डा गौर विश्वविद्यालय: स्नातकोत्तर पाठ्यकमों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन 22 मई से शुरू
तीनबत्ती न्यूज : 22 मई ,2025
सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर (Postgraduate) शैक्षणिक पाठ्यकमों (सत्र 2025-26) में प्रवेश लेने हेतु समर्थ (Samarth) का पंजीयन पोर्टल दिनांक 22 मई 2025 को खुल गया है. पंजीयन की अन्तिम तिथि 05.06.2025 है. इच्छुक आवेदक जो NTA-CUET-PG द्वारा ली गयी प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर अंक प्राप्त कर चुके हैं केवल वे ही पंजीयन के पात्र हैं. ऐसे आवेदक निम्न दी गये लिंक द्वारा अपना पंजीयन समर्थ पोर्टल पर वेबसाईट https://dhsgsucuet.samarth.edu.in/pg/ पर कर सकते हैं.
प्रवेश पंजीयन पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dhsgsu.edu.in
पर लगे पीजी प्रवेश नियमावली 2025-26 का अवलोकन अवश्य कर लें. अपनी प्रवेश योग्यता, उम्र की सीमा एवं अन्य प्रकार की पात्रताओं की जांच उपरान्त ही सम्बन्धित विषय में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पोर्टल पर पंजीयन शुल्क रुपये 200/- है जो कि नॉन रिफंडेबल है.
जून में होगी प्रथम ऑफलाइन काउन्सलिंग
जून-2025 माह में प्रथम ऑफलाइन काउन्सलिंग विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जायगी जिसमें भौतिक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य होगा. काउन्सलिंग की तिथि वि.वि. की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायगी. किसी असुविधा अथवा जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की बेवसाईट www.dhsgsu.edu.in का निरंतर अवलोकन करें अथवा प्रवेश प्रकोष्ठ के दूरभाष संख्या 07582-297123 एवं इमेल admission@dhsgsu.edu.in द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें