Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी को मिली 20 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात: मंत्री गोविंद राजपूत ने किये लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सुरखी को मिली 20 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात:  मंत्री गोविंद राजपूत ने किये लोकार्पण एवं भूमिपूजन



तीनबत्ती न्यूज: 07 नवंबर, 2025
सागर। जब मैने सुरखी से राजनीति की शुरुआत की थी कब सुरखी में कोई विकास कार्य नजर नहीं आते थे यह मेरे 25 वर्ष के संघर्ष और मेहनत का नतीजा है की सुरखी अब विकासशील विधानसभा में गिनी जाने लगी है। यह बात मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी, महुआखेडा, उमरारी, चतुर्भटा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।

पिछड़ी थी विधानसभा अब शहरों जैसी व्यवस्थाएं

उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा पिछड़ी विधानसभाओं में आती थी यहां ना तो रोड था ना अस्पताल और स्कूल के लिए भी बच्चों को बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब सुरखी में हर सुविधा है शहरों जैसी व्यवस्थाएं सुरखी में है घर-घर नल-जल योजना के माध्यम से पानी पहुंच रहा है हर गांव में स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र है इतना ही नहीं गांव गांव पक्की सड़कों से गांव का विकास अपनी कहानी खुद ही बयां कर रहा है मेरा संकल्प था कि सुरखी के लिए समृद्ध संपन्न और विकसित सुरखी बनाऊंगा जो की अब आप सबको नजर भी आ रहा है। सुरखी में विकास कार्य आपके आर्षिवाद से निरंतर चलते रहेंगे। 

 मकरोनिया तथा गौरझामर से मिलेगी अब सुरखी को बिजली

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी में 30-40 किमी दूर मकरोनिया से बिजली सप्लाई होती थी जिसके कारण बिजली का कम बोल्टेज तथा बार-बार समस्या आती थी लेकिन अब आप लोगों की समस्या को दूर करने के लिए हमने सुरखी के लिए गौरझामर से भी बिजली की सप्लाई करवा दी है ताकि पर्याप्त बिजली सुरखी के लिए मिलती रहे। अब दोनों तरफ से बिजली सप्लाई सुरखी के लिए होगी ताकि किसान भी खुष तथा क्षेत्र में भी हमेशा जगमगाहट रहेगी। आज सुरखी उन विधानसभाओं में गिनी जाती है जहां सबसे कम समय में सबसे अधिक गति से विकास कार्य हुए है। मंत्री राजपूत ने कहा कि हमारे यशास्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया डां. मोहन यादव ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोडी है हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनायी जिससे सभी लोगों को लाभ पहुंच रहा है। सुरखी में इन योजनाओं से लोग लाभान्वित है फिर चाहे वो प्रधानमंत्री आवास हो या लाडली लक्ष्मी योजना हर घर में खुशहाली है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधी, भावांतर योजना में लाभ पहुंचाया है वहीं विघार्थियों और युवाओं के लिए कई स्कालरसिप और अन्य योजनाओं के माध्यम से आगे बढाने का कार्य किया है। मंत्री राजपूत ने सुरखी में छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरित कर उन्हें  अच्छे से पढाई करने के लिए कहा। सुरखी में दीनदयाल उपाध्याय बस स्टेण्ड का लोकार्पण, स्वास्थ्य विभाग के आवास भवनों का लोकार्पण, सुरखी वायपास मार्ग का लोकार्पण, सीसी रोड निर्माण सहित सुरखी नगर परिषद को जेसीबी मषीन प्रदाय करते हुए बीस करोड से अधिक के विकास कार्यों का मंत्री राजपूत ने भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। 
इस अवसर पर सुरखी मंडल अध्यक्ष बुंदेल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सीता ओंकार सिंह, वरिष्ठ भाजपा सरमन सिंह, नर्मदा सिंह, नेता अरूण गौतम, महराज सिंह, कृपाल सिंह, प्रहलाद यादव, बहादुर सिंह, मनीष पाण्डे, कमलेष पाण्डे, राजू ठाकुर, सहित नगर परिषद के पार्षद, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive