Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डा गौर विश्वविद्यालय: शिक्षाशास्त्र विभाग की शोध-पत्रिका ‘दीक्षा- ए जर्नल ऑफ एजुकेशन’ को मिला आईएसएसएन

डा गौर विश्वविद्यालय: शिक्षाशास्त्र विभाग की शोध-पत्रिका ‘दीक्षा- ए जर्नल ऑफ एजुकेशन’ को मिला आईएसएसएन

 


तीनबत्ती न्यूज: 06 जून 2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के शिक्षाशास्त्र विभाग की शोध-पत्रिका “दीक्षा – ए जर्नल ऑफ एजुकेशन” को औपचारिक मान्यता निस्पर, नई दिल्ली द्वारा हाल ही में आईएसएसएन क्रमांक 3049 - 3722 के साथ प्राप्त हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति एवं इस शोध पत्रिका की संरक्षिका प्रो. नीलिमा गुप्ता ने विभागाध्यक्ष एवं शोध-पत्रिका के मुख्य संपादक प्रो. अनिल कुमार जैन, संपादक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सर्राफ एवं सह-संपादक डॉ. अभिषेक कुमार प्रजापति एवं संपादक मंडल के वाह्य सदस्यों सहित सभी विभागीय शिक्षकों को बधाई दी है। निःशुल्क एवं ऑनलाइन प्रकाशित होने वाले इस पत्रिका का प्रथम अंक (जनवरी-जून, 2025) विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.dhsgsu.edu.in/index.php/en/current-issue 

पर देखा जा सकता है। शोध-पत्रिका “दीक्षा – ए जर्नल ऑफ एजुकेशन” के द्वितीय अंक (जुलाई-दिसम्बर, 2025) के प्रकाशन हेतु शोध-पत्रों को आमंत्रित किया गया है जिसके लिए अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 निर्धारित है। डबल-ब्लाइंड पीयर रिव्यू प्रक्रिया पर आधारित इस अर्द्धवार्षिक शोध पत्रिका का प्रकाशन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में वर्ष में दो बार जून और दिसम्बर माह में ऑनलाइन प्रकाशन किया जाना है। इच्छुक शोधार्थी एवं शिक्षक निर्धारित दिनांक 15 सितम्बर, 2025 तक अपने शोध-पत्र 

education@dhsgsu.edu.in

ई-मेल पर प्रेषित कर सकते हैं। यह शोध-पत्रिका शिक्षाशास्त्र ज्ञानानुशासन के क्षेत्र में शोध एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने हेतु एक महत्त्वपूर्ण मंच प्रदान करती है। इस शोध-पत्रिका में शिक्षा से सम्बन्धित प्राथमिक एवं द्वितीयक आँकड़ों पर आधारित शैक्षिक शोध, शिक्षण-अधिगम अनुभव, विश्लेषण आधारित अनुसंधानों, शैक्षिक चर्चाओं, शैक्षिक विचार सम्बन्धी टिप्पणियों एवं समसामयिक शैक्षिक मुद्दों पर आधारित शोध-लेख प्रकाशित किए जायेंगे। औपचारिक मान्यता प्राप्त होने के बाद यह शोध पत्रिका राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोधार्थियों, शिक्षकों एवं अकादमिक संस्थानों के लिए अधिक उपयोगी सिद्ध होगी। उक्त शोध-पत्रिका के आईएसएसएन हेतु शिक्षाशास्त्र विभाग वर्ष  2022 से निरंतर प्रयासरत रहा।


___________

देखने क्लिक करे : मोबाइल फोन को हैकिंग से बचाने के बताये मध्यप्रदेश पुलिस ने उपाय

_________

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive