Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गर्ल्स डिग्री कॉलेज सागर की जनभागीदारी समिति सामान्य परिषद की बैठक ▪️ कालेज में छात्राओं की कम उपस्थिति पर विधायक शैलेंद्र जैन ने जताई चिंता

गर्ल्स डिग्री कॉलेज सागर की जनभागीदारी समिति सामान्य परिषद की बैठक

▪️ कालेज में छात्राओं की कम उपस्थिति पर विधायक शैलेंद्र जैन ने जताई चिंता 



तीनबत्ती न्यूज : 08 जुलाई ,2025 

सागर।शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सागर की जनभागीदारी समिति सामान्य परिषद की बैठक विधायक शैलेन्द्र  कुमार जैन  के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक के पश्चात छात्राओं की उपस्थिति के लिये RF ID  मशीन का उद्घाटन किया ।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे :  Sagar : बारिश से स्कूल में #फंसे 43 बच्चों और 06 शिक्षक : रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला ट्रेक्टरो के सहारे

_________

विधायक जैन द्वारा छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य करने पर अत्याधिक जोर दिया गया ताकि महाविद्यालय में आने वाली छात्राओं को शासकीय योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं की अनुपस्थिति एक गंभीर विषय है, अतः छात्राओं की उपस्थिति छात्रवृत्ति एवं परीक्षा के पूर्व अवश्य देखी जाये। 

बैठक में सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ आनंद तिवारी एवं डॉ. संजय खरे द्वारा नगर विधायक शैलेन्द्र जैन  सहित समस्त सदस्यों का स्वागत किया गया। इसके बाद पिछली बैठक के बिन्दु प्रस्तुत किये गये तत्पश्चात् आगामी कार्ययोजना पर विचार किया गया।  

ये निर्णय हुए

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के पुस्तकालय को अत्याधिक विकसित एवं आधुनिक बनाया जायेगा जिसमें महाविद्यालयीन समय के साथ-साथ सांयकाल में भी छात्रायें अपना अध्ययन जारी रख सकें। पुस्तकों हेतु 5 लाख रूपये स्वीकृत किये गये, शासकीय एजेंसी के माध्यम से पुरूष एवं महिला टॉयलेट बनाये जाने पर सहमति प्रदान की गयी। महाविद्यालय की 10 निर्धन मेधावी छात्राओं को SWAYAM पोर्टल के माध्यम से आर्थिक सहायता देना निश्चित किया गया। महाविद्यालय की हेरिटेज बिल्डिंग ओल्ड हॉल का जीर्णाेद्धार का प्रस्ताव पारित किया गया। प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी द्वारा सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब #मोबाइल चलाकर #टाइम पास कर सकते है तो ई #अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह


ये हुए शामिल

बैठक में जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉ. पद्मा आचार्य द्वारा अगले वर्ष का एजेण्डा तथा बजट प्रस्तुत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती मनीषा विनय मिश्रा,कलेक्टर प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर देवेन्द्र सिंह परिहार, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नवीन गिडियन, डॉ. एम.एम. चौकसे, डॉ. संजय खरे, , विधायक प्रतिनिधि एवं समिति सदस्य श्रीमती दीप्ति चंदेरिया, डॉ. अरविंद जैन, श्री प्रासुक जैन, श्रीमती रानी बजाज, श्रीमती अंशिता वर्मा, डॉ. संजीव कठल, डॉ. स्मिता दुबे, श्री राजीव लोचन शर्मा, श्री राकेश लड़िया, श्री नवल सिंह गौंड़ उपस्थित रहे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive