विजय पथ के पच्चीसवें संस्करण का लोकार्पण किया योगाचार्य विष्णु आर्य ने
तीनबत्ती न्यूज : 29 सितंबर, 2025
सागर: योग निकेतन संस्थान के संचालक स्वामी ध्यानेश्वर सरस्वती योगाचार्य विष्णु आर्य ने डा गौर विवि के पूर्व प्राध्यापक डा ललित मोहन द्वारा लिखित गीत संग्रह " विजय पथ" के पच्चीसवें संस्करण का लोकार्पण किया। देशभक्ति पर आधारित यह संग्रह काफी लोकप्रिय और प्रेरक है। योग निकेतन संस्थान सागर से डा ललित मोहन द्वारा लिखित विजय पथ के पच्चीसवें विशेषांक का लोकार्पण गरिमामय आयोजन में किया।
योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के सम्मान में डॉ.ललित मोहन द्वारा रचित ,निःशुल्क वितरित विजय पथ के वीर रस प्रधान गीत जन जन में देशभक्ति की भावना जगा रहे हैं। हम इनके समाज सेवी सराहनीय कार्यों को बचपन से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय,आकाशवाणी और अनेक क्षेत्रों में इन्होंने उल्लेखनीय कार्य किए हैं ।
सम्मान किया विजय पथ की टीम का
इस अवसर पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने योग निकेतन परिवार की ओर से विजय पथ के रेखाचित्र आर्टिस्ट डॉ.अर्चना द्विवेदी, प्रकाशन सहयोगी शिवकुमार भीमसरिया, मुद्रण सहयोगी रूपेश विश्वकर्मा समन्वयक मनोज दुबे और लेखक डॉ ललित मोहन को सम्मानित किया गया।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने की सराहना
उल्लेखनीय है कि डा ललित मोहन द्वारा लिखित विजय पथ के गीतों की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह सहित देश के अनेक विशिष्ट व्यक्तियों ने शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की हैं और इस किताब की देशभक्ति के प्रति समर्पण बताया है।








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें