Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गरीबों को निशुल्क रक्त दिलाने में मदद करेगा रक्त सेवा हेल्पलाइन : भूपेन्द्र सिंह ▪️विधायक कार्यालय में खुला हेल्पलाइन सेंटर

गरीबों को निशुल्क रक्त दिलाने में मदद करेगा रक्त सेवा हेल्पलाइन :  भूपेन्द्र सिंह

▪️विधायक कार्यालय में खुला हेल्पलाइन सेंटर


तीनबत्ती न्यूज : 02 जून ,2025

सागर। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बामोरा स्थित विधायक कार्यालय में रक्त सेवा हेल्पलाइन सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर जिले के बीपीएल कार्डधारक गरीब व्यक्तियों और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए यह हेल्पलाइन सेंटर हर संभव प्रयास करेगा।

_____________________

देखे : रक्तदान सेवा हेल्पलाइन शुरू की पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने


देखने क्लिक करे : रक्तदान सेवा हेल्पलाइन शुरू की पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

https://www.facebook.com/share/v/1ATXxynvcD/

___________________

रक्तदान से मिलता है व्यक्ति को दूसरा जीवनदान

विधायक कार्यालय में रक्त सेवा हेल्पलाइन सेंटर का शुभारंभ करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से विगत दस वर्षो से उनके जन्मदिन पर लगातार रक्तदान शिविर लगाये गए हैं। इस वर्ष चार दिवसीय शिविर में लगभग 1600 यूनिट रक्तदान हुआ है और पिछले दस सालों में लगभग 13 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान हुआ है। उन्होंने कहा कि जीवन में रक्तदान का क्या महत्व है, यह हम सभी जानते हैं। रक्तदान जीवनदान है। इससे बड़ा सेवा और पुण्य का कार्य हो नहीं सकता। रक्तदान से व्यक्ति को दूसरा जीवन मिलता है। इसलिए हमने बामोरा ग्राम स्थित अपने कार्यालय में आज रक्त सेवा हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया है। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर जिले में जरूरतमंद बीपीएल के लोगों को और जो सक्षम नहीं हैं, उन्हें रक्त की निःशुल्क व्यवस्था हो सके और ऐसे लोगों की रेडक्रास रसीद नहीं काटी जाए, ऐसी हमारी कोशिश होगी।

13 हजार रक्तदाताओं की सूची : 

 भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी सागर के ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड उपलब्ध है। इस हेल्पलाइन सेंटर पर ब्लड की मांग आने पर ब्लड बैंक से कहा जाएगा कि निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाये। ब्लड़ बैंक में अगर कोई ब्लड गु्रप उपलब्ध नहीं रहता तो हेल्प लाइन सेंटर में जो 13 हजार से अधिक यूनिट रक्तदाताओं की सूची हैं और जिन्हें रक्तदान करते तीन माह हो चुके है उनसे आग्रह करेंगे कि वे रक्तदान करें।


श्री सिंह ने कहा कि इस हेल्पलाइन सेंटर का मोबाइल नंबर 9228035418 है। जो चौबीस घंटे चालू रहेगा। इसके साथ ही एक लैंडलाइन नंबर 262688 पर सम्पर्क कर सकते हैं। हमारी कोशिश होगी कि हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से अच्छी से अच्छी व्यवस्था करा सकें।

कार्यक्रम में सागर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आर. एस. जयंत, ब्लड बैंक पैथोलॉजी एचओडी डॉ. आर.के. बिंदुआ, सागर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.एम.के. जैन, खुरई ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शेखर श्रीवास्तव उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया भूपेंद्र सिंह ने



 मालथौन में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का लोकार्पण करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि गरीब बस्तियों में लोगों को प्राथमिक उपचार मिल सके, इस उद्देश्य से प्रदेश में संजीवनी क्लीनिक बनाये जो रहे हैं। इससे छोटी-छोटी बीमारियों के समय लोगों को अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मालथौन में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए स्वास्थ्य केन्द्र का नया भवन बनाया गया, जहां डाक्टर्स को रहने के लिए क्वार्टर बनाये गए। अस्पताल आने जाने के लिए नगर पालिका की मदद से सड़क और पार्क बनाया गया। पेयजल की व्यवस्था की गई। मालथौन के स्वास्थ्य केन्द्र में अनेक मशीनें ऐसी हैं, जो जिले में कहीं नहीं है। यहां एम्बुलेंस की भी व्यवस्था है। श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के गरीबों को इलाज के लिए सागर भोपाल जाने की स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था निःशुल्क हो, ऐसे निर्देश दिये हैं।


श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ की कमी को पूरा करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित डाक्टर्स और एसडीएम से कहा कि वे स्वास्थ्य केन्द्र और संजीवनी क्लीनिक का लगातार निरीक्षण करें इसके साथ ही यहां के जनप्रतिनिधि भी अस्पताल जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखें। उन्होंने कहा कि बिना पैसा खर्च किए भी समाज के गरीब लोगों की सेवा की जा सकती है। इसलिए जरूरतमंद लोगों की सेवा करने की छोटी छोटी कोशिशें होनी चाहिए। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाना इसका एक उदाहरण हैं। इस साल 1600 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर मानवता का कार्य किया है।


श्री भूपेन्द्र सिह ने कहा कि एक समय सागर में कोई भी बड़ा अस्पताल नहीं था। चाहे गरीब व्यक्ति हो या फिर अमीर, सभी सागर के जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए जाते थे। जहां बहुत अच्छा इलाज होता था। उसकी वजह यह है  कि तब डॉक्टरों में सेवा  भाव का जुनून था। उन्होंने कहा कि सेवा भाव सिर्फ डाक्टर्स में नहीं बल्कि हम सभी में होना चाहिए। मालथौन के अस्पताल में उपचार की बेहतर व्यवस्थाएं हो, इसके लिए सेवा भाव के साथ अपना  सहयोग दें। लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और मरीजों से चर्चा की। कार्यक्रम में मालथौन एसडीएम, डॉक्टर्स, जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, नागरिकगण सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive