बेबस नदी पर नहाने गए चार डूबे: रेस्क्यू जारी : पांच दोस्त गए थे नहाने : विधायक प्रदीप लारिया और निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार पहुंचे मौके पर
तीनबत्ती न्यूज : 08 अगस्त ,2025
सागर । रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले सागर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार शाम सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम रिछावर के पास बेबस नदी में नहाते समय चार युवक बह गए। पांच दोस्त एक साथ नहाने के लिए नदी में उतरे थे। इनमें से चार नदी के तेज बहाव में बह गए। मौके पर विधायक प्रदीप लारिया, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, एसडीएम रोहित वर्मा तहसीलदार संदीप तिवारी नायब तहसीलदार संगीता सिंह , थानाप्रभारी भरत सिंह आदि पहुंचे। मौके पर पुलिस, ग्रामीण और एसडीआरएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा।
__________
वीडियो देखने क्लिक करे : बेबस नदी पर नहाने गए चार दोस्त डूबे: रेस्क्यू जारी
________
एक साथ गहरे पानी में चले गए
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पांच दोस्त पिकनिक मनाने के लिए बेबस नदी के रिछावर घाट पर पहुंचे थे। नहाते समय सभी चार युवक अचानक गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते डूब गए। घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें डूबता देखा तो शोर मचाया, लेकिन तब तक वे पानी में समा चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही सानोधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
डूबने वाले तीन सागर और एक रिछावर का
नदी में डूबने वालों में तीन सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के है। एक रिछावर का है। पुलिस के मुताबिक निखिल अहिरवार पिता श्री महेंद्र अहिरवार रिछावर उम्र 22 साल, सुनीत मूलचंद लडिया खुशीपुरा मोती नगर उम्र 23 साल, सनी रमेश अहिरवार उम्र 22 साल खुशीपुरा मोती नगर और राज साहब अहिरवार खुशीपुरा मोती नगर उम्र 22 साल है। अभिषेक अहिरवार पिता सुनील अहिरवार खुशीपुरा सागर द्वारा सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि बेबस नदी के इस घाट पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं।
युवकों की सर्चिंग जारी : एएसपी लोकेश सिन्हा
एएसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 5 लड़के नदी किनारे घूमने गए थे। उनमें से 4 नदी में उतरे और वे डूब गए। एक अभिषेक नाम का लड़का सुरक्षित है। पुलिस और एसडीआरएफ टीम लगातार सर्चिग में जुटी है।
मौके पर पहुंचे नरयावली विधानसभा के बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही यहां आया। युवकों की तलाश की जा रही है। NDRF की टीम भी आई है।
______












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें