विधायक निधि से बना यात्री प्रतीक्षालय को कॉलोनाइजर ने किया क्षतिग्रस्त : कार्यवाही करने विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र
तीनबत्ती न्यूज : 05 जून ,2025
सागर : सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ौरा के ग्राम मारा में एचपी डिपो के बाजू में मुख्य मार्ग पर स्थित विधायक निधि से निर्मित शासकीय संपत्ति यात्री प्रतीक्षालय को विगत दिनों पूर्णत: क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया को दी गयी। ज्ञात हुआ है कि उक्त यात्री प्रतीक्षालय को क्षतिग्रस्त करने का कार्य यात्री प्रतीक्षालय के पीछे नवनिर्मित कॉलोनी के प्रोपराइटर कॉलोनाइजर्स द्वारा किया गया है।
हौसले बुलंद कॉलोनाइजर के
विधायक लारिया ने कलेक्टर, जिला सागर को पत्र लिखा कि यात्री प्रतीक्षालय को क्षतिग्रस्त करने वाले कॉलोनाइजर के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि वे शासकीय संपत्ति को सरेआम नुकसान पहुंचा रहे है, उनके विरूद्ध शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत त्वरित कार्यवाही कराने निर्देशित किया।विधायक लारिया ने कहा कि जनपद पंचायत राहतगढ़ प्रकरण की प्राथमिकी दर्ज कराऐ, यदि वह रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते तो वे स्वयं इस प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें