SAGAR:पत्रकार की छवि धूमिल करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने पुलिस को ज्ञापन : कोर्ट नोटिस की सौंपी कापी
तीनबत्ती न्यूज : 05 जून, 2026
सागर : सागर के पत्रकारों ने आज मोतीनगर थाना पहुंचकर दैनिक भास्कर सागर के रिपोर्टर पत्रकार राजकुमार प्रजापति की छवि धूमिल करने के वालों खिलाफ ज्ञापन और कोर्ट नोटिस की कॉपी सौंपी कर कार्रवाई की मांग की है।
करीब 1 साल पुराने वीडियो को अभी का बताकर एआई तकनीक जरिए छेड़छाड़ कर फेसबुक सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल करने वाले सुनील दरयानी, उनके कर्मचारी रामकिशोर सोनी और इस वीडियो को खबर और अन्य माध्यम से आगे बढ़ाने वाले लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। राजकुमार प्रजापति के भतीजे कपिल प्रजापति के ईंट भट्टे की जमीन के मामले में पत्रकार की छवि धूमिल की गई है।
थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर वीडियो सितंबर 2024 का पाया गया है। इस मामले में वकील के जरिए रजिस्टर्ड डाक से कोर्ट नोटिस भेजा गया है। मोतीनगर थाना प्रभारी को पत्रकारों ने चर्चा के दौरान अवगत कराया की सुनील दरयानी द्वारा विभिन्न माध्यमों से पत्रकारों को एक तरफा खबर छापने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार प्रदीप दुबे, मधुर तिवारी, राजकुमार प्रजापति, संदीप तिवारी, नितिन भट्ट, पृथ्वी सुरेंद्र सिंह, मनीष तिवारी, विजय निरंकारी, मनुज नामदेव, दीपक विश्वकर्मा, रूपेश विश्वकर्मा, कपिल प्रजापति आदि शामिल है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें