहा कि यहां के यात्रियों को ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने के कारण भोपाल या अन्य दूरस्थ स्टेशनों तक जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। रेल मंत्री ने मांगों को गंभीरता से सुना और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

SAGAR: वेयर हाउसों से अनाज चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया: पुलिस ने 05 चोरों को पकड़ा : 15 क्विंटल मसूर और बोलेरो वाहन बरामद

SAGAR: वेयर हाउसों से अनाज चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया: पुलिस ने 05 चोरों  को पकड़ा : 15 क्विंटल मसूर और बोलेरो वाहन  बरामद


तीनबत्ती न्यूज : 01 अगस्त , 2025

सागर : सागर जिले से वेयर हाउस से अनाज चुराने की घटनाएं तेजी से बड़ी है । पुलिस ने  वेयरहाउसों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपी गिरफ्तार कर इनसे 15 क्विंटल मसूर व बोलेरो वाहन बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक 30 जून 2025 को फरियादी मनोज श्रीवास्तव द्वारा पुलिस चौकी मंडी बामौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि  28-29 जून. 25 की दरम्यानी रात को गौहर रोड स्थित गुरुकृपा वेयरहाउस का शटर तोड़कर अज्ञात चोर 21 कट्टी (बोरी) मसूर एवं 02 बोरी गेहूं चोरी कर ले गए। इसी प्रकार  तरह 27 जुलाई 25 को फरियादी योगेन्द्र रघुवंशी द्वारा चौकी मंडी बामौरा में रिपोर्ट की गई कि बीती रात्रि की रअज्ञात चोरों ने यमुना वेयरहाउस का ताला तोड़कर 32 बोरी (16 क्विंटल) मसूर चोरी कर ली।पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की तलाश शुरू की। 

______________

 यह भी पढ़े इंदौर में 13 साल के आकलन जैन ने की सुसाईड ,फ्री फायर गेम में हार गया था 2800 रुपए

____________

सीसीटीवी फुटेज खंगाले पुलिस ने

एस.डी.ओ.पी. बीना  नीतेश पटेल एवं थाना प्रभारी आगासौद निरीक्षक नितिन पाल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं मुखबिरों से सूचना प्राप्त कर लगातार संदेहियों की तलाश की गई ।  मंडी बामौरा क्षेत्र के मढ-बामौरा रोड पर गश्त के दौरान की चैकिंग के दौरा एक संदिग्ध बोलेरो कैंपर वाहन रोका गया। उसमें सवार पाँच व्यक्तियों से पूछताछ में वे अपनी पहचान छुपाने लगे तथा पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।

यह भी पढ़ेछतरपुर: स्कूल में दरी बिछाकर सोते मिला शिक्षक : हुआ सस्पेंड

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी शिवा उर्फ भाव सिंह कुर्मी निवासी ग्राम बरोदिया, थाना नरयावली, पवन यादव निवासी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़,  छोटू यादव निवासी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़,  गजेन्द्र यादव निवासी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़ और  भूपेन्द्र उर्फ ज्वाला यादव निवासी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़ को गिरफ्तार किया। 

_____________

देखने क्लिक करे : छतरपुर : स्कूल का बस्ता सिरहाने लगाकर सोते मिला शिक्षक

______________

पूछताछ में आरोपियों ने वेयरहाउसों से चोरी करना स्वीकार किया । साथ ही क्षेत्र के अन्य वेयरहाउस में भी चोरी की वारदातों में शामिल होना कबूला। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया माल 15 क्विंटल मसूर एवं एक बोलेरो कैंपर वाहन बरामद किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

टीम की सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक प्रदीप कुमार जाटव ,प्रधान आरक्षक सुशील सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक रमानिवास शुक्ला ,आरक्षक  नीरज राठौर आरक्षक  रोहित,आरक्षक गजेन्द्र ,आरक्षक दीपेन्द्र,  आरक्षक लोकेन्द्र ,आरक्षक  रामकृष्ण योगी ,प्रधान आरक्षक चालक  संतोष तिवारी का कार्य सराहनीय रहा।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

छतरपुर: स्कूल में दरी बिछाकर सोते मिला शिक्षक : हुआ सस्पेंड

छतरपुर: स्कूल में दरी बिछाकर सोते मिला शिक्षक : हुआ सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज: 01 अगस्त ,2025

छतरपुर: मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूल के बुरे हाल है। शिक्षकों की गैरहाजिरी को लेकर सागर कमिश्नर अनिल सुचारी ने निरीक्षण के निर्देश दिए है। स्कूलों से शिक्षक गायब मिल रहे है। छतरपुर जिले की शासकीय प्राथमिक स्कूल कांटी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक अरविंद सिंह कक्षा में बच्चों के वस्ते पर सिराहने लगाकर दरी पर  सोते हुए नजर आ रहे है। वायरल वीडियो होते ही जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति ने सस्पेंड कर दिया है।

_____________

देखने क्लिक करे : छतरपुर : स्कूल का बस्ता सिरहाने लगाकर सोते मिला शिक्षक

______________

गालीया भी बकी

जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के मुताबिक प्रधानाध्यापक शा.मा.शा. कांटी संकुल शा.उ.मा.वि. हटवारा के द्वारा प्रस्तुत पत्र के अनुसार श्री अरविन्द्र सिंह प्राथमिक शिक्षक शा.मा.शा. कांटी के द्वारा कर्तव्यो के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरती जा रही है । दिनांक 30.जुलाई 2025 को  अरविन्द्र सिंह द्वारा समस्त स्टाफ की उपस्थिति मे गाली-गलौच की गई, एवं बच्चो के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, इसी अनुक्रम में सोशल मीडिया में श्री अरविन्द सिंह प्राथमिक शिक्षक का सोते हुये वीडियो वायरल हुआ है।जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है ।

_________

यह भी देखे: जब शिक्षक मोबाइल चलाकर टाइम पास कर सकता है तो ई अटेंडेंस क्यों नहीं लगा सकते : शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह

_______




उक्त अनियमितताओं को दृष्टिगत कर प्राचार्य शा.उ. मा.वि.हटवारा द्वारा तथ्यात्मक जांच हेतु तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया जिसके तहत जांच दल द्वारा शा.मा.शाला कांटी संकुल शा.उ.मा.वि.हटवारा में उपस्थित होकर तथ्यात्मक जांच की गई एवं तदोपरान्त जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जांच प्रतिवेदनानुसार अधिरोपित आरोप प्रमाणित पाये गये है, तदानुक्रम में संकुल प्राचार्य शा.उ.मा.वि. हटवारा द्वारा पत्र क्रमांक/सतर्कता/416/2025 छतरपुर दिनांक 31.07.2025 के अनुसार जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है, जिसमें उनके द्वारा जांच प्रतिवेदन में दर्शाये गये निष्कर्ष में सहमति व्यक्त की गई है। उपर्युक्त स्थिति से यह स्पष्ट होता है कि श्री अरविन्द्र सिंह प्राथमिक शिक्षक शा.मा. शाला कांटी द्वारा अपने पदीय दायित्वो का निर्वहन निष्ठा पूर्वक नही किया जा रहा है, संबंधीजन के उपरोक्तानुसार अवैधानिक कृत्य के कारण विद्यालय का स्वच्छ वातावरण दूषित होने के साथ-साथ अध्यापन कार्य एवं अन्य शालेय गतिविधिया भी प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़ेSAGAR: पीएम श्री स्कूल के 10 शिक्षक गैरहाजिर मिले निरीक्षण में: वेतन कटौती के निर्देश ▪️स्कूल वाहनों की चैकिंग में 05 हजार का जुर्माना

 श्री अरविन्द्र सिंह प्राथमिक शिक्षक शा.मा.शा. कांटी के उपरोक्तानुसार अवैधानिक, स्वेच्छाचारी एवं लापरवाही पूर्ण कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) 3 (2) एवं 3-(क) व (ख) में निहित प्रावधानों के विपरीत होकर गम्भीर कदाचरण की श्रेणी के अंतर्गत है। अतः म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत श्री अरविन्द्र सिंह प्राथमिक शिक्षक शा.मा.शा. कांटी संकुल शा.उ.मा.वि.हटवारा को तत्काल प्रभाव से निलचित किया जाता है, एवं मुख्यालय शा.उ.मा.वि. किशनगढ़ विकास खण्ड बिजावर जिला छतरपुर नियत किया जाता है निलंबन अवधि में संबंधीजन को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

SAGAR : सिटी बस सेवा चालू, ई-बस सेवा की तैयारी : सागर झील में म्यूजिकल फाउंटेन संचालन में तकनीकी अड़चन: सप्लायर को नोटिस ▪️विधानसभा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक जैन को दी जानकारी

SAGAR :  सिटी बस सेवा चालू, ई-बस सेवा की तैयारी : सागर झील में म्यूजिकल फाउंटेन संचालन में तकनीकी अड़चन: सप्लायर को नोटिस

▪️विधानसभा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक जैन को दी जानकारी


तीनबत्ती न्यूज: 31 जुलाई ,2025

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा में विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि सागर नगर में सिटी बस सेवा का संचालन 20 अक्टूबर 2022 से शुरू किया गया था। इस सेवा के लिए 26 बसों का प्रावधान किया गया था और वर्तमान में अनुबंध के अनुसार बसों का संचालन किया जा रहा है।

अनुबंधानुसार बस सेवा चालू, लेकिन चुनौतियाँ बरकरार

मंत्री ने बताया कि फिलहाल बसों का संचालन नियत अनुबंध के अनुसार हो रहा है, लेकिन संचालन की भरपाई संबंधी कुछ आर्थिक समस्याएँ सामने आई हैं। इसके समाधान हेतु सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के बोर्ड में निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद सेवा को पूर्णतः विधिवत एवं सुचारु रूप से संचालित करने के प्रयास किए जाएंगे। हालांकि, इसके लिए कोई निश्चित समय-सीमा बताना संभव नहीं है।  मंत्री ने बताया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत 14 अंतर्शहरी ई-बसों को स्वीकृति दी गई है। इन बसों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, और अब अनुबंध निष्पादन के उपरांत ई-बस सेवा प्रारंभ की जाएगी।

लाखा बंजारा झील का उन्नयन पूर्ण:  म्यूजिकल फाउंटेन संचालन में तकनीकी अड़चन 

शहर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के उन्नयन एवं सौन्दर्यीकरण कार्य अब पूर्ण हो चुका है। यह जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक  शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विधानसभा में दी। मंत्री ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत झील के उन्नयन और सौंदर्यीकरण के लिए 95.93 करोड़ रुपये (GST रहित) की राशि स्वीकृत थी। समस्त कार्य 24 दिसंबर 2024 को पूर्ण कर लिए गए हैं।

म्यूजिकल फाउंटेन संचालन में दिक्कत

प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने स्वीकार किया कि पर्यटन और मनोरंजन की दृष्टि से झील में म्यूजिकल फाउंटेन लगाने का प्रावधान था, जिसे स्थापित कर दिया गया है, लेकिन वर्तमान में तकनीकी समस्याओं के कारण इसका संचालन बाधित है। मंत्री ने बताया कि सप्लायर एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है तथा संचालन की समस्या की जांच के लिए विशेष तकनीकी समिति का गठन किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तकनीकी अड़चनों को दूर करने की प्रक्रिया जारी है।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive