Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर ने की जलप्रदाय विभाग की समीक्षा : पेयजल सप्लाई के समय की जानकारी नागरिकों को देने: एक सप्ताह के अंदर शहर के लीकेज सुधारने के दिए निर्देश

महापौर ने की जलप्रदाय विभाग की समीक्षा : पेयजल सप्लाई के समय की जानकारी नागरिकों को देने: एक सप्ताह के अंदर शहर के लीकेज सुधारने के  दिए निर्देश 

तीनबत्ती न्यूज: 06 नवंबर, 2025

सागर;  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने एम आई सी सदस्यों के साथ जलप्रदाय शाखा के अंतर्गत पेयजल सप्लायी की समीक्षा बैठक ली। बैठक में  महापौर ने कहा कि जलप्रदाय शाखा द्वारा पेयजल सप्लायी के लिये जो टाईम टेबिल बनाया गया है उसकी जानकारी सभी पार्षदों एवं नागरिकों का दी जाये। जिन वार्डो में पाईप लाईनों में लीकेज होनेे के कारण पेयजल सप्लायी के समय पानी का अपव्यय हो रहा है और पानी बहने के कारण गंदगी फैल रही है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर लीकेज सुधारने का कार्य पूर्ण करें। महापौर ने कहा कि पूर्व की बैठक में निर्देश दिये गये थे कि जिन स्थानों पर डबल पाईप लाईन से सप्लायी की जा रही है उन्हें तत्काल बंद किया जाय अभी कुछ पाईप लाइनें ऐसी है जहाॅ डबल पाईप लाईनों से सप्लायी की जा रही है ऐसी पाईप लाईनों को तत्काल बंद करने की कार्यवाही करें जिससे पानी का अपव्यय न हो। महापौर ने कहा कि बाघराज वार्ड स्थित लाल पहाडी के पास एवं देसाई रेसीडेंसी के पास बड़ा लीकेज होने से पानी का अपव्यय हो रहा है जिस कारण नागरिकगण परेशान हो रहे है अतः शीघ्र ही दोनों लीकेज को सुधारा जाय। इसी प्रकार इतवारी पानी की टंकी के पास नल कनेक्शनों में लीकेज होने के कारण पानी का अपव्यय हो रहा है इसकी तत्काल जांच करें और लीकेज वाले कनेक्शनों को तत्काल विच्छेद करने की कार्यवाही करें। 

टंकियों का ओवरफ्लो रोके

महापौर ने कहा कि मेरे पास शिकायत आ रही है कि पानी की टंकिया ओव्हर फ्लो होने के कारण बड़ी मात्रा में पानी का अपव्यय हो रहा है अतः जलप्रदाय शाखा के कर्मचारी टंकिया भरते समय यह ध्यान रखें कि टंकिया ओव्हर फ्लो न हो जिससे पानी का अपव्यय न हो सकें।

बैठक में टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उनके द्वारा जितने भी नल कनेक्शन किये गये है उनका डाटा 15 दिवस के अंदर दे दिया जायेगा जिसे ई-नगर पालिका पोर्टल पर दर्ज कर बिल वितरण किये जायेंगे। महापौर ने कहा कि यदि उपभोक्ताओं को पुराने एवं नये नल कनेक्शनों के अगर 2 बिल प्राप्त होते है तो उनकी सुविधा को देखते हुये बिल सुधार हेतु जनसुविधा केन्द्र नवीन भवन नगर निगम कार्यालय में व्यवस्था की जावे जिससे नागरिकों के बिलों का निराकरण किया जा सकें।  

बैठक एम.आई.सी.सदस्य श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री राजकुमार पटैल, पार्षद प्रतिनिधि श्री शैलेष जैन, श्री सोमेश जड़िया, प्र.कार्यपालन यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राहुल रैकवार, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, एम.पी.यू.डी.सी.के प्रबंधक श्री दिनेश बरेले, इंजी. आकाश अग्रवाल ,टाटा कंपनी से श्री प्रकाश मिश्रा, शेखर सिंह, श्री  मनोज चैबे, गौरव राजपूत, सहित अन्य निगम एवं टाटा कंपनी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive