Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वृक्ष देवताओं की तरह समाज का उपकार करते हैं, देश और सभ्यता का निर्माण करते है : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️खुरई में वृहद वृक्षारोपण हुआ, एनीमिया पीड़ित महिलाओं को रक्त चढ़ाने निशुल्क शिविर

वृक्ष देवताओं की तरह समाज का उपकार करते हैं, देश और सभ्यता का निर्माण करते है : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️खुरई में वृहद वृक्षारोपण हुआ, एनीमिया पीड़ित महिलाओं को रक्त चढ़ाने निशुल्क शिविर 


तीनबत्ती न्यूज: 05 जून ,2025

 खुरई। वृक्ष देवताओं की तरह समाज का उपकार करते हैं, देश और सभ्यता का निर्माण करते है। जो वृक्ष लगता है वह नित्य तीर्थमय में होता है नित्य दान देने वाला और नित्य यज्ञ करने वाला बन जाता है। वृक्ष जीवन का आधार व धरती का श्रृंगार हैं। यह बात पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, विधायक खुरई श्री भूपेंद्र सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर यहां आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कही। उन्होंने खुरई सिविल अस्पताल में जन्मदिन आयोजन के दौरान रक्तदान शिविर से अर्जित रक्त को एनीमिया पीड़ित 40 महिलाओं को दिए जाने हेतु आयोजित निशुल्क रक्ताधान शिविर का अवलोकन किया। 


पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भविष्य पुराण में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि सभी को पेड़ लगाना चाहिए। वृक्ष हमें कई पीढ़ियों तक प्राणवायु, फल,फूल, छाया और औषधि का दान देते हैं। वृक्ष वर्षा लाते हैं और बाढ़ों को रोकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के 23 सबसे प्रदूषित शहरों में अनेक शहर भारत के भी हैं। ऐसा इसलिए है कि हम जंगल तो काट रहे हैं लेकिन पेड़ नहीं लगा रहे। उन्होंने इंदौर में पितृछाया उपवन का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां कई एकड़ भूमि में बने पितृ छाया उपवन में आम नागरिक अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्ष लगाते हैं। वे उन वृक्षों से भेंट करने जाते हैं उनकी देखभाल करते हैं और मानते हैं कि वृक्ष रूप में हमारे पूर्वज हमारे साथ हैं और उनकी छत्रछाया, आशीर्वाद सदैव परिवार पर बना रहता है। उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा और अच्छी नौकरी प्राप्त करें लेकिन इसके साथ यह भी सोचना चाहिए कि हमारे बच्चे कैसी हवा में सांस लेंगे, वे पक्षियों की मधुर आवाज सुन पाएंगे या नहीं, वे हरे भरे जंगलों की खूबसूरती का अनुभव कर पाएंगे या नहीं। अच्छे पर्यावरण के बिना जीवन नहीं चल सकेगा। अपने बच्चों को यह देना भी हमारा ही धर्म है। बच्चों को बताना है कि जीवन में प्लास्टिक से दूरी बनाए रखें। उन्हें बताना है कि वृक्ष काटना मनुष्यों की हत्या कर देने जितना ही बड़ा नैतिक अपराध है।




एक लाख वृक्ष लगाएंगे

उन्होंने बताया कि पूरे जुलाई माह तक हम सभी मिलकर खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक लाख वृक्ष लगाएंगे। इस दिशा में हमारे प्रयास कितने सफल रहे हैं यह हनौता पर्यटन स्थल पर देखा जा सकता है जहां हमारे वृक्षारोपण कार्यक्रम से लगाए गए हजारों पौधे बड़े वृक्ष बन रहे हैं। खुरई सिविल अस्पताल परिसर में बीते वर्षों के वृक्षारोपण से छाया, शुद्ध पर्यावरण और सुंदरता को देखा जा सकता है। खुरई नगर में हमने बीस पार्क बनाए हैं कई जल संरचनाएं बनाई हैं, शहर के सभी मार्गों , सार्वजनिक स्थलों पर किए गए वृक्षारोपण से खुरई का वातावरण ताजा, शुद्ध और प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है। खुरई में हमारा फोकस स्वच्छता, पर्यावरण और जल संरक्षण पर ही रहा है।

रक्तदान का बताया महत्व

रक्तदान का महत्व बताते हुए पूर्व गृहमंत्री, ख सिंह ने कहा कि दान श्रेष्ठ है और रक्तदान सर्वश्रेष्ठ है। इससे हम प्रत्यक्ष रूप से किसी को जीवन देते हैं। जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविरों से अर्जित रक्त आज क्षेत्र की ऐसी महिलाओं को चढ़ाया जा रहा है जो खून की कमी से एनीमिया पीड़ित हैं। उनके जीवन को हमेशा खतरा बना रहता है जिससे हमारे रक्तदाता उनकी रक्षा कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है इससे रक्त के विकार और कई बीमारियां दूर होती हैं।


उन्होंने कहा कि धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि कभी भी दुष्टों की संगत न करें वे सांपों से भी बुरे हैं। सांप जीवन में एक बार काटता है लेकिन संगत में रह कर दुष्ट जीवन पर्यंत काटता रहता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कार अच्छे देना चाहिए। गर्भावस्था में ही शिशु के संस्कार आरंभ हो जाते हैं। अभिमन्यु ने अपनी माता के गर्भ में ही चक्रव्यूह तोड़ना सीख लिया था। इससे पता चलता है कि गर्भावस्था में माता पिता को धार्मिक गतिविधियों और धार्मिक साहित्य के  अध्ययन से बच्चों के संस्कारों का आरंभ कर सकते हैं।



एनीमिया पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क रक्त चढ़ाने हेतु आयोजित शिविर में वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, जनपद सीईओ मीना कश्यप, सीएमओ राजेश मेहतेले, शासकीय अस्पताल में नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि आकाश परिहार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र लोधी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, उपयंत्री सरजू सांगले, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, पार्षद अजीत सिंह आजमानी, देशराज यादव,बलराम यादव, सुनील गढ़ौला, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष माधव सिंह सिलौधा, राजू चंदेल, विनोद राजहंस, जयराम अहिरवार, प्रवीण जैन, नीतिराज सिंह ठाकुर, रवीन्द्र राजपूत ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, राजपाल राजपूत, संजय समैया, रामशास्त्री, विकास पांडे, महेन्द्र गोस्वामी, राजाराम तिवारी, वीरेंद्र बाबू, शरद चंदेल, महेश बाबा, अवधेश मिश्रा, श्रीकांत कौशिक, ठेकेदार निर्मल अहिरवार, शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, बीएमओ डा रामजी ठाकुर,पूर्व बीएमओ डॉ. शेखर श्रीवास्तव, डॉ. नीतेश दुबे, सिस्टर मीना,दीपिका जानसन, विद्या शर्मा,रजनी, साक्षी,सीमा,प्रतिमा,मीरा,श्वेता, डाक्टर पुष्पेन्द्र पटैल, डा बरखा केसरवानी, डा सीपी लहरिया, धर्मेन्द्र निर्तला, विक्रम अहिरवार, इन्द्रकुमार राय, मनोज राय पिंकी सिंघई सोनू चंदेल जगदीश अहिरवार,इन्द्राज ठाकुर, छोटू रोकड़या, रामशास्त्री जी सहित सभी शासकीय अस्पताल में कार्यरत स्टाफ उपस्थित रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive