सागर लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर सांसद डॉ. वानखेड़े ने की रेल मंत्री से मुलाकात
तीनबत्ती न्यूज: 01 अगस्त ,2025
सागर : सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर सागर लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और मांग पत्र सौंपते हुए सागर क्षेत्र की जनता की रेल संबंधी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी दी।
________
यह भी पढ़े : इंदौर में 13 साल के आकलन जैन ने की सुसाईड ,फ्री फायर गेम में हार गया था 2800 रुपए
____________
सांसद वानखेड़े ने निवेदन किया कि विशेष रूप से पूर्व में संचालित चर्लपल्ली-रीवा स्पेशल ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने की मांग की, जो सागर स्टेशन होकर गुजरती थी और यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में अत्यंत सुविधा प्रदान करती थी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के दोबारा शुरू होने से सागर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा। मंडी बामोरा स्टेशन के विकास और ट्रेनों के स्टॉपेज की रखी मांग - सांसद डॉ. वानखेड़े ने मंडी बामोरा स्टेशन की खराब स्थिति की ओर भी रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि यह स्टेशन सागर लोकसभा क्षेत्र का एक प्रमुख स्टेशन है, जहां से विदिशा जिले की तीन महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों – सिरोंज, कुरवाई और लटेरी के हजारों यात्री आवागमन करते हैं। परंतु स्टेशन के पहुंच मार्ग की हालत अत्यंत दयनीय है, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं है और पेयजल, शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
_______
यह भी पढ़े: छतरपुर: स्कूल में दरी बिछाकर सोते मिला शिक्षक : हुआ सस्पेंड
________
उन्होंने मांग की कि स्टेशन का पहुंच मार्ग पुनः निर्मित किया जाए, प्लेटफार्म का विकास हो, प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ की जाए और सभी आवश्यक यात्री सुविधाओं का निर्माण शीघ्र कराया जाए। साथ ही उन्होंने मंडी बामोरा स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनें जिनमें मुख्यतः कामायनी एक्सप्रेस, भोपाल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी और अंबेडकर प्रयागराज एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग की। उन्होंने कहा कि यहां के यात्रियों को ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने के कारण भोपाल या अन्य दूरस्थ स्टेशनों तक जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। रेल मंत्री ने मांगों को गंभीरता से सुना और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें