DAMOH : हैंडपंप में मिलाया जहर, पानी पीने से एक युवक बेहोश ; PHE विभाग जुटा जांच में
तीनबत्ती न्यूज : 30 जनवरी, 2025
दमोह : मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है ।इसके एक गांव में सार्वजनिक हैंडपंप में जहरीली दवा मिलाने की घटना सामने आई है। गांव ने जब सुबह लोगो ने इसके पानी का उपयोग किया तो वह बेहोश हो गए । गांव वालो ने इनको हॉस्पिटल भेजा और प्रशासन को खबर दी। इस घटना के बाद PHE विभाग जांच में जुटा है। हैंडपंप के पानी से झाग निकल रहा है।
हैंडपंप के पास रखी थी जहरीली दवा
तेंदूखेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बगदरी के गुबारा गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने सार्वजनिक हैंडपंप में जहरीली दवा मिला दी। जिससे गांव का एक युवक नीलेश हैंडपंप से पानी से कुल्ला करने के कुछ देर बाद ही बेहोश हो गया।ग्रामीणों ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। सरपंच और अन्य ग्रामीण हैंडपंप की जांच करने पहुंचे, तो पानी की जगह सफेद झाग निकलने लगा और अजीब बदबू आ रही थी। हैंडपंप के पास से एक जहरीली दवा की खाली शीशी भी बरामद हुई।
यह भी पढ़े : Sagar : स्कूल में शिक्षक को आया हार्ट अटैक : दो छात्राओं ने सीपीआर देकर बचाई शिक्षक की जान
पुलिस को तलाश आरोपी की
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। हैंडपंप में जहर किसने मिलाया ? यह सवाल खड़ा है। सरपंच प्रतिनिधि नोनेलाल अहिरवाल ने सभी ग्रामीणों को हैंडपंप के पानी का इस्तेमाल करने से रोका और मामले की सूचना तेंदूखेड़ा पुलिस और पीएचई विभाग को दी। कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई विभाग की टीम पानी की जांच के लिए मौके पर पहुंची है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें