तबादला आदेश न मानने पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ सस्पेंड : सिवनी से सागर हुआ था SDO रविशंकर चौकसे का ट्रांसफर
तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई , 2025
भोपाल: ट्रांसफर होने के बाद कार्यभार ग्रहण नहीं करने वालो के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। राजस्व और पुलिस विभाग में कई अधिकारियों को नई पदस्थापना ग्रहण नहीं करने पर सस्पेंड कर दिया गया। आज लोकनिर्माण विभाग ने ऐसे ही एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया।
_________
यह भी देखे: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ऑफिस में शराब पार्टी : छात्रों ने बनाए वीडियो: जांच कमेटी बनी
________
मई में हुआ था ट्रांसफर
22 मई 2025 को सिवनी के केवलारि उपसंभाग लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सहायक यंत्री रविशंकर चौकसे का सागर मुख्य अभियंता परिक्षेत्र ट्रांसफर किया गया था। उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। आज 49 वें दिन 9 जुलाई, 2025 को एसडीओ रविशंकर चौकसे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
यह भी पढ़े : सागर : कलेक्टर ने रतौना डेयरी फॉर्म का किया निरीक्षण: गैरहाजिर अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस
एसडीओ रविशंकर चौकसे द्वारा स्थानांतरित स्थल पर चार्ज नहीं लिया गया। जिसे सरकार ने सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन माना गया। 49वें दिन 9 जुलाई, 2025 को एसडीओ रविशंकर चौकसे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब मोबाइल चलाकर टाइम पास कर सकते है तो ई अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह
एसडीएम रविशंकर चौकसे को निलंबन अवधि तक सागर लोक निर्माण विभाग कार्यालय के मुख्यालय में जाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश लोक निर्माण विभाग के उप सचिव नियाज अहमद खान द्वारा जारी किया है।
______
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें